औरैया06सितम्बर*डीएम एसपी ने की बुढ़वा मंगल पर पूजा अर्चना जिले के शांति और सौहार्द की मांगी दुआ
प्राचीन हनुमान मंदिर दिव्यापुर में पूजा अर्चना करते डीएम एसपी व सीडीओ
दिबियापुर औरैया ।मंगलवार को बुढ़वा मंगल के उपलक्ष्य में प्राचीन हनुमान मंदिर सेहुद में जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित मुख्य विकास अधिकारी ने पूजा अर्चना की और लोगों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में रहने तथा भगवान हनुमान से शांति और सौहार्द की प्रार्थना की वहीं उन्होंने प्राचीन हनुमान मंदिर पर आने वाले भक्तों से अपील भी की कि वह लोग क्रमबद्ध तरीके से आकर हनुमान जी के दर्शन करें और प्रसाद ग्रहण कर अपने परिवार को लेकर अपने घर पर जाएं उन्होंने यह भी कहा कि अनाधिकृत एवं आपत्तिजनक लोगों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की निरंतर नजर है और उनके हर छोटे बड़े घटनाओं पर निगाह रखी जा रही है।
बताते चलें कि बुढ़वा मंगल पर प्राचीन हनुमान मंदिर सेहुद औरैया रोड पर भव्य मेले का आयोजन होता है और लाखों की संख्या में भक्त आकर अपनी मनोकामना की प्रार्थना करते हैं यहां भगवान राम दरबार, शिव दरबार ,कृष्ण दरबार ,संतोषी माता ,काली माता, सरस्वती माता, एवं शनि देव का मंदिर स्थापित है वही इस प्राचीन मंदिर की मान्यता है कि जो हनुमान जी से अपनी प्रार्थना करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है यहां कई अधिकारियों के बिगड़े काम भी बने हैं तो कई परिवारों को हनुमान जी ने मिलवाया भी है इस मंदिर की व्यवस्था राम प्रिय दास जी महाराज देखते हैं वहीं क्षेत्रीय जनता एवं समाजसेवियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए मंदिर की व्यवस्था एवं भक्तों के आने जाने की पूर्व रूपरेखा खींचकर लोगों को सहूलियत देने का कार्य किया है इस मंदिर के सहयोग एवं बुढ़वा मंगल पर होने वाले भक्तों के आवागमन के लिए व्यवस्थापक धीरज शुक्ला एडवोकेट ,समाजसेवी राघव मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार मनोज दुबे, अंकित गुप्ता, अयोध्या से पधारे निखिल कुमार गुप्ता, एडवोकेट पत्रकार कमलेश गुप्ता, ओमकार यादव, राकेश यादव, राहुल दीक्षित, मोनू कुशवाहा ,राजेंद्र प्रजापति, संतोष दिक्षित, एवं अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता व्यवस्था में अपनी भागीदारी निभा रहे थे वहीं जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक चारू निगम सहित मुख्य विकास अधिकारी एके सिंह ने प्रसाद ग्रहण कर लोगों की मनोकामना पूर्ण होने के लिए भगवान हनुमान जी से प्रार्थना की।
More Stories
नई दिल्ली15अक्टूबर25*सुप्रीम कोर्ट ने दीपावली पर दिल्ली एनसीआर में ग्रीन क्रैकर के इस्तेमाल की इजाजत दी
लखनऊ15अक्टूबर25*बिहार विधानसभा चुनाव में आगजर्वर बने UP के IAS अफ़सर*
गोवा15अक्टूबर25*गोवा के कृषि मंत्री रवि नाइक का निधन !!