औरैया06मार्च*माधव हैप्पी ओल्ड एज होम में होली महोत्सव का आयोजन किया।
औरैया से जूली इण्डियन की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
माधव हैप्पी ओल्ड एज होम आनेपुर औरैया में आज दिनांक 06 मार्च 2023 को जागृति महिला मंडल एनटीपीसी दिबियापुर की तरफ से सम्मानित वृद्ध जनों के साथ गुलाल व पुष्प वर्षा के साथ में भव्य होली महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें जागृति महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सरोज अलावत ने कहा कि हम हमेशा यहां आकर के एक ऐसा एहसास होता है जैसा कि मंदिर में जाने से होता है हम इतने मां बाप की सेवा करके अपने को धन्य मानते हैं तथा आश्वासन देते हैं कि भविष्य में भी इनके साथ आकर मिलकर आनंद लेते रहेंगे तथा कार्यक्रम से पहले एनटीपीसी दिबियापुर के माध्यम से एक समस्त वृद्ध जनों के लिए नेत्र शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने समस्त वृद्धजनों को चश्मे दवाइयां तथा जो वृद्ध ऐसे थे जिनकी आंख का ऑपरेशन होना है उनको भी चिन्हित किया गया तथा उन्होंने जागृति महिला मंडल के मंच से वस्त्र वितरण के साथ गुजिया का भी वितरण किया और समस्त वृद्धजनों को अपने साथ में अपने हाथों से गुजिया खिलाने का आनंद लिया साथ में संस्था सचिव राजवर्धन शुक्ला एवं उनकी धर्मपत्नी अनुराधा शुक्ला ने जागृति महिला मंडल के अध्यक्ष एवं आए हुए टीम के लोगों का स्वागत एवं अभिनंदन कर उनसे हमेशा आने के लिए कहा कि समय-समय पर आप लोग यहां आकर के वृद्धों को खुशी दे देते हैं वह यह खुशी भगवान के मंदिर में मिलती है वही खुशी इनकी सेवा करके हम सबको मिलती है कार्यक्रम में वृद्ध आश्रम प्रबंधक नरेंद्र पाल, हिमांशु मिश्रा, सुशील कुमार, सत्यम, दीपेश,विमलेश, अनिल सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।

More Stories
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मौसम विज्ञान का पूर्वानुमान
अयोध्या28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ बहुत महत्वपूर्ण खबरें