February 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया04दिसम्बर*संपूर्ण समाधान दिवस में आई कुल 26 शिकायतों में दो हुआ मौके पर निस्तारण,

औरैया04दिसम्बर*संपूर्ण समाधान दिवस में आई कुल 26 शिकायतों में दो हुआ मौके पर निस्तारण,

औरैया04दिसम्बर*संपूर्ण समाधान दिवस में आई कुल 26 शिकायतों में दो हुआ मौके पर निस्तारण,

अजीतमल तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी ने फरियादियों की सुनी शिकायतें कुल 26 शिकायतों में 2 का मौके पर निस्तारण किया गया, तहसील क्षेत्र के ग्राम चैनी का पुरवा निवासी अनीता देवी पत्नी ब्रह्मजीत ने शिकायत दर्ज कराई है केवीके पुर के मौजा जगदीशपुर में एक प्लाट खरीदा था जिसका उनको अभी तक कब्जा नहीं दिया गया पीड़िता ने कब्जा दिलाए जाने की मांग की है, इटावा जनपद की कन्हरपुरा निवासी शिवांगी अश्या पत्नी मनजीत सिंह ने भी जगदीशपुर स्थित प्लॉट का कब्जा दिलाए जाने की मांग की है, गोकुलपुर निवासी रामनरेश पुत्र भागीरथ ने सरकारी नाली की पैमाइश करनाली करवाए जाने की मांग की है, गड़ा आजाद नगर निवासी गंगाश्री पत्नी लालमन ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी पुत्र की शादी 4 वर्ष पूर्व इटावा जनपद के इकदिल निवासी रीता के साथ हुई थी 1 वर्ष पूर्व पुत्र की मृत्यु के बाद बहू घर से नगदी व जेवरात लेकर अपने मायके चली गई जिसकी पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की है, इस मौके पर उप जिलाधिकारी अवधेश कुमार, क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ यादव,तहसीलदार हरिश्चंद्र, नायब तहसीलदार अभिनव वर्मा,एवं खंड विकास अधिकारी अवधेश कुमार सहित समस्त विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे//

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.