औरैया06जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…..
*मछली पकड़ने गये शिकारी युवक का यमुना में उतारात मिला शव*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अयाना औरैया।* थाना क्षेत्र के खेराडांडा स्थित यमुना नदी में शुक्रवार सुबह एक शिकारी का शव पानी में उताराता मिला। वह बुधवार शाम को घर से यमुना नदी में मछली पकड़ने के लिए निकला था। लापता होने पर परिजन उसकी तलाश में जुटे थे।
जालौन जिले के कुठौंद थाना के गांव सिलउआ जागीर निवासी मनोज निषाद 37 यमुना नदी से मछली पकड़कर परिवार का भरण पोषण करता था। शुक्रवार सुबह खेराडांडा निवासी मामा राजकुमार ने उसका शव नदी में उताराता देखा। राजकुमार ने बताया कि मनोज बुधवार शाम को अपने बेटे लवकुश के साथ जालौन जिला की सीमा में मछली पकड़ने आया था। बुधवार शाम को मछली आढ़त पर बेचने के बाद उसने बेटे घर भेज दिया था। इसके बाद वह दोबारा नदी में जाल ड़ालने गया था। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजन ने उसकी तलाश शुरू की तो नदी किनारे उसका मोबाइल, जूते व डोंगी पड़ी मिली। इसपर परिजन ने उसकी तलाश शुरू की। शुक्रवार सुबह उसका शव पानी में उतराता मिला। अनहोनी पर पत्नी हीरावती, बेटा लवकुश, अंकुश, बेटी रक्षा, रेखा , पिता रामकिशुन रोने लगे। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
[6/6, 6:01 AM] +91 96283 30454: *मिशन समाधान के अंतर्गत प्रेम नगर राऊपुर में नगर पंचायत ने नाले के निर्माण के लिए जगह की चिन्हित*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अटसू,औरैया।* बुधवार को जनपद औरैया के नगर पंचायत अटसू में आज मिशन समाधान के अंतर्गत आई शिकायत के आधार पर प्रेम नगर गाटा संख्या 246, और 247 में राजस्व विभाग द्वारा नाप जोक होने के बाद नाले के निर्माण के लिए जगह चिन्हित कर ली है। बताते चलें सौरभ सभासद ने मिशन समाधान में लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए जल भराव की समस्या को रखा था। और नाले के निर्माण की बात रखी थी। जिस पर राजस्व विभाग ने गाटा संख्या 246 और 247 में नाप जोक की।विकास कुमार अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत अटसू ने तुरन्त 2 जेसीबी मशीन मंगवाकर नाला निर्माण के लिए जगह की खुदाई कार्य शुरू करवा दी। इस अवसर पर प्रदीप कुमार आर आई, धर्वेद्र शुक्ला, सत्यम पोरवाल, लेखपाल विकास कुमार अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी, आलोक कुमार लिपिक, सौरभ सभासद, रामेंद्र सिंह उप निरीक्षक चौकी अटसू और पुलिस फोर्स मौजूद रही। मौके पर शांति व्यवस्था कायम रही।
[6/6, 6:01 AM] +91 96283 30454: *श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ व रामलीला के शुभारंभ से पूर्व धूम -धाम से निकाली गयी कलश यात्रा*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अजीतमल,औरैया।* तहसील क्षेत्र के कस्बा अटसू (कुल्हुरूआ) में बुधवार से शुरू हो रही श्रीमद् भागवत कथा व रामलीला की कलश यात्रा गाजे – बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई। कलश यात्रा में परीक्षित राम बेटी पत्नी स्वर्गीय राम प्रकाश भागवत कथा की पोथी लेकर सबसे आगे चल रही थी। जबकि गांव भर की कन्याओं और महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर मंगल गायन करती हुई पीछे चल रही थी। भक्ति भजनों पर युवा और बच्चे जोश में थिरक रहे थे। कलश यात्रा गांव के समस्त मंदिरों से होती हुई भागवत पंडाल में पहुंची वही सरस कथा वाचक रिया कल्याणी शास्त्री (कानपुर नगर ) ने कलशों को स्थापित कराने के बाद कथा की शुरुआत की। सभी भक्तों ने भावपूर्ण श्रद्धा से प्रसंग को सुना और परमपिता परमेश्वर को याद किया। शाम को प्रसाद वितरण हुआ, इस मौके पर गांव के समस्त भक्तगण उपस्थित रहे। भागवत कथा का समापन 10 जून को मंगलबार को हवन पूर्णाहुति के साथ समापन होगा और भंडारा 11 जून को होगा।
[6/6, 6:01 AM] +91 96283 30454: *किशोरी की अपहरण व दुष्कर्म की दूसरी को 10 वर्ष की कैद* *-30 हजार रुपए का अर्थ झंड भी लगा* *-सदर कोतवाली क्षेत्र का 9 वर्ष पुराने मामला में सुनाया गया फैसला*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*#औरैया ।* माननीय विशेष न्यायाधीश (पाक्सो अधिनियम) श्री अखिलेश्वर प्रसाद मिश्र ने सदर कोतवाली क्षेत्र से 09 वर्ष पूर्व एक किशोरी को वहला- फुसलाकर ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने के दोषी तारा सिंह को 10 वर्ष की कठोर कारावास की सजा से दंडित किया है। उसे पर 30 हजार रुपए का अर्थ दंड भी लगाया गया है। .उक्त मामले में अभियोजन की ओर से पैरवी कर रहे विशेष लोक अभियोजक (पाक्सो) मृदुल मिश्रा ने बताया कि शहर की एक कालोनी निवासी वादिनी ने रिपोर्ट लिखाई कि दिनांक 9 अप्रैल 2016 को उसके घर पर करीबी रिश्तेदार तारा सिंह व अन्य घर पर आए और रात भर घर पर रुके। उस समय वादनी की 13 वर्षीय पुत्री जो कक्षा 6 की छात्रा थी वह घर पर थी। सुबह 4:00 बजे जब खटपट की आवाज हुई तभी उसकी आंख खुली तो देखा कि यह लोग उसकी नाबालिक पुत्री को बहला-फुसलाकर ले गए हैं। उसने अपनी पत्नी को जगाया तो दोनों ने यह सोचा की रिश्तेदार हैं शायद लड़की वापस दे देंगे। बाद में आरोपियों ने मोबाइल से धमकी दी कि पुलिस में यदि थाना में रिपोर्ट की तो तुम्हारे परिवार का नामोनिशान मिटा देंगे। पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देने पर सदर कोतवाली में रिपोर्ट लिखी गई। पुलिस ने विवेचना कर तारा सिंह पुत्र झम्मन निवासी अरियारी थाना सहायल के विरुद्ध पोक्सो, अपहरण व दुष्कर्म का आरोप पत्र कोर्ट में प्रस्तुत किया। यह मुकदमा विशेष अधिनियम पोक्सो में चला तथा गुरुवार को इसका निर्णय सुनाया गया। निर्णय से पहले अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक मृदुल मिश्रा ने नाबालिक के साथ किये गयें इस अपराध को गंभीर बताते हुए कठोर दंड देने की बहस की। वहीं बचाव पक्ष ने उसे पर रहम की मांग रखी। दोनों पक्षकारों को सुनने के बाद माननीय विशेष न्यायाधीश पाक्सो श्रीअखिलेश्वर प्रसाद मिश्र ने किशोरी की अपहरण व दुष्कर्म के दोषी तारा सिंह को 10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा से दंडित किया। उस पर 30000 रुपए का अर्थ दंड भी लगाया गया। कोर्ट ने जमा कराई गई आधी धनराशि को पीड़िता को अदा करने का भी आदेश दिया। सजा पाए तारा सिंह को जिला कारागार इटावा भेज दिया गया।
[6/6, 6:01 AM] +91 96283 30454: *विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला न्यायालय परिसर में जिला जज ने किया वृक्षारोपण*
*पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण पर दिया जोर*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*औरैया।* विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को जनपद न्यायालय परिसर में माननीय जिला जज के नेतृत्व में वृक्षारोपण किए जाने के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण पर जोर दिया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर माननीय जिला जज श्रीऔरैया मयंक चौहान ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार है। ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण और वृक्षों का संरक्षण बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाने के साथ उनके संवर्धन की भी बहुत आवश्यकता है। वृक्ष हमें प्राण वायु के साथ औषधियां व ईंधन प्रदान करते हैं। इस अवसर पर एमएसीटी रजनीश कुमार, एडीजे पारुल जैन, विकास गोस्वामी, अखिलेश्वर प्रसाद मिश्र, अतीकुददीन, विनय प्रकाश सिंह, श्रीमती निधि सिसौदिया, तारकेश्वरी प्रसाद सिंह, अरुण सिंह, प्रवीण सिंह, अनिल कुमार न्यायिक अधिकारियों के साथ जिला बार एसोसिएशन की ओर से मीडिया प्रभारी शिवम शर्मा एडवोकेट, अशोक अवस्थी, भानू शुक्ला, अभिजीत दुबे आदि अधिवक्ता प्रमुख रूप से मौजूद थे।
[6/6, 6:01 AM] +91 96283 30454: *मिशन समाधान के अंतर्गत प्रेम नगर राऊपुर में नगर पंचायत ने नाले के निर्माण के लिए जगह की चिन्हित*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अटसू,औरैया।* बुधवार को जनपद औरैया के नगर पंचायत अटसू में आज मिशन समाधान के अंतर्गत आई शिकायत के आधार पर प्रेम नगर गाटा संख्या 246, और 247 में राजस्व विभाग द्वारा नाप जोक होने के बाद नाले के निर्माण के लिए जगह चिन्हित कर ली है। बताते चलें सौरभ सभासद ने मिशन समाधान में लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए जल भराव की समस्या को रखा था। और नाले के निर्माण की बात रखी थी। जिस पर राजस्व विभाग ने गाटा संख्या 246 और 247 में नाप जोक की।विकास कुमार अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत अटसू ने तुरन्त 2 जेसीबी मशीन मंगवाकर नाला निर्माण के लिए जगह की खुदाई कार्य शुरू करवा दी। इस अवसर पर प्रदीप कुमार आर आई, धर्वेद्र शुक्ला, सत्यम पोरवाल, लेखपाल विकास कुमार अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी, आलोक कुमार लिपिक, सौरभ सभासद, रामेंद्र सिंह उप निरीक्षक चौकी अटसू और पुलिस फोर्स मौजूद रही। मौके पर शांति व्यवस्था कायम रही।
[6/6, 6:01 AM] +91 96283 30454: *पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला अधिकारी ने किया पौधरोपण*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*औरैया।* गुरुवार को जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में *”एक पेड़ मां के नाम”* 2.0 के तहत पौधरोपण करते हुए आमजन से अपेक्षा की है कि वृक्षारोपण अभियान में सहभागिता करते हुए पौधरोपण करें, जिससे पर्यावरण संतुलन को खराब/बिगड़ने से रोका जा सके। पर्यावरण संतुलन में वृक्षों की अहम भूमिका है, इनके माध्यम से मनुष्य जीवन के साथ-साथ जीवों को बहुत कुछ प्राप्त होता है। आज किये गये रोपित वृक्षों से आने वाली पीढ़ी भी लाभान्वित होगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक नीरज प्रसाद के साथ, साथ पत्रकार बन्धुओं ने भी पौधरोपण किया।
[6/6, 6:01 AM] +91 96283 30454: *विश्व पर्यावरण दिवस पर समस्त विभागाध्यक्ष पांच-पांच पौध मां के नाम रोपित कर सूचना करायें उपलब्ध*
*दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष सभी संबंधित छुट्टा घूम रहे गौवंशों को कराएं संरक्षित*
*विकास खंडवार दिव्यांगजन शक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित होने वाले शिविरों में मा0 जनप्रतिनिधियों को किया जाए आमंत्रित*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*औरैया 05 जूून 2025-* विश्व पर्यावरण दिवस को दृष्टिगत रखते हुए सभी विभागाध्यक्ष पांच – पांच पौधे मां के नाम रोपित कर सूची करायें उपलब्ध साथ ही उनको संरक्षित करने के लिए सिंचाई, सुरक्षा आदि की करें व्यवस्था। जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने उपरोक्त निर्देश कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग में कार्यों/ योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए हमारे जीवन में वृक्षों का अहम महत्व है इसलिए हम सभी को समय-समय पर वृक्षारोपण करके उनको संरक्षित कर वृक्ष का रूप देना आवश्यक है जिससे आगे आने वाली पीढ़ी को भी उसका लाभ मिल सके।
समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष निराश्रित गौवंशों को गौआश्रय स्थलों में न पहुंचाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन दिए लक्ष्य के अनुरूप छुट्टा घूम रहे गौवंशों को पकड़कर गौआश्रय स्थलों में पहुंचाकर ईयर टैगिंग कराते हुए आख्या उपलब्ध कराएं। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकासखंड स्तर पर दिव्यांगजन विभाग द्वारा आयोजित होने वाले उपकरण वितरण के शिविरों के शुभारंभ में मा0 जनपतियों को आमंत्रित किया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को शिविर में आने वाले नवीन/ अप्राप्त दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजने/ उपस्थित रहने को कहा जिससे पात्र जरूरतमंदों को दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाकर हस्तगत कराये जा सके। उन्होंने सभी संबंधितों को यह भी निर्देश दिए कि शिविरों के आयोजन के संबंध में अधिकाधिक प्रचार-प्रसार भी किया जाए।
जिलाधिकारी ने जनपद स्तर व विकासखंड स्तर पर संदर्भों के निस्तारण में संतुष्टि प्रतिशत में प्रगति न होने पर समीक्षा में पाया कि अधिशाषी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) की अधिकाधिक शिकायत प्राप्त होने/ निस्तारण में गुणवत्ता न पाए जाने के कारण रैंकिंग में गिरावट रहती है। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) को हिदायत दी कि आगामी दिवसों में कार्य प्रणाली में सुधार करें जिससे जनपद की रैंकिंग में प्रगति हो अन्यथा कि स्थिति में आपके द्वारा बरती जा रही शिथिलता के संबंध में कार्यवाही करते हुए शासन को अवगत करा दिया जाएगा।जिलाधिकारी डॉ0 त्रिपाठी ने समीक्षा के दौरान न्याय पंचायत निरीक्षण हेतु तैनात नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह स्वच्छता अभियान के दृष्टिगत अपनी- अपनी नामित न्याय पंचायत /ग्राम पंचायत का निरीक्षण कर साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं देखें और डिजिटल डायरी/ फोटोग्राफ आदि तैयार कर उपलब्ध कराएं। उन्होंने अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा (आर ई डी )के द्वारा जूम मीटिंग में प्रतिभाग न करने से कार्यों की समीक्षा न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका स्पष्टीकरण लिए जाने के निर्देश दिए।
[6/6, 6:01 AM] +91 96283 30454: *संस्कृति और धर्म के प्रति आस्था को मजबूत करती है राम वनवास की कथा*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अजीतमल,औरैया।* राम वनवास की कथा, रामचरित मानस और रामायण का सबसे अहम प्रसंग है। वन गमन दौरान भगवान राम ने ऋषियों से शिक्षा भी ली। तो वहीं विभिन्नता को दूर करते हुए विभिन्न जातियों, धर्मों और समाज के लोगो को एकता के सूत्र में बांधते हुए धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। यह प्रवचन क्षेत्र के रजपुरा गाँव में आयोजित साप्ताहिक श्रीराम कथा में आचार्य राम सिया ने दिये।
उन्होंने बताया कि राम वनवास को लेकर कई मंतव्य हैं। रावण के अत्याचारों से दुखी ऋषि मुनियों की तपस्या में विध्न पड़ना शुरू हुआ। तो रावण का वध करने के लिए राम का वनवास हुआ। जिसमें मंथरा द्वारा बुद्धि फेर दिये जाने से कैकेई ने दशरथ से राम के लिए 14 वर्ष का वनवास मांग लिया। इसमें भगवन राम को अपनी लीला पूरी करनी थी। इसलिए कैकेई का सहारा लिया। वही दूसरी कथा में नारद को एक बार सुंदर कन्या देखकर मोह जाग गया। भगवन ने उन्हें वानर जैसा रूप दे दिया।जिससे नारद को उस कन्या ने नहीं चुना। नारद ने भगवन विष्णु को श्राप दे दिया कि आपको भी लक्ष्मी का वियोग सहना पड़ेगा। और वानरों की मदद से ही पुनः मिलन होगा। राम वनवास की कथा धर्म और मर्यादा को सिखाती है।
[6/6, 6:01 AM] +91 96283 30454: *गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अयाना,औरैया।* गुरुवार को गंगा दशहरा का पर्व क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्र के यमुना नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने स्नान आदि करने के बाद पूजा-पाठ कर सुख समृद्धि की कामना की और दान-पुण्य भी किया। यमुना नदी में स्नान का सिलसिला दोपहर बाद तक जारी रहा।
गंगा दशहरा पर्व पर गुरुवार को यमुना नदी के जुहीखा, बीझलपुर, सेंगनपुर, फरिहा घाट पर सूरज की पहली किरण के साथ ही श्रद्धालुओं का पहुचना शुरू हो गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने यमुना नदी के घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई। और पुण्य दान कर परिवार में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। मान्यता है कि हिंदू धर्म में गंगा को पवित्रता और मोक्ष का प्रतीक माना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, गंगा का उद्धव भगवान विष्णु के चरणों से हुआ। यह नदी भगवान शिव की जटाओं में निवास करती है। शिव ने अपनी जटाओं को सात धाराओं में विभाजित किया। इनमें से भागीरथी को ही गंगा के रूप में जाना जाता है, जो आत्मा को मुक्ति प्रदान करती है। इस दिन भक्त गंगा में डुबकी लगाकर अपने पापों को दूर करने और पुण्य पाने के लिए लगाई जाती है। इसी के चलते श्रद्धालुओं ने यमुना नदी में पूजन और स्नान कर मन्नतें मांगी। और श्रद्धानुसार दान तथा दक्षिणा देकर पुण्य लाभ अर्जित किया। सुरक्षा के दृष्टिगत ट्रेनी सीओ मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष अजय कुमार घाटों का निरीक्षण करते रहे। वहीं घाटों पर पुलिस कर्मियों के साथ स्थानीय गोताखोर भी मौजूद रहें।
[6/6, 6:01 AM] +91 96283 30454: *“धरती पर उतरे भगवान-मथुरा कारागार में हुआ श्रीकृष्ण का जन्म” आचार्य पंडित श्यामजी दुबे*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अजीतमल औरैया।* पुरवा डोरी ग्राम पंचायत में राम दरबार मंदिर के प्रांगण में चल रही श्रीमद् भागवत के चतुर्थ दिवस कथा परम पूज्य पंडित श्याम जी दुबे ने अपने मुखारविंद से अत्याचारी राजा कंस द्वारा बंदी बनाए गए वासुदेव और देवकी के कारागार में आज अर्धरात्रि के समय एक दिव्य बालक ने जन्म लिया। जैसे ही बालक का जन्म हुआ, चारों ओर अद्भुत प्रकाश फैल गया। कारागार के सब ताले स्वयं खुल गए, पहरेदार गहरी नींद में सो गए और वातावरण में दिव्य संगीत गूंज उठा।
पूज्य व्यासजी ने कहा इस बालक ने अपने माता-पिता को तुरंत अपने ईश्वर रूप का दर्शन दिया-चार भुजाएं, शंख, चक्र, गदा और पद्म धारण किए हुए। उन्होंने कहा, “मैं तुम्हारा आठवां पुत्र हूं, जो कंस का अंत करने आया है।” भगवान ने आदेश दिया कि उन्हें गोकुल में यशोदा और नंद बाबा के घर ले जाया जाए। वासुदेव जी ने शिशु को टोकरी में रखा और यमुना पार करने के लिए निकले। आश्चर्य की बात यह रही कि उफनती यमुना नदी ने रास्ता दे दिया। शेषनाग ने ऊपर से छत्र बनाकर शिशु को वर्षा से बचाया। यह दृश्य साक्षात चमत्कारिक था।
गोकुल में नंद बाबा के घर उस रात एक कन्या का जन्म हुआ था। वासुदेव ने कन्या को टोकरी में रखा और श्रीकृष्ण को यशोदा के पास छोड़ आए। कारागार लौटने पर जैसे ही कंस ने कन्या को मारने का प्रयास किया, वह आकाश में उड़ गई और बोली, “तुझे मारने वाला तो कहीं और जन्म ले चुका है।
गोकुल में नंद बाबा और यशोदा माता ने बालक के जन्म पर बड़ा उत्सव मनाने की घोषणा की है। पूरे गांव में बांसुरी, मृदंग और नृत्य के साथ लोग खुशी मना रहे हैं। नंद बाबा ने गांववासियों को मक्खन, गुड़ और वस्त्र बांटे। महर्षि गर्गाचार्य ने कहा, “यह बालक कोई साधारण नहीं, अपितु साक्षात विष्णु का अवतार है, जो धर्म की स्थापना के लिए धरती पर अवतरित हुए हैं।” नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की।
[6/6, 6:01 AM] +91 96283 30454: *विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया वृक्षारोपण हुई गोष्ठी*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अजीतमल औरैया।* गुरूवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर वन विभाग द्वारा अलग अलग जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा गोष्ठी कर पर्यावरण के बारे मे जानकारी दी तथा वृक्षारोपण भी किया गया। वन विभाग अजीतमल की ओर से अजीतमल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सराय इमलिया में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि न्यामतपुर सोवरन सिंह की अध्यक्षता में एक पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थिति वन क्षेत्रीय वन अधिकारी राम किशन सिंह तथा वन दरोगा जंगी सिंह ने उपस्थिति महिलाओं एवं पुरूषों को पर्यावरण के वारे में जानकारी दी गयी तथा एक पेड़ मां के नाम का उद्देश्य बताते हुए हर व्यक्ति को पेड़ लगाने के लिये जागरूक किया। इस अवसर पर वन दरोगा किरन सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहें।
[6/6, 6:01 AM] +91 96283 30454: *डाइट अजीतमल में विश्व पर्यावरण दिवस पर चार्ट प्रदर्शनी और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित*
*-चार्ट प्रतियोगिता के जरिए प्रशिक्षुओं ने दिया जागरूकता का संदेश*
*-संस्थान परिसर में हुआ वृहद स्तर पर पौधरोपण*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अजीतमल औरैया।* विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) अजीतमल में उप शिक्षा निदेशक/डाईट प्राचार्य जीएस राजपूत के दिशा-निर्देशन में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएलएड प्रशिक्षुओं के बीच चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और संस्थान परिसर में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई गई।
इस मौके पर प्रभारी डाईट प्राचार्य डॉ. विजय राजपूत ने कहा, “पर्यावरण संरक्षण केवल एक दिवस की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह हम सभी की सतत जिम्मेदारी है। डाईट अजीतमल में प्रशिक्षुओं को शिक्षण के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाना हमारा लक्ष्य है। वृक्षारोपण न केवल हरियाली बढ़ाता है, बल्कि जीवनदायिनी ऑक्सीजन का भी स्रोत है। हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरा-भरा पर्यावरण छोड़ने की दिशा में कार्य करना होगा।” कार्यक्रम में डाईट प्रवक्ता संतोष कुमार सोनकर, गोपाल कुमार खरवार, विनय कश्यप, रामनरेश सहित समस्त प्रशिक्षु उपस्थित रहे। प्रशिक्षुओं ने आकर्षक चार्टों के माध्यम से पर्यावरण के महत्व को रेखांकित किया।
[6/6, 6:01 AM] +91 96283 30454: *बाइक से टक्कर मार कर किया गंभीर घायल*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अजीतमल,औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलीपुर निवासी कृष्ण कुमार पुत्र मंशाराम ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि दिनांक 03.05.2025 को अपरान्ह 01.45 के लगभग वह अमावता सिकरोड़ी मार्ग पर पीताम्बरा भट्टा के सामने बाइक में एक दूसरे बाइक चालक ने तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे उसके वायें पैर की हड्डी टूट गयी। जिसका इलाज कानपुर से चल रहा है। दूसरा बाइक चालक अरविन्द कुमार उर्फ कुलदीप कुमार पुत्र रामशंकर निवासी बुढानपुर फंफूद का निवासी हैं। उसकी बाइक पल्सर थी तथा बाइक में नम्बर प्लेट भी नही थी। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर बाइक चालक अरविन्द कुमार उर्फ कुलदीप कुमार निवासी बुढानपुर फंफूद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जॉच शुरू कर दी है।
[6/6, 6:01 AM] +91 96283 30454: *दर्घटना में घायल की मौत, मोटर साईकिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अजीतमल,औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हजरतपुर विक्रम सिंह ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया है कि उसक पुत्र शिवेन्द्र सिंह श्री माँ पीताम्बरा देवी ईंट उद्योग, अमावता रोड, बाबरपुर, थाना अजीतमतल, जिला औरैया पर मुनीम का कार्य करता है। दिनांक 31.05.2025 को उसका पुत्र शिवेन्द्र सिंह भट्टे के किसी काम से उक्त भट्टे से अमावता मोटर साइकिल से अपनी साइड पर जा रहा था। जैसे ही प्रार्थी का पुत्र भट्टा सिकरोडी मार्ग से बाबरपुर-अमावता मार्ग पर पहुंचा ही था कि समय करीब 06ः00 बजे शाम एक बुलट मोटर साइकिल के चालक ने उसके पुत्र की मोटर साइकिल में सामने से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे प्रार्थी का पुत्र मय मोटर साइकिल के सड़क पर गिर गया और उसके सिर, पैर व शरीर में गम्भीर चोटें आयीं। थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी और प्रार्थी के पुत्र को सरकारी अस्पताल अजीतमल पहुंचाया और तब तक प्रार्थी व परिवार वाले सीधे अस्पताल पहुंच गए थे। प्रार्थी के पुत्र की गम्भीर हालत मे सैफई के लिये रिफर कर दिया गया जहा उपचार के दौरान दिनांक 02.06.2025 को सुबह उसकेे पुत्र की मृत्यु हो गयी। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर दुर्घटना में इलाज के दौरान मौत होने का मामला बुलेट मोटर साईकिल के खिलाफ लिखा गया है। जॉच कर कार्यवाही की जायेगी।
More Stories
रोहतास14अगस्त25*जमीन सर्वे के एवज में 50, हजार रूपए घुश लेते पकड़े गए दो सर्व अमीन*
मुजफ्फरपुर14अगस्त25*राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त मॉडल पंचायत के मुखिया बबिता देवी के घर पर E.D का छापा*
दिल्ली14अगस्त25*स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से प्रधानमंत्री का संबोधन देशभर में जोश और गर्व का माहौल पैदा करता है,