औरैया04नवम्बर*पुलिस अधीक्षक ने मिठाई व आतिशबाजी के साथ गरीब श्रमिक कामगारों को दी दीपावली की शुभकामनाएं
आज औरैया जनपद अंतर्गत औरैया सदर में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा ने कानपुर रोड पर झोपड़ियो में रह रहे निर्धन श्रमिक कामगारों के बीच पहुंच कर सरल सौम्य एवम म्रदुभाषिता का परिचय देते हुए उन्हें मिठाई व आतिशबाजी देकर दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके साथ खुशिया बांटी, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा के साथ सीओ सदर सुरेन्द्रनाथ यादव, शहर कोतवाल अपनी पूरी टीम के साथ रहे।
सम्पादक कमल गुप्ता न्यूज़ यूपीआजतक
More Stories
कानपुर नगर23दिसम्बर24*संचालित उद्योगों की समस्याओं को त्वरित निस्तारित करने के उद्देश्य से जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई।
कानपुर नगर23दिसम्बर24*अवैध अतिक्रमण से सम्बंधित113 गाटो पर अवैध रूप से कब्जा पाया गया।
कटिहार23दिसम्बर24*परिवार नियोजन कार्यक्रम को समुदाय स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण