औरैया06सितम्बर*कोई भी छात्र अगर दवा लिए हो कोई पेनकिलर लिए हो वह दौड़ न लगाए,उसकी दौड़ दो दिन बाद लगवाई जाएगी-भर्ती अधिकारी
CISF की कान्सटेबल की भर्ती प्रक्रिया चल रही थी इस दौरान उत्तर प्रदेश से कई जिलों से छात्र इस भर्ती को देखने के लिए आ रहे है ,
इसी दौरान CISF की भर्ती में दौड़ के दौरान पिछले कई दिनों से कई छात्र बीमार पड़ गए ,
यहां तक कि एक लड़के की दौड़ के दौरान मौत भी हो गई ,
इसी को देखते हुए CISF के उच्चाधिकारियों ने आज छात्रों की फिजिकल दौड़ से पहले चेकिंग की और साथ ही उन छात्रों के पास इंजेक्शन और दवाईया मिली ,
इसके बाद भर्ती में दौड़ लगाने आए लड़को को अधिकारियों ने निर्देश दिए कि कोई भी छात्र अगर दवा लिए हो कोई पेनकिलर लिए हो वह दौड़ न लगाए,
उसकी दौड़ दो दिन बाद लगवाई जाएगी,
क्योंकि पिछले कई दिनों से दौड़ लगा रहे छात्र बीमार हुए है और एक कि मौत हो चुकी है और कई छात्रों के इलाज भी चल रहे है।
रिपोर्ट,,,, शिवम पाल
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*