August 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया04जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरेया की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

औरैया04जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरेया की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

औरैया04जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरेया की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

*ट्रेन से कटकर युवक मौत, परिजनों में मचा करुण-क्रंदन*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अछल्दा,औरैया।* दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग मालगाड़ी से कटकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। लोको पायलट ने आनन-फानन में ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। मौके पर पहुँची आरपीएफ व सिविल पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। परिजनों में करुण-क्रंदन गूंज रहा है।
मंगलवार की सुबह 10 बजे
रिनूद्दीन 42 पुत्र इशाक खां निवासी मुक्खे की मड़ैया मौजा गुनोली ने सोमवार की रात घर में रखी कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया। हालत गम्भीर होने के कारण परिजन ने सीएचसी भर्ती कराया गया। सीएचसी में उपचार के बाद सकुशल सुबह 4 बजे घर भेज दिया। सुबह घर से बिना बताए युवक निकल आया। सुबह रेलवे क्रासिंग के पूर्वी आउटर सिग्नल के खंबा नंबर 1116/19-17 के मध्य डाउन पर आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मालगाड़ी चालक ने घटना की सूचना स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ व सिविल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेश चन्द पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पीछे आ रही कानपुर- इटावा पैसेंजर 5 मिनट पीछे खड़ी रही ट्रैक क्लीयर होने के बाद पैसेंजर को रवाना किया गया। मृतक की पत्नी रेशमा बेगम लड़का आयान 12 वर्ष बेटी आलिया उम्र 10 का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
[6/4, 6:44 AM] +91 96283 30454: *विश्वकर्मा श्रमसम्मान योजना का शासनादेश हुआ जारी-उपायुक्त*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

 

*औरैया-* उपायुक्त जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र दुर्गेश कुमार ने अवगत कराया है कि शासनादेश द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना लागू की गयी है। इस योजनान्तर्गत जनपद के पारम्परिक कारीगर जैसे-बढई, दर्जी, नाई, लोहार, हलवाई, राज मिस्त्री, मोची एवं हस्तशिल्पियों के आजीविका के साधनों का सृदृढ़ीकरण करते हुए उनके जीवन स्तर को उन्नत किये जाने/माने का प्राविधान है। इस योजना के निम्न दो घटक है। *-कौशल वृद्धि प्रशिक्षण:-* इसके अन्तर्गत पारम्परिक कारीगरों को उद्यम के आधार पर कौशल वृद्धि के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरान्त लाभार्थियों का एससेमेन्ट कराकर आरपीएल सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। *टूलकिट वितरणः–* इसके अन्तर्गत सेवा/व्यवसाय के सफल संचालन हेतु आधुनिकतम् तकनीक पर आधारित उन्नत किस्म के टूलकिट का वितरण कौशल वृद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरान्त सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रदान किया जाता है।
निदेशालय के द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मानयोजनान्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट हेतु जनपद औरैया को 775 का लक्ष्य आवंटित किया गया है। जिसमें जनपद के कुशल कारीगर विभिन्न ट्रेडवार जैसे-बढई, दर्जी, नाई, लोहार, हलवाई, राजमिस्त्री, मोची ट्रेडों में 10 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु आवेदन विभागीय वेवसाइट डैडम्ण्हवअण्पद पर ऑनलाइन आवेदन-पत्र निःशुल्क कर सकते है। आवेदक/आवेदिका की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो एवं आवेदक/आवेदिका पारम्परिक बढई, दर्जी, नाई, लोहार, हलवाई, राजमिस्त्री, मोची के क्षेत्र में कार्य करता हो। चयनोपरान्त लाभार्थियों को 10 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत सभी लाभार्थियों का प्रशिक्षण ऑन जॉव ट्रेनिंग हेतु मास्टर क्राफ्टमैन द्वारा दिलाया जायेगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम निःशुल्क एवं आवासीय होगा। 10 दिवसीय प्रशिक्षण स्थल जनपद मुख्यालय पर किया जायेगा। परम्परागत कारीगरों द्वारा प्रयोग किये जा रहे औजार पुरानी तकनीक पर आधारित है। व्यवसाय के सफल संचालन हेतु आधुनिकता पर आधारित उन्नत किस्म के टूलकिट का वितरण कौशल वृद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरान्त सभी सफल प्रशिक्षार्थियों को प्रदान किया जायेगा। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, औरैया में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
[6/4, 6:44 AM] +91 96283 30454: *आगामी गंगा दशहरा व बकरीद के त्योहारों को डीएम ने किया निर्देशित*

 

*-सभी संबंधित कानून व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं करें सुनिश्चित*

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

 

*औरैया -* जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था सहित अन्य कार्यों की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए संबंधितों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने क्षेत्र का निरीक्षण कर साफ-सफाई , जलापूर्ति, विद्युत व्यवस्था, घाटों की बैरीकेटिंग, घाटों की प्रकाश व्यवस्था आदि को समय से दुरुस्त करायें जिससे किसी प्रकार की कोई कमी न रहने पाए। .उन्होंने इस हेतु संबंधित उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष सहित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर निकाय को अयाना, बीझलपुर तथा सिकरोड़ी आदि में संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण करने को भी कहा। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी व संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी को अपने- अपने क्षेत्र में निरीक्षण कर सड़क किनारे संचालित मुर्गा, मछली बकरा आदि की दुकानों को 24 घंटे में हटवाने के लिए भी निर्देशित किया और कहा कि पुनः किसी के द्वारा गोश्त की दुकानों का संचालन न किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यदि किसी स्थान पर अवैध रूप से टैक्सी/ बस स्टैंड संचालित किया जा रहा है तो उस पर कड़ी कार्यवाही करते हुए बंद करायें।
जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत राज अधिकारी व पुलिस विभाग तथा नगरीय क्षेत्र में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/ नगर पंचायत एवं पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि वह यह सुनिश्चित करें कि बकरीद के त्योहार पर की जाने वाली कुर्बानी के पशुओं के अवशेष कहीं इधर-उधर खुले में न डाले जाए इसके लिए नियमानुसार चिन्हित स्थान पर गड्ढा खोदने, नमक आदि की व्यवस्था के साथ अवशेषों का (डिस्पोजल) निस्तारण कराया जाए साथ ही यह भी नजर रखी जाए कि किसी प्रतिबंधित जानवर (पशु) की कुर्बानी किसी के द्वारा न की जाए। डीएम ने शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में खंड विकास अधिकारियों व पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि गौशालाओं का सतत निरीक्षण कर गौआश्रय स्थलों में रक्षित पंजिका में संरक्षित गौवंशों की संख्या का अंकन किया जाए तथा उनके स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ उनको दिए जाने वाले चारा, पानी, दाना सहित साफ- सफाई छाया आदि की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी संबंधित (उप जिलाधिकारी,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/ नगर पंचायत तथा खंड विकास अधिकारी आदि) चार दिन अभियान चलाकर निराश्रित खुले में घूम रहें। शत- प्रतिशत गौवंशों को गौआश्रय स्थलों में पहुंचना सुनिश्चित करें साथ ही संरक्षित गौवंशों की ईयर टैगिंग भी सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने वनाधिकारी (डीएफ ओ) को पर्यावरण के दृष्टिगत नदियों का समय से पुनरोद्धार कराने को कहा। समीक्षा के दौरान जन शिकायतों के निस्तारण में विकासखंड व पुलिस विभाग (थाना स्तर पर)का संतुष्टि प्रतिशत कम पाए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए विकासखंड स्तर पर निर्धारित मामलों की समीक्षा हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आई जी आर एस के निस्तारित संदर्भों की समीक्षा कर संतुष्टि प्रतिशत बढ़ायें और खराब निस्तारण पाए जाने वाले विभागीय अधिकारियों पर कार्यवाही भी करें। उन्होंने कहा की संतुष्टि प्रतिशत प्रत्येक दशा में बढ़ाना है जिससे जनपद की रैंकिंग में गुणोत्तर सुधार हो। उन्होंने थाना स्तर पर निस्तारित मामलों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए जिससे संतुष्टि प्रतिशत में सुधार हो सके। तहसील/ विकासखंड बिधूना के ग्राम डोडापुर में संचालित व्यक्तिगत (प्राइवेट) गौआश्रय स्थल के संचालन की लगातार मिल रही शिकायतों पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि गौआश्रय स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखें और सीसीटीवी लगवाए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित करें ताकि व्यवस्थाओं पर नजर रखी जा सके और गौआश्रय स्थल से गौवंशों को छोड़ने के कारण कृषकों की फसलों के होने वाले नुकसान पर भी रोक लग सके।
[6/4, 6:44 AM] +91 96283 30454: *8 करोड खर्च के बाद हल्की बारिश मे तैयार सूखमपुर रेल ओबर ब्रिज पर भरा पानी*

*इंजीनियर ठेकेदार नदारत*

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

*कंचौसी,औरैया।* दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर फफूंद कंचौसी स्टेशनो के मध्य गेट संख्या 6 सी पर 20 महीने मे आठ करोड रूपये की लागत से बन कर तैयार रेल ओवर ब्रिज अभी पूरी तरह आवागमन के लिए चालू भी नही हुआ है, उससे पहले पैदल यात्रियो के लिए रेल ट्रेक क्रास करने के लिए बनाई गई दोनो तरफ की सीढ़ियों ऊपर पैदल एप्रोच 2 मीटर चौडे मार्ग पर सोमवार दोपहर बाद हुई मामूली बारिश मे आधा फुट पानी भर गया है। जिससे पैदल निकलने वाले लोग बच्चे महिलाये सभी परेशान है,जहां सूखमपुर गांव मजरा मडैया घसा का पुरवा आदि के लोग प्रति दिन आते जाते है। यह एप्रोच मार्ग और ब्रिज मार्ग के बीच मोटी कंक्रीट ऊंची दीवार बना देने से 60 मीटर लम्बे ट्रेक एप्रोच मार्ग पर निर्माण इंजीनियरो द्वारा पानी निकास की कोई रास्ता नही बनाई गई है। जो बडी समस्या है जबकि ब्रिज का डिजाइन व खर्च अन्य पुलो से अलग है फिर भी ब्रिज के ऊपर पानी भरा रहना निर्माण प्रश्नचिन्ह खडा कर रहा है। जिसकी रेल के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके की उच्चस्तरीय जांच कर ठेकेदार व इंजीनियरो के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के साथ ही जल निकासी का समाधान करने की आवश्यकता है। जहां मौके पर ब्रिज निर्माण से संबंधित कम्पनी पहले ही अपना समान स्टाफ समेटकर दूसरी साइड पर जाना बताया जा रहा है।
[6/4, 6:44 AM] +91 96283 30454: *सभासदों ने थानाध्यक्ष से की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की मांग*

*आटो चालकों को स्टेशन रोड पर किया जाये प्रतिबंधित*

बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*दिबियापुर,औरैया।* मंगलवार को नगर पंचायत के सभासदों ने नवनियुक्ति थानाध्यक्ष रुद्र नारायण त्रिपाठी से भेंट कर उन्हें नगर की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष सभासद ऋषी पोरवाल ने थाना प्रभारी से स्टेशन रोड़ पर आटो चालकों के मनमाने रवैया तथा बीच सड़क पर सवारी भरने पर सख्ती बरतने की मांग की। जिस पर मौजूद सभासदों ने भी आटो चालकों के खिलाफ अभियान चलाने को कहा। सभासद राजीव शर्मा ने नगर क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण को परेशानी का सबब बताते हुए कहा कि नाली से नाली तक अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया जाये। इसके अलावा दूसरी बार अतिक्रमण पाये जाने पर सम्बधित अतिक्रमणकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये। इससे पूर्व सभासदों ने थाना प्रभारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा थानापुलिस का सहयोग करने का भरोसा दिलाया। थाना प्रभारी ने सभासदों को आश्वस्त किया कि अतिक्रमण के खिलाफ अधिशाषी अधिकारी से मिलकर जल्द अभियान चलाया जायेगा इसके अलावा जगह जगह बेतरतीव आटो खड़े करने वाले चालकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल ने मौजूद सभासदों का थाना प्रभारी से परिचय कराया। इस मौके पर इकरार खान, राजकुमार, राहुल अम्बेडकर, कृष्ण कुमार कश्यप, सचिन गुप्ता, इन्द्रपाल सिंह, योगेन्द्र सिंह छोटू, रिशी पोरवाल, राजीव शर्मा एवं अजय पोरवाल के अलावा व्यापारी उमेश पालीवाल आदि मौजूद रहें।
[6/4, 6:44 AM] +91 96283 30454: *जनपद की तहसील बिधूना के ग्राम पुनावर,ऐरवाटीकुर,रामपुर खास, रघुनाथपुर तथा गनूपुर ग्रामों में चकबन्दी प्रक्रिया हुई पूर्ण*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

*औरैया।* जनपद की तहसील बिधूना के ग्राम पुनावर, ऐरवाटीकुर, रामपुरखास, रघुनाथपुर तथा गनूपुर में चकबन्दी प्रक्रिया का कार्य समाप्त हो चुका है। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)/उप संचालक चकबन्दी नीरज प्रसाद ने उपरोक्त जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश जोत चकबन्दी अधिनियम 1953 में दिए गए प्रावधानों के अनुसार उपधारा (1क) उपधारा (1) के अधीन विज्ञप्ति के सरकारी गजट में प्रकाशित होने के दिनांक से चकबन्दी क्रियाएं उक्त ग्रामों में समाप्त हो गई हैं।
[6/4, 6:44 AM] +91 96283 30454: *होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर ओमवीर सिंह को उप मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित*

बैनर न्यूज़ ब्यूरो राम प्रकाश शर्मा

*औरैया।* शहर औरैया निवासी
होम्योपैथिक चिकित्सक ओमवीर सिंह को समर्पण व सेवाभाव का प्रतिफल मिला है। मानवता को ही अपना धर्म व कर्म क्षेत्र मानकर कोरोना काल में बिना संक्रमितों के घर पहुंचकर निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराईं। डॉक्टर ओमवीर सिंह के हाथ से मिली दवा मरीज के लिए बेहतर काम करती थी। उन्होंने तन मन धन से लोगों की मदद की। समाज सेवा में अपना अहम रोल अदा करने वाले डॉक्टर ओमवीर सिंह को लगभग दो दर्जन से अधिक अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। मंगलवार को एक प्रसिद्ध न्यूज चैनल के विशाल मंच से हेल्थ कॉन्क्लेव कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शहर निवासी डॉक्टर ओमवीर सिंह को सम्मानित किया है। डॉक्टर ओमवीर सिंह को देश-विदेश में लगभग दो दर्जन से अधिक अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
[6/4, 6:44 AM] +91 96283 30454: *समर कैंप के द्वारा बच्चों को नई शिक्षा नीति के तहत मिल रहा प्रशिक्षण*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

*अजीतमल,औरैया।* कस्बा स्थित श्री जनता इंटर कॉलेज में 21 मई 2025 से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2022 के अंतर्गत समर कैंप की शुरुआत हुई। यह शिविर 10 जून 2025 तक चलेगा, जिसमें विद्यार्थियों को योग, खेल, कला और रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और जीवन कौशल सीखने का अवसर मिलेगा। शिविर में द्वितीय सप्ताह के अंतिम दिन विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन उपाध्याय और व्यायाम शिक्षक होशियार सिंह राजपूत ने बच्चों को योगाभ्यास कराया। साथ ही विद्यार्थियों ने म्यूजिकल, रस्साकशी, लोकनृत्य, नाटक और अन्य मनोरंजक गतिविधियों में उत्साह पूर्वक भाग लिया।
शिविर में ‘स्व-परिचय’ जैसी रचनात्मक गति विधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी भावनाएं और विचार खुलकर व्यक्त करने का मौका मिला। इसके अलावा स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से अनेकों कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने सराहा। प्रधानाचार्य ने बताया कि इस समर कैंप का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, टीम भावना और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने यह भी कहा कि विज्ञान, खेल, कला और योग जैसी गतिविधियाँ बच्चों के मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।विद्यालय के प्रवक्ता लोकेन्द्र कुमार द्वारा छात्र/छात्राओं के समक्ष सामाजिक समस्याओं के अन्तर्गत समाज में व्याप्त कुरीतियों, पर्यावरण एवं स्वच्छता आदि पर नुक्कड नाटक के सम्बन्ध में प्रकाश डाला गया तथा नुक्कड नाटकों की विधाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। लोकेन्द्र कुमार ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्यवर्धक एवं पौष्टिक आहार के बारे में विस्तार से बताया, साथ ही “क्या खायें और क्या न खायें” इसके बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। समर कैम्प में अभिभावकों से स्वीकृति/ अनुमति प्राप्त छात्र/छात्राओं ने आयोजन में उत्साह से प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय से एनसीसी अधिकारी विजय दुबे, राहुल चौहान, यशेन्द्र सिंह, सुधीर दुबे, अभिषेक त्रिपाठी, अवधेश कुमार, सुरेश चन्द्र, नन्द किशोर आदि उपस्थित रहें।
[6/4, 6:44 AM] +91 96283 30454: *दो पक्षों में हुए विवाद के बाद जमकर चले लाठी-डंडे*

*दोनों पक्षों से एक बालिका सहित पांच लोग हुए गंभीर घायल*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

*अजीतमल,औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहबाजपुर में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब दो पक्षो में आपस मे हुई तकरार गाली गलौज के बाद मारपीट में बदल गयी जिसमें चले लाठी डण्डो , ईट आदि से एक पक्ष के एक लोग तथा दूसरे पक्ष से एक बालिका सहित चार लोग घायल हो गये। खबर पाकर मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने सभी घायलो को सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया जहा पर डाक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर अवस्था में चार लोगों को रेफर कर दिया गया। वही दोनो ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जॉच शुरू कर दी है।
ग्राम शहवाजपुर में भूरे सिंह पुत्र शिवदयाल का परिवार रहता है तथा पास में ही उन्ही के परिवार के राजवीर सिंह पुत्र पूरन सिंह का परिवार रहता है। सोमवार की देर शाम दोनो परिवार में आपस में बहस हो गयी जिसमें दोनो ओर से गाली गलौज के बाद मारपीट होने लगी मारपीट इतनी बढ़ गयी दोनो ओर से लाठी डंडे एवं ईट चलने लगी जिसमें एक पक्ष से शिशुपाल, धीरेन्द्र, बबलू, तथा एक बालिका काजल घायल हो गये तो वही दूसरे पक्ष से भूरे सिंह के सिर में ईट लगने से बुरी तरह घायल हो गयेे। सभी घायलो को सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया गया जहा पर प्राथमिक उपचार के बाद बबलू, धीरेन्द्र, शिशुपाल, तथा भूरे सिंह को सैफई रिफर कर दिया गया। वही कोतवाली में एक ओर से धर्मेन्द्र सिंह पुत्र भूरेसिंह की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर राजवीर, हीरेन्द्र, पिन्टू, शिशुपाल तथा वही दूसरी ओर से राजवीर सिंह पुत्र पूरन सिंह की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर भूरे, बन्टी, शिवेन्द्र तथा धर्मेन्द्र के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली के एसएसआई अमर बहादुर ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से आई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गयी है।
[6/4, 6:44 AM] +91 96283 30454: *पति ने घर से निकाला,पीड़िता ने कोतवाली पहुँच लगाई न्याय की गुहार*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

*अजीतमल,औरैया।* औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेनपुर बखरिया निवासी रमेश चंद्र की पुत्री स्नेहा का विवाह बीते 31 जनवरी 2024 को अजीतमल क्षेत्र के ग्राम बरेला निवासी रवि कौशल के साथ हुआ है। आरोप है अतिरिक्त दहेज में पचास हजार रुपये और सोने की जंजीर की मांग को लेकर ससुरालीजन उसको प्रताड़ित करने लगे। कई बार रिश्तेदारों ने समझौता भी करवाया। किंतु बीते 3 जून को सुबह मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। उसने पिता को जानकारी दी। पिता के साथ कोतवाली पहुँहकर न्याय की गुहार लगाई है।
[6/4, 6:44 AM] +91 96283 30454: *प्लाट दिलाने के नाम पर शिक्षक दंपति से ठगे 14 लाख 50 हजार*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

*अजीतमल,औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थिति फिरोजनगर निवासिनी शीलू मिश्रा पत्नी वरूण कुमार ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि वह व उसके पति वरुण कुमार शिक्षा विभाग में अध्यापक पद पर कार्यरत है। मार्च माह में प्रार्थिनी के पति वरुण कुमार के मोबाईल पर फोन आया जिसमें फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम समीर शेख बताया और कहा कि में ड्रीमज इन्फावेचर कम्पनी का सी.एम.डी. बोल रहा हूँ। उक्त कम्पनी के माध्यम से हम लोग कम रेट व आसान किस्तों पर लखनऊ में सस्ते प्लाट दिलाते है। हम लोग आप लोगों को कम रेट व आसान किस्तों पर सस्ते प्लाट दिला देंगे। ऐसा कहकर कई बार फोन कर परेशान करते रहे और प्रार्थिनी व उसके पति वरूण कुमार से निवास स्थान पूंछ लिया। .विगत 26 अप्रैल दिनांक 2015 को प्रार्थिनी व उसके पति वरूण कुमार व पड़ोस के अजय दुबे, राघवेन्द्र शीलू सिंह निवासी अजीतमल समय करीब 4 बजे शाम प्रार्थिनी के घर पर बैठे थे तभी विपक्षीगण उपरोक्त एक चार पहिया वाहन से प्रार्थिनी के घर आये और प्रार्थिनी व उसके पति को बैठाकर प्लाट लेने की बात कही। प्रार्थिनी व उसके पति विपक्षीगण की बातों में आ गये। यह कि दिनांक 10.05.2015 को प्रार्थिनी व उसके पति प्लाट देखने लखनऊ गये, जहाँ विपक्षीगण ने रगाड़ा होटल के पीछे कानपुर रोड पर प्लाट दिखाने के बाद विपक्षीगण ने बुकिंग करने की बात कही ती प्रार्थिनी ने रूपय न लाने की बात कहकर घर चले आये। विपक्षीगण बोले कोई बात नहीं, हम लोग तुम्हारे घर पर आकर एग्रीमेंट कर लेगे और दिनांक 15.05.2015 को विपक्षीगण पुनः प्रार्थिनी के घर आये और प्रार्थिनी के नाम एक एग्रीमेंट 100 रुपए के स्टाम्प पर कुल 1600 वर्गफीट 625 रुपए प्रतिवर्गफीट का किया जिसकी कुल कीमत 1,00,0000/ रुपए थी। इसी क्रम में विपक्षीगण द्वारा प्रार्थिनी के पति वरूण कुमार के नाम दिनांक 16.10.2016 को कुल 2400 वर्गफीट 250 रुपए प्रतिवर्गफीट के हिसाब से 6,00,000/ रुपए का एग्रीमेंट किया और विपक्षीगण द्वारा कहा गया कि सम्पूर्ण कीमत का 17 भाग रूपये आने पर बैनामा कराकर पजेसन दे देंगे और यदि समय से प्लाट नही देगे तो प्राप्त मूलधन का 6 प्रतिशत साधारण वार्षिक ब्याज की दर से रुपए वापस कर देंगे। .आगे कहा कि अलग-अलग दिंनाक में चेंक द्वारा अपने खातों से कुल 12,96.300/रुपए, ड्रीम्स इन्फ्रार्वेचर के नाम चेकों के माध्यम से भुगतान दिया और 1,00.000/ रुपए समीर शेख के फोन से कहने पर एक चेक संख्या -031377 सी.बी.आई. दिनांक 25.08.2024 को नसीमुल हसन के नाम दी। उक्त सम्पूर्ण चेकों को विपक्षीगण अपने एजेंट को भेजकर प्रार्थिनी के घर से ही ले जाता था। इस प्रकार कुल 14,50,300/ रुपए विपक्षीगण ने हड़प लिया है। जब-जब प्रार्थिनी व उसके पति प्लाट देने की बात करते तो विपक्षीगण आज-कल, आज-कल कहकर टरकाते रहे और अभी तक न तो प्रार्थिनी को रुपए वापस किया और न ही प्लाट दिया। यह कि प्रार्थिनी ने दिनांक 19. 03. 2025 को फोन से विपक्षीगण से बात की तो विपक्षी नसीमुल हसन ने ऐलानियों धमकी देते हुए कहा कि बार-बार फोन करके परेशान न करना, न ही प्लाट मिलेगा और न ही रुपए वापस करें, यदि दोबारा फोन किया तो फर्जी मुकदमा लिखा देंगे और रुपए भूल जाओ। प्रार्थिनी ने इसकी शिकायत सी.एम.डी. समीर शेख से की तो वह भी धमकी देने लगा। विपक्षीगण ने प्रार्थिनी के साथ धोखाधड़ी व चाल फरेबी की है और प्रार्थिनी के रुपए बेईमानी की नियत से हड़प लिया है। न ही रुपए वापस किए और न ही प्लाट दिए। कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पीड़िता की तहरीर पर समीर शेख, नसीमुल हसन एवं सालिनी उर्फ निशा निवासीगण आलमबाग लखनऊ पश्चिमी के नाम दर्ज कर कार्यवाही की गयी है।
[6/4, 6:44 AM] +91 96283 30454: *आवारा पशु से टकराने पर स्कूटी सवार युवक घायल*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

*अजीतमल औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के मुग़ल रोड पर भीखेपुर की तरफ़ से आ रहा स्कूटी सवार युवक आवारा पशु से टकरा गया।जिससे स्कूटी सहित युवक जमीन पर गिर कर घायल हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल युवक को सीएचसी अजीतमल भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा बाबरपुर के मोहल्ला अशोक नगर निवासी ओम शिवदीप (30) पुत्र राम दास बाबरपुर में सोलर, इन्वर्टर, बैटरा की दुकान चलाता है। सोमवार की देर शाम को अपनी स्कूटी पर सवार होकर किसी काम से भीखेपुर गया था, जहाँ से वह वापस आ रहा था तभी अजीतमल के हाथी राजन के सामने मुगल रोड पर अचानक एक आवारा पशु आ गया जिसको देख स्कूटी अनियंत्रित होकर टकरा गई जिससे युवक जमीन पर गिर कर घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पहुंची एम्बुलेंस ने घायल युवक को सीएचसी अजीतमल भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते उसे सैफई रिफर कर दिया। वही घटना के बाद लोगों में चर्चा रही कि यदि युवक हेलमेट लगाये होता तो घायल होने से बच जाता।
[6/4, 6:44 AM] +91 96283 30454: *ढाबा पर काम करने वाले कर्मचारी की मौत*

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

*अजीतमल औरैया।* मूल रूप से इटावा के सिविल लाइन थाना अंतर्गत उर्दू मोहल्ला निवासी लियाकत अली (42वर्ष) पुत्र शौकत अली, वर्तमान में दिबियापुर के मुहल्ला शास्त्री नगर स्थित अपनी ससुराल में रहता है। पत्नी तैशीन बीमार रहती है। बड़ा पुत्र तौफीक प्राइवेट किसी की गाड़ी चलाता है। बडी पुत्री शमी का विवाह हो चुका है। छोटा पुत्र राजा और दो पुत्रियाँ रजिया व बाबू दिबियापुर माँ के साथ रहते हैं।
लियाकत अनंतराम टोल प्लाजा के पास स्थित गुरुज्ञान दास ढ़ाबा पर मजदूरी करता है। मंगलवार को तबियत खराब होने की बात कहकर वह ढ़ाबा संचालक से घर जाने की बात कहकर ऑटो से बाबरपुर कस्बे तक आ गया। बाबरपुर में वह अचेत हो गया। किसी ने उसे ढ़ाबा पर काम करते देखा होगा। उसने पहचान कर ढाबा संचालक को सूचना दी। उसे सीएचसी अजीतमल लाया गया। जहाँ डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।ढाबा संचालक दीपक यादव ने बताया कि सुबह उसने तबियत अस्वस्थ्य होने की बात कहते हुए घर जाने की बात कही थी और दोपहर को वह अन्य कर्मचारियों से घर जाने की बात कहकर ऑटो से चला आया था। अनंतराम चौकी प्रभारी सुधीर भारद्वाज ने बताया कि बीमार होने के चलते उसकी मृत्यु होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पहुंचे स्वजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। शव का पंचनामा भरकर स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
[6/4, 6:44 AM] +91 96283 30454: *ऑटो पलटने से पांच लोग घायल, दो रेफर*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

*अजीतमल,औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत नेशनल हाइवे पर मंगलवार को ऑटो पलटने से पांच लोग घायल हो गयें। घायलावस्था में सभी को नेशनल हाइवे की एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो लोगों को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मुरादगंज निवासी ऑटो चालक गिरजा शंकर पुत्र श्री नारायण मंगलवार को ऑटो से रघुवंश पुत्र हरि राम निवासी राजपुर कानपुर देहात, साधना पत्नी उपेन्द्र , निखिल पुत्र उपेन्द्र और नैना पुत्री उपेन्द्र निवासी ब्रह्मनगर औरैया को लेकर औरैया से इटावा की ओर जा रहा था। जैसे ही वह अजीतमल बिजली घर के पास पहुंचा तभी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ऑटो चालक सहित कुल पांच लोग घायल हो गयें। घायलावस्था में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद रघुवंश और साधना को मेडीकल कालेज सैफई रेफर कर दिया गया।
[6/4, 6:44 AM] +91 96283 30454: *हर घर नल योजना में करोड़ों खर्च,पर नलों की सूखी टोंटियां स्वयं सुनाती पानी न आने की व्यथा*

*-ज्यादातर पानी टंकियों से जलापूर्ति का लाभ नहीं फिर भी कागजों पर सब है ठीक-ठाक*

*-भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी टंकियों से जलापूर्ति का लाभ तो नहीं पर खुदी सड़के बनी मुसीबत*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

*बिधूना,औरैया।* कहने को तो सरकार द्वारा हर घर जल योजना के तहत करोड़ों रुपए खर्च कर ग्राम पंचायतों में पानी की टंकियां निर्मित करा दी गई है। और कहीं-कहीं अब तक कई टंकियां अधूरी भी पड़ी हुई हैं, साथ ही कई पानी टंकियों का निर्माण भी चल रहा है। किंतु जलापूर्ति करने वाली अधिकांश टंकियों की घरों में लगी नलों की सूखी टोंटियां स्वयं जलापूर्ति का कोई लाभ न मिलने की स्वयं अपनी व्यथा सुनाती भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी नजर आ रही है। . भीषण गर्मी की दस्तक के बावजूद भी हर घर जल योजना की व्यवस्था सुधारने पर यदि विभागीय अधिकारियों द्वारा जल्द ध्यान न दिया गया तो बहुत जल्द जिले में पेयजल समस्या को लेकर हाय-तौबा मचने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। यूं तो सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मंशा से पिछले तीन वर्ष से अधिक समय पूर्व से हर घर जल योजना के तहत जिले के औरैया, बिधूना, अछल्दा, सहार, ऐरवाकटरा, भाग्यनगर, अजीतमल आदि सभी विकास खंडों की ग्राम पंचायतों में करोड़ों रुपए खर्च कर पानी की टंकियों का निर्माण कराया गया है। लेकिन अधिकांश संख्या भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने के कारण शासन की मंशा पर खरी उतरती नजर नहीं आ रही है वहीं अधिकांश पानी की टंकियों का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद जलापूर्ति भी शुरू कर दी गई है साथ ही कुछ पानी की टंकियां आज तक अधूरी भी पड़ी हुई है वही कई पानी की टंकियों का निर्माण भी मौजूदा समय में जारी है लेकिन जिन पानी की टंकियों से जलापूर्ति शुरू है उनमें अधिकांश में जमीनी धरातल पर देखने में आ रहा है कि अधिकांश पानी की टंकियों की घरों में लगी सूखी टोटियां इस योजना की जलापूर्ति का कोई लाभ न मिलने की स्वयं कहानी बयां करती नजर आ रही है। . यही नहीं सबसे बहुत गौरतलब बात तो यह है कि संबंधित ठेकेदारों की लापरवाही के चलते पानी की अधिकांश टंकियां उपभोक्ताओं को जलापूर्ति का कोई लाभ तो नहीं दे पा रही है लेकिन जलापूर्ति की पाइपलाइन डालने के लिए खोदी गई गलियां, सड़कें लोगों प्रमुख की मुसीबत बनी हुई है और यदि चांद खुदी पड़ी इन सड़कों गलियों को ठीक न कराया गया तो निकट भविष्य में होने वाली बरसात में लोगों की और अधिक मुसीबत बढ़ने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। जिले के बुद्धिजीवियों का कहना है कि गर्मी की दस्तक शुरू हो गई है और दिनों दिन गर्मी का प्रकोप बढ़ने की प्रबल संभावना है ऐसे में यदि जल्द हर घर नल योजना की छिन्न-भिन्न जलापूर्ति व्यवस्था ना सुधारी गई तो पेयजल के लिए बड़े पैमाने पर हाय तौबा मचने की बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। वैसे फिलहाल हर घर जल योजना के तहत निर्मित पानी की टंकियां उपभोक्ताओं की अपेक्षा की कसौटी पर अब तक खरी उतरती नजर नहीं आ रही है।

Taza Khabar