औरैया05नवम्बर*बिधूना क्षैत्राधिकारी एव थाना प्रभारी ने गरीबों को वितरित किया मिठाई लोगों ने की सराहना।
औरैया जनपद के अंतर्गत बिधूना सर्किल के क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह एवं बिधू ना के थाना प्रभारी शशि भूषण मिश्रा ने दीपावली के मौके पर गरीब लोगों को थाने में बुलाकर मिठाई खिलौने आदि सामान जो वितरित किया है ।उसकी बिधूना क्षेत्र के लोगों द्वारा काफी सराहना की जा रही है। और जिस प्रकार से बिधूना के क्षेत्राधिकारी श्री सिंह एवं थाना प्रभारी श्री मिश्रा ने जिस तरह से गरीबों को दीपावली के पावन पर्व पर यह सामान वितरित किया है ।उससे साफ जाहिर हो गया है ।कि बिधूना की पुलिस कभी भी कोई अन्याय नहीं करती ।बल्कि हर गरीब तब के लोगों के साथ खड़ी है ।बिधूना पुलिस की इस कार्यशैली की सराहना क्षेत्र के कस्बा एवं गांवों में की जा रही है। तथा लोगों का कहना है। कि बिधूना के क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी एव समस्त स्टाफ इस कार्य के लिए बधाई के पात्र हैं ।बिधूना पुलिस की जितनी भी सराहना की जाए वह कम है। फोटो नीचे क्षेत्राधिकारी बिधूना थाना प्रभारी बिधूना द्वारा मिठाई वितरित करते हुए।। रिपोर्ट ठाकुर अवधेश कुमार सिंह ब्यूरो चीफ कानपुर
More Stories
अयोध्या05अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल के पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…
लखीमपुर खीरी05अगस्त25*सावन के चारों सोमवार हजारों श्रद्धालुओं को बिना किसी कठिनाई लिलौटी नाथ के दर्शन
लखनऊ05अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें………*