June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया06नवम्बर*शहीद जवान को श्रद्दांजलि देने हजारों लोग पहुंचे-सड़को पर भी उमड़ी भीड़*,

औरैया06नवम्बर*शहीद जवान को श्रद्दांजलि देने हजारों लोग पहुंचे-सड़को पर भी उमड़ी भीड़*,

औरैया06नवम्बर*शहीद जवान को श्रद्दांजलि देने हजारों लोग पहुंचे-सड़को पर भी उमड़ी भीड़*,

*राजस्थान में सड़क हादसे में शहीद हुए जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा भर्रापुर गांव*

*फफूँद,औरैया।* राजस्थान के बाड़मेर में शुक्रवार की रात एक सड़क हादसे में शहीद हुए बीएसएफ जवान का पार्थिव शरीर गांव भर्रापुर पहुंचने पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिये हजारो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जय जवान जय किसान, धीरज कुमार अमर रहें, भारत माता की जय के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। इटावा लोकसभा सांसद, राज्यसभा सदस्य, विधायक, डीएम, एसपी, सीओ व अन्य अधिकारियों ने गांव पहुंचकर शहीद जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
फफूँद क्षेत्र के गांव भर्रापुर निवासी महेश चंद्र कठेरिया के पुत्र धीरज कुमार बीएसएफ 83 यूनिट में कांसटेबिल के पद पर थे। इस समय उनकी तैनाती राजस्थान के बाड़मेर में भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर थी। शुक्रवार की रात अन्य जवानों के साथ मुख्यालय बाड़मेर जाते समय बीएसएफ वाहन में एक ट्राले ने टक्कर मार दी थी, जिसमे वह शहीद हो गये। रविवार सुबह विशेष विमान से उनका पार्थिव शरीर अमौसी एयरपोर्ट आया जहां से यूनिट के जवान पार्थिव शरीर लेकर गांव भर्रापुर पहुंचे।जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए फफूँद से भर्रापुर तक सड़क के दोनो ओर कस्बे और ग्रामीण इलाके के लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।गांव पहुंचने के बाद साथ में आईबीएसएफ जवानों की टुकड़ी ने उन्हें सलामी दी। इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया, राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य, सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, भाजपा जिला ध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, अंकित रंजन त्रिपाठी, लला त्रिपाठी, डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, एसपी चारू निगम, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल, सीओ सुरेंद्र नाथ यादव व अन्य अधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहीद जवान की मां आशा देवी, पत्नी निशा का रो-रोकर बुरा हाल था। पत्नी शहीद पति का फोटो अपने सीने से लगाए थी और बिलख-बिलख कर रो रही थी। बीएसएफ जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए समाजवादी पार्टी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जितेंद्र दोहरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश भदौरिया, यादव सेना के जिलाध्यक्ष अनुज यादव, जिला मीडिया प्रभारी अमित यादव, जयवीर दोहरे व अमित कठेरिया सहित अन्य दलों के भी नेता गण शामिल हुए।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.