January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया05अप्रैल*सूखमपुर रेल ओबरब्रिज का डिजाइन बदलने के बाद ही किसान देंगे अपनी भूमि*

औरैया05अप्रैल*सूखमपुर रेल ओबरब्रिज का डिजाइन बदलने के बाद ही किसान देंगे अपनी भूमि*

औरैया05अप्रैल*सूखमपुर रेल ओबरब्रिज का डिजाइन बदलने के बाद ही किसान देंगे अपनी भूमि*

*तहसीलदार ने उच्च अधिकारियों के माध्यम से समाधान का दिया भरोसा*

*कंचौसी,औरैया।* फफूंद रेलवे स्टेशनों के बीच गेट संख्या 6 सी पर डीएफसी रेल परियोजना से प्रभावित चार गांव सूखमपुर, नौंगवा, घसा का पुरवा व ढिकियापुर के सैकड़ों किसानों की मांग पर करोड़ों रूपये खर्च कर बनाये जा रहे ओबरब्रिज के पश्चिम दिशा में यू आकार के नक्शे को सीधा उत्तर दक्षिण या दोनों तरफ यू आकार का बनाये जाने की मांग सोमवार शाम मौके पर किसान अमर सिंह, रामप्रकाश, रमाकांत, संजीव कुमार, नरेंद्र, सुदामा प्रसाद, शिव प्रताप, नरेंद्र आदि ने भूमि पर कब्जा करने आये तहसीलदार बिधूना जीतेश वर्मा लेखपाल पवन कुमार आदि को पत्र देकर गाटा संख्या 219, 221 एवं 167 के बड़े हिस्से को बीच से काटकर विपरीत दिशा में उतारे जाने का विरोध करते हुये। पहले इसकी डिजाइन बदलने के साथ-साथ मुआवजा भुगतान के बाद जमीन अधिग्रहण कर कब्जा लिया जाये नहीं तो वह इस का निर्माण अपनी भूमि पर नहीं होने देंगे किसानों का कहना है कि इससे पहले वह कई बार शिकायती पत्र तहसील व जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ डीएफसी दिल्ली-हावड़ा रेलवे अधिकारियों एवं भूमि अधिग्रहण अधिकारी कानपुर मंडल को देकर आपत्ति बता चुके हैं। तहसीलदार जीतेश वर्मा ने किसानों की समस्या एसडीएम के माध्यम से जिला व पुल निर्माण से जुड़े अधिकारियों को अवगत कराकर समाधान का भरोसा दिया है।