November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया06जून2024*विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्ष लगाकर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

औरैया06जून2024*विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्ष लगाकर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

संवाददाता जूली इंडियन की रिपोर्ट यूपीआजतक

औरैया06जून2024*विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्ष लगाकर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्ष लगाकर गोष्ठी हुई नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार के तत्वाधान में औरैया विकासखंड केग्राम पंचायत पंहर व भासौनपंचायत के भैरोपुर गांव में में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया गया इस अवसर परग्राम वासियों ने ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाए जाने के लिए संकल्प लिया जिससे पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में सहायक होगा नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी ने कहा कि आज जरूर से ज्यादा वृक्ष की कटाई होने के कारण तमाम तरीके की आपदाएं आ रही है जरूर से ज्यादा गर्मी का होना वर्षा कम होना भूकंप आना प्राकृतिक आपदाओं से इंसान को गुजरना पड़ रहा है यहीहालात रहे तो आगे और भयानक स्थिति हो सकती है इससे पहले हमें संकल्पित होकर हर व्यक्ति संकल्प ले कम से कम एक वृक्ष को अवश्य लगे तो पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने में सहायक होगजिला युवा अधिकारी अनवर वारसी ने आगे बताया समाज को जागरूक करने के लिए जिले में अन्य कार्यक्रमों को करवाकर युवाओं को जागरूक किया जा रहा है युवा देश का भविष्य है यही देश और समाज की रक्षा में सहायक होंगे इस अवसर पर योगाचार्य अजय देवने कहा पुराने कार्यकाल से वृक्षों की पूजा अर्चना की जाती है इसका मुख्य कारण है यह हमें जीवन देतेहै जीवन को जीने के लिए वृक्ष बहुत जरूरी है शुद्ध ऑक्सीजन शुद्ध हवा के लिए वृक्ष जरूरी है हमें सभी कार्य सरकार के भरोसे न रहकर स्वयं अपना जीवन बचाऐ रखने के लिए बरसात में अधिक से अधिक पेड़ लगाए और पेडलगाए जाने के लिए लोगों को भी प्रेरित करें इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान पंहर प्रतिनिधि सुनील राजपूत गुड्डू राजपूत निवेश कपिल लव कुश राजेश रणवीर सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नसोंआंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं सहायक आशा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे इस अवसर पर योगाचार्य अनिल राजपूत का जन्मदिन सादगी से मनाया गया इसी प्रकार भैरोपुर में वृक्षारोपण के बाद आए हुए कार्य लोगों को जागरुक कर ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाऐजाने के लिए आवाहन किया गया ग्राम प्रधान रूप सिंह ने कहा वर्षा ऋतु में ग्राम पंचायत में ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगवा कर अवैध काटने से हुई पूर्ति को करूंगा यहां पर राम सिंह बृजनंदन राजेश शिवपाल सिंह विनीता सुनीता लक्ष्मी अनिल राजपूतआदर्श कुमार रवि सहित तमाम गणमान्य ने लोग उपस्थित रहे