औरैया06मई*नगर पंचायत में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन*
*निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 160 मरीजों को दिया गया चिकित्स्कीय परामर्श*
*दिबियापुर,औरैया।* नगर पंचायत में शुक्रवार को आयोजित निशुल्क चिकत्सा शिवेर में 160 रोगियों की निशुल्क जांच एवं परामर्श दिया गया। नगर पंचायत के सहयोग से आयोजित शिविर का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद पोरवाल एवं अधिशाषी अधिकारी मोनिका उमराव ने की। चेयरमैन अरविंद पोरवाल ने कहा कि आगे भी विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविर में रीजेंसी हॉस्पिटल कानपूर के वरिष्ठ यूरो सर्जन (मूत्र रोग विशेषज्ञ) डा.अभिजित कुमार ने बताया कि पेशाब के रास्ते संक्रमण (यूटीआई)को लोग छिपाते हैं। यदि समय पर जांच कराके इलाज लिया जाए तो तीन दिन की दवा लेकर स्वस्थ हुआ जा सकता है। वहीँ छाती एवं स्वांस रोग विशेषज्ञ डा.अपूर्व कृष्ण ने एक मशीन के जरिये मरीजों के फेफड़ों की की जाँच की। उन्होंने धूम्रपान को साँस की जड़ बताया। इस दौरान नगर पंचायत नगर पंचायत की अधिशाषी अधियकृ मोनिका उमराव , वरिष्ठ लिपिक नरेंद्र सिंह , प्रवेश कुमार , दीपक कुमार अजय पैराडाइज सहित भरी संख्या में लोग मौजूद रहे।

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें