May 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया06दिसम्बर23*आज प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल दिबियापुर के पदाधिकारी के द्वारा एक ज्ञापन नगर पंचायत दिबियापुर के ईओ व अध्यक्ष को दिया गया।

औरैया06दिसम्बर23*आज प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल दिबियापुर के पदाधिकारी के द्वारा एक ज्ञापन नगर पंचायत दिबियापुर के ईओ व अध्यक्ष को दिया गया।

औरैया06दिसम्बर23*आज प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल दिबियापुर के पदाधिकारी के द्वारा एक ज्ञापन नगर पंचायत दिबियापुर के ईओ व अध्यक्ष को दिया गया।

आज प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल दिबियापुर के पदाधिकारी के द्वारा एक ज्ञापन नगर पंचायत दिबियापुर के अधिशासी अधिकारी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष को प्रेषित किया गया। जैसा कि सात दिसंबर दिन गुरुवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। हम सभी व्यापारियों का निवेदन है कि नगर के व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए बिना व्यापारियों का शोषण किए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाए। हमारा संगठन प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल निम्नांकित बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने की मांग करता है –

01- अतिक्रमण के नाम सड़क किनारे ठेली खोमचा लगाकर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करने वाले गरीबों की रोजी रोटी न छीनी जाए।जब तक कि शासन के निर्देशानुसार ठेली खोमचे वालों के लिए नगर पंचायत दिबियापुर द्वारा कोई स्थाई वैंडिंग जोन न बना लिया जाए। ठेली खोमचे वालों को स्थाई वेंडिंग जोन में स्थान देकर उनका रोजगार स्थापित होने तक का समय दिया जाए।

02 – अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर व्यापारियों द्वारा दुकानों के आगे धूप आदि आने से रोकने के लिए लगाई गई टीन शेड तब तक न हटाई जाए, जब तक कि यह जरूरी न हो। यदि व्यापारी की टीन शेड से सड़क यातायात पर कोई फर्क न पड़ रहा हो तो टीन शेड न हटवाई जाए।अधिकतर दुकानों में तीन शेड बिना खंभे आदि गाड़े लगाई गई हैं। ऐसे में दुकानों के आगे टीन शेड से यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।

03- प्रदेश सरकार की मंशा है कि नगर में अलग से टैंपो/आटो स्टैंड संचालित हो। दिबियापुर में जाम की समस्या की प्रमुख वजह सड़क पर जगह जगह खड़े होने वाले टैंपो और आटो के लिए अभी तक कोई स्थाई स्टैंड नहीं बन पाया है।अतिक्रमण हटवाने से पहले स्थाई टैंपो स्टैंड बनवाकर टैंपो और आटो को वहां खड़ा कराया जाए।ताकि जाम की समस्या से स्थाई निजात मिल सके।

04- थाना दिबियापुर और रेलवे स्टेशन फफूंद के बीच पीडब्ल्यूडी बाउंड्री के बाहर लगी ठेली खोमचों को न हटाया जाए। यहां पर थाने के पास बने नगर पंचायत के शौचालय और दिबियापुर जामा मस्जिद वाली गली के सामने स्थित दुर्गा मंदिर को सीमा मानते हुए अतिक्रमण हटाया जाए।यदि पीडब्ल्यूडी के बाहर लगी अस्थाई दुकानों को अतिक्रमण मानते हुए हटाया जाए तो थाने के पास बने नगर पंचायत के दोनों शौचालयों को भी अतिक्रमण मानते हुए हटवाया जाए।

05 सात दिसंबर को चलने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान में किसी भी छोटे बड़े व्यापारी का शोषण न किया।

हम सभी व्यापारी आशा करते हैं कि हमारे संगठन की मांगों को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा।अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान व्यापारी हित में कार्य करने के लिए हम सभी व्यापारीगण और हमारा संगठन, नगर पंचायत दिबियापुर और जिला प्रशासन का शुक्रगुजार रहेगा।
नगर में होने वाले अतिक्रमण से संबंधित कुछ प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने व्यापार मंडल के पदाधिकारी को आश्वासन दिया की अकारण किसी भी व्यापारी को परेशान नहीं किया जाएगा एवं परेशानियां से बचने हेतु सापेक्ष व्यवस्था को सुद्धरण करते हुए रेहड़ी एवं पटरी पर काम करने वाले लोगों के लिए बेंडिंग जोन घोषित किया जाएगा एवं शीघ्र ही अव्यवस्थित यातायात को नियंत्रित करने के लिए टेंपो टैक्सी स्टैंड का स्थान चिन्हित कर व्यवस्थित किया जाएगा साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि किसी भी व्यापारी को अनावश्यक रूप से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है नहर पुल पर लगे हुए हाइट गेज को अतिशीघ्र ही दोनों तरफ से आने जाने वाले वाहनों के लिए चौड़ा किया जाएगा एवं अतिशीघ्र नहर पुल पर डिवाइडर की व्यवस्था की जाएगी ताकि जाम की समस्या से निजात पाया जा सके और व्यापारियों की सुविधा हेतु जो भी कार्य किया जा सकता हैं वह अति शीघ्र करवाने के लिए तैयार हैं। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष सोनी महामंत्री नवीन गणेश पोरवाल कोषाध्यक्ष अमित पोरवाल उपाध्यक्ष अख्तर रयान मंत्री छोटे पोरवाल बृजेश यादव एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.