January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया06नवम्बर*जिले में परंपरागत तरीके से मनाया गया

औरैया06नवम्बर*जिले में परंपरागत तरीके से मनाया गया

औरैया06नवम्बर*जिले में परंपरागत तरीके से मनाया गया भैया दूज का त्यौहार*

*बिधूना,औरैया।* गुरुवार को जनपद में औरैया समेत ग्रामीणांचलों में जहाँ दीपोत्सव का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया , वहीं शनिवार को बहिनों ने अपने भाइयों के माथे पर हल्दी चावल का तिलक कर. मिष्ठान खिलाकर उनकी लम्बी उम्र की कामना की। इस अवसर पर लोगों ने जमकर पटाखे भी छुडाये जबकि एक दूसरे का मुँह मीठा कराकर दीपावली की शुभकामनाएं दी | इस बार दीपावली का पर्व कोतवाली परिसर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस के लोगों ने परिसर को दीपकों की रोशनी से नहला दिया वही प्रकाश पुंज की छटा से कोतवाली का नजारा देखते बन रहा था। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह , प्रभारी निरीक्षक शशीभूषण मिश्रा ने गरीबों के घरों पर जाकर उन्हें मिष्ठान पटाखे आदि भेंट किये। पुलिस के जवानों ने इस बार अधिकारियों के साथ सादा वर्दी में कोतवाली परिसर में दीपावली का त्यौहार मनाया। इस अवसर पर निरीक्षक राजेश चौहान, वरिष्ठ उप निरीक्षक अमर सिंह, उप निरीक्षक देशराज सिंह यादव, उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार एवं महिला उप निरीक्षक सुनीता यादव के अलावा सन्तोष कुमार, नृपेन्द्र कुमार, प्रेम कुमार, जय किशन, प्रवीण कुमार, निर्मल शुक्ला, विश्वनाथ के अलावा कैलाश राजपूत, विजयराज गुप्ता, मनीष कुमार, राजवीर, अजय कुमार सहित महिला आरक्षी अंजली, अंजना, सरिता आदि ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी। दीपावली के त्यौहार पर मिष्ठान फलों आदि के अलावा खील खिलौनों आदि की दुकानों पर भारी भीड रही जबकि भैया दूज के अवसर पर वाहनों में भीड नजर आयी। इस अवसर पर नगर पंचायत द्वारा जहाँ नगर में विशेष अभियान चलाकर सफाई करायी गयी वहीं पुलिस प्रशासन भी जगह जगर मुस्तैद रहा। राज्य सभा सदस्य गीता पूर्व विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता एल एस ,भाजपा विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य , भाजपा नेत्री मंजू सिंह सेंगर , सपा की राष्ट्रीय सचिव रचना सिंह , सपा पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रदीप कश्यप ,चेयरमैन अमित बाथम ,पूर्व चेयरमैन आदर्श मिश्रा ,समाजसेवा समिति के अध्यक्ष पूर्व प्रधानाचार्य रमेशचन्द्र अग्निहोत्री ,सचिव अजय अग्निहोत्री ,सपा के विधानसभा प्रभारी एडवोकेट सुशील वर्मा आदि ने लोगों से भेंट कर दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी। इसके अलावा जिले की कस्बा दिबियापुर , सहायल , कंचौसी , सहार, बेला , याकूबपुर , एरवाकटरा , कुदरकोट , रूरूगंज , नेविल गंज , अछल्दा , फफूंद , अटसू, अजीतमल , बाबरपुर , मुरादगंज , अयाना के अलावा ग्रामीणांचलों में भी भैया दूज का त्यौहार परंपरागत तरीके से मनाई जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं।

Taza Khabar