औरैया07अगस्त*मूसलाधार बारिश से गाँव की गलियाँ हुई नदियों में तब्दील
जनपद औरैया के सहार ब्लॉक अंतर्गत थुलपिया उर्फ धुपकरी पंचायत के धुपकरी गाँव मे नालियों की सफाई नही होने के कारण पानी की निकासी नही है, पानी का निकास न होने से पानी गलियों में भर गया जिससे गलियों ने नदी जैसा रु धारण किया हुआ है गाँव की गलियों में बहती हुई गाँव की गंदगी बुरी बीमारियों को दे सकती दावत। गांव में हबीब अली यहाँ से बलबीर दोहरे के दरबाजे तके अगर सीसी सड़क होती तो गलियों की आज ये स्थिति न होती ,बड़े बड़े बादे करने बाले राजनेता तो हुए गायब। ग्राम वासियों व राहगीरों को कीचड़ युक्त पानी भरी गलियों से निकलने में करना पड़ रहा मुसीबतों का सामना।
सबका साथ सबका विकास कहने बाले शासन व प्रशासन की खुली पोल, सारे बादे हुए फेल।
मो0 नसीम अली की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें