April 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया05अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

औरैया05अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

[4/5, 13:11] Anil rajput patrkar: *औरैया से बड़ी खबर-DM के सस्पेंड होने के बाद विजिलेंस का छापा। DM के करीबी पांडेय ब्रदर्स पर विजिलेंस का छापा। मख़लू पांडेय व हरि नरायन तिवारी के यहां छापा। सुबह तड़के छापा। मुरादगंज व अयाना घर पर छापा। मख़लू पांडेय के घरों पर छापेमारी। बीजलपुर घाट पर भी छापा। बालू के खदान पर भी छापेमारी। DM सुनील कुमार वर्मा के अति करीबी रहे मख़लू पांडेय व हरि नरायन तिवारी विजिलेंस के रडार पर*
[4/5, 13:11] Anil rajput patrkar: औरैया–

सपा नेता मख़लू पांडे पर पड़ा विजिलेंस व आयकर टीम का छापा

निलंबित जिलाधिकारी सुनील वर्मा का बेहद क़रीबी है खनन कारोबारी मख़लू पांडे का ग्रुप

आय से अधिक संपत्ति व अवैध खनन को लेकर सपा नेता मख़लू पांडे व उसके करीबियों के कई स्थानों पर चल रही छापेमारी

निलंबित जिलाधिकारी सुनील वर्मा ने मख़लू पांडे व हरी तिवारी को औरैया रत्न से किया था सम्मानित

दोषी पाए जाने पर हो सकती है खनन कारोबारियों की गिरफ्तारी

[4/5, 18:35] Ram Prakash Sharma: *युवती का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगे एक लाख,रिपोर्ट*

*डेढ़ वर्ष से युवती को कर रहा मानसिक रूप से तंग*

*दिबियापुर,औरैया।* नगर से सटे एक गांव निवासिनी युवती ने राहुल यादव नाम के युवक पर आरोप लगाया है, कि वह उसे करीब डेढ़ वर्ष से मानसिक रूप से परेशान कर रहा है। आए दिन फोन पर कॉल करके उसको धमकी देता है, कि अगर उसे पैसे नहीं दिए तो वह उसकी फोटो वायरल कर देगा।काफी दिनों तक युवती उसे बर्दास्त करती रही। आखिर जब उसके पास कोई रास्ता नहीं बचा, तो परेशान युवती ने अपनी बात लिखित रूप से थाना पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने युवती की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को हिरासत में ले लिया है।
दिबियापुर थाने में दर्ज कराए गए मामले में युवती ने बताया कि राहुल यादव नाम का लड़का उसे मानसिक रूप से बहुत दिनों से परेशान कर रहा है। आए दिन मुझे कॉल करके डरा धमका रहा है, और मेरे फोटो वीडियो को लेकर मुझे ट्रांसफर कर रहा है। बोलता है एक लाख दीजिए नहीं तो सोशल साइट पर आपके वीडियो या फोटो वायरल कर देंगे। मेरे व्हाट्सएप नंबर पर गंदे-गंदे वीडियो और मैसेज करता है। गाली देता है, साथ ही मेरे पूरे परिवार और रिश्तेदारों को उल्टे सीधे वीडियो मेरे खुद के व्हाट्सएप पर भेजता है। मैं बहुत ज्यादा परेशान रहती हूँ। मुझे तंग करता रहा है। अक्सर वह नंबर बदल-बदल कर कॉल करता है। यही नहीं उसके इस कृत्य में उसका परिवार भी शामिल है।पुलिस ने राहुल यादव के विरुद्ध मामला दर्ज कर युवक को हिरासत में ले लिया है। इस सम्बन्ध में प्रभारी थाना निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गयी है।
[4/5, 18:53] Ram Prakash Sharma: *विप्रवंश समाज की बैठक 10 अप्रैल को होगी*

*दिबियापुर,औरैया।* विप्र वंश समाज की बैठक 10 अप्रैल यानी रविवार को पीतांबरा वाटिका बेला रोड दिबियापुर में 12 बजे होगी। बैठक में आगामी 3 मई मंगलवार को अक्षय तृतीया भगवान परशुराम जी के प्रकट उत्सव पर्व को मनाये जाने की रूपरेखा पर विचार किया जाएगा। समाज के विवाह योग्य लड़के और लड़कियों की बढ़ती उम्र एक बहुत बड़ी समस्या है। विप्र वंश औरैया का गठन इस उद्देश्य के साथ किया गया है, कि समाज में विवाह योग्य लड़के और लड़कियों के लिए योग्य घर और वर के बारे में जानकारी के लिए आपस में परस्पर मिलने की एक श्रंखला शुरू हो जाए, तो फिर धीरे-धीरे एक दूसरे से जान पहचान प्रगाढ़ होती जाएगी, और जब हम एक दूसरे को अच्छी तरीके से जानने पहचानने लगेंगे तो शादी विवाह के लिए लड़के और लड़कियों की जानकारी भी सुगमता से साझा करने लगेंगे। इसी दृष्टिकोण को लेकर प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को नगर दिबियापुर में दिसंबर 2019 से अनवरत बैठकें हो रही हैं। जनपद भर में विस्तार देने के लिए जनपद में संपर्क अभियान शुरू किया गया है। यह जानकारी महेश पांडेय ने दी।
[4/5, 19:27] Ram Prakash Sharma: *अब किशोर न्याय बोर्ड की सप्ताह में होगी तीन बैठक*

*औरैया।* मंगलवार प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड जीवक कुमार सिंह ने बताया कि माननीय किशोर न्याय समिति उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा पारित संकल्प के द्वारा लम्बित गम्भीर एवं जद्यन्य वाद के शीघ्र निस्तारण के लिए किशोर न्याय बोर्ड औरैया की बैठको की आवृत्ति बढ़ाये जाने का निर्णय किया गया है। वर्तमान में किशोर न्याय बोर्ड औरैया की बैठक प्रत्येक सप्ताह में दो कार्य दिवस मंगलवार एवं शुक्रवार को आयोजित की जाती है। अब प्रत्येक सप्ताह में तीन कार्य दिवस सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को जनपद न्यायालय के समयानुसार आहूत की जायेगी।

About The Author