https://youtu.be/fUjYwaVQCj8
औरैया05जून*टोल प्लाजा अनन्तराम में दोनों तरफ अतिक्रमण हटाया गया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा पूरे प्रदेश में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत हमारी जनपद औरैया के टोल प्लाजा अनंतराम पर डिप्टी जनरल मैनेजर सत्यवीर सिंह यादव के निर्देशन में टोल इंचार्ज जितेंद्र वर्मा जी के नेतृत्व में टोल प्लाजा के किनारे जो दुकान खोलकर कब्जा कर रखा था अभियान के तहत हटाया गया । जिसमें विशेष तौर से हमारे पुलिस कप्तान औरैया अभिषेक वर्मा के निर्देशन में हमारे अनंतराम पुलिस चौकी प्रभारी दरोगा देबेन्द्र तरार के नेतृत्व भारी पुलिस फोर्स के साथ एसआई शशि कांत त्रिपाठी व उपनिरीक्षक यादव जी महिला पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहा और जेबीसी द्वारा खुदाई करते हुए आगे पूरा सफाई कर दी गई अब आप मौके का नजारा देखा
यूपी आजतक सत्य प्रकाश बाजपेई रिपोर्टर

More Stories
पूर्णिया बिहार13जनवरी26*बेशर्मी की हद पार कर गया: गैंग रेप कांड का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक
अयोध्या 13 जनवरी 26*गांव-गांव पहुंचेगी बैंकिंग सुविधा,दो स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बनीं बीसी सखी
अयोध्या 13जनवरी26*रुदौली ब्लॉक परिसर में 36 दिव्यांगों को वितरित की गई ट्राई साइकिल