औरैया06फरवरी24*अर्धसैनिक बलों के ठहरने की व्यवस्था के संबन्ध में निरीक्षण थाना क्षेत्र दिबियापुर-*
पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारु निगम के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 मे अर्धसैनिक बल/पुलिस बल/होमगार्डस के ठहरने की व्यवस्था के संबन्ध में थाना दिबियापुर क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूलों का भौतिक निरीक्षण किया, कमियों को पूर्ण करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक दिबियापुर व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व स्कूलो के प्रबन्धक गण/स्टाफ गण उपस्थित रहे है ।

More Stories
दिल्ली 21 जनवरी 26 * नितिन नबीन की अध्यक्षता में पहली बैठक। ..
सम्बल 21 जनवरी 26 * (CJM) के रूप में आदित्य सिंह की नियुक्ति की गई। ….
राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय 21 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खेल अपडेट। …