October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया05नवम्बर*सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया के भतीजे धीरज कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत

औरैया05नवम्बर*सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया के भतीजे धीरज कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत

औरैया05नवम्बर*सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया के भतीजे धीरज कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत

सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया के भतीजे धीरज कुमार पुत्र महेश चंद्र कठेरिया उम्र 31 वर्ष निवासी भर्रापुर थाना फफूंद जनपद औरैया बीसएफ 83 बटालियन के जवान थे जो 2011 मे बीएसएफ की 83 बटालियन मे भर्ती हुए थे, हाल ही में बाड़मेर राजस्थान में तैनात थे रात्रि करीब 10 बजे सड़क हादसे में शहीद हो गए।उनकी शादी शिकोहाबाद के पास इटोली गांव निवासी निशा के साथ लगभग डेढ़ वर्ष पुर्व हुई थी जो अपने पीछे माता-पिता और पत्नी के साथ साथ दो बहने को छोड़ गए, दोनो बहनों की शादी हो चुकी थी पत्नी निशा को इसी 20 नबम्बर को डिलेवरी होने वाली थी और वह अपने घर आने वाले थे तभी ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे मे 2 जवान शहीद हो गए दूसरा जवान झारखंड का निवासी था जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गई घायलों का इलाज बाड़मेर राजस्थान के हॉस्पिटल में चल रहा है।*

Taza Khabar