January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया04जून*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

औरैया04जून*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[6/4, 19:15] Ram Prakash Sharma: *कृत्रिम अंग वितरण शिविर का हुआ आयोजन*

*ऐरवाकटरा,औरैया।* ऐरवाकटरा ब्लॉक परिसर में शनिवार को ब्लॉक प्रमुख पति मिथलेश यादव , खण्ड विकास अधिकारी मुनीश कुमार , मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार व सहायक विकास अधिकारी अर्जुन द्विवेदी की अध्यक्षता में एएलएम के सौजन्य से दिव्यांगजनो एवं वृद्वजनो के लिए कृतिम अंग वितरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लॉक क्षेत्र के सभी वृद्वजन व दिव्यांगजन मौजूद रहे।
मौके पर मौजूद सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण अर्जुन द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप आज साठ वर्ष से ऊपर के वृद्व व दिव्यांगन एवं विकलांग आदि लोगो के लिए क्रतिम अंगों के लिए नापतोल किया गया जिसका बहुत जल्द वितरण किया जाएगा। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा शिविर लगाकर मैन बाजार में दुकानदारों की कोविड जांच की गई जिसमें एक दुकानदार पॉजीटिव पाया गया जिसकी खबर सुनकर दुकानदारों के जहन में भय व्याप्त हो गया।जानकारी देते हुए चिकित्साधिकारी डॉ मोहित यादव ने बताया कि जगह -2 टीम के माध्यम से चल रही कोविड जांच के दौरान आज स्वास्थ्य टीम के द्वारा मैन बाजार में शिविर लगाकर कोविड जांच की गई जिसमें लकड़ी का काम कर रहे दिलीप कुमार पुत्र कैलाश कुमार उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम सिमरिया थाना ऐरवा कटरा पॉजीटिव निकला जिसे जरूरी दवाइयां देकर होम कोरन्टीन किया गया। स्वास्थ्य टीम में डॉ भीम प्रकाश , डॉ एसपी सिंह , डॉ महावीर सिंह व डॉ प्राची समेत आशा बहु मौजूद रही।
[6/4, 19:15] Ram Prakash Sharma: *रात्रि गश्त पर गयी पुलिस को ग्रामवासियों ने बनाया निशाना*

*ऐरवाकटरा,औरैया।* थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात्रि गश्त पर जा रहे उपनिरीक्षक मुकेश कुमार व हमराही सिपाही को नगरिया राजाराम में झगड़ा कर रहे ग्रामवासियों ने निशाना बनाया जिसमे उपनिरीक्षक मुकेश कुमार के साथ चल रहे हमराही नीरज कुमार घायल हो गये।
थानाध्यक्ष राम सहाय पटेल ने बताया कि गरुवार रात्रि आठ बजकर तीस मिनट पर उपनिरीक्षक मुकेश कुमार व उपनिरीक्षक धनपाल सिंह अपने हमराही सिपाही विकास कुमार व नीरज कुमार के साथ रात्रि गश्त करते हुए ग्राम सुरेंधा की तरफ जा रहे थे, उसी समय रास्ते मे पड़ने वाले ग्राम नगरिया राजाराम में दो पक्ष आपस मे झगड़ा कर रहे थे। एक महिला पुलिस की जीप देखकर जीप के सामने आ गयी और मदद की गुहार लगाने लगी। पुलिस ने जीप रोक कर महिला से मामले की जानकारी ली , तो महिला राधा देवी पत्नी भानुप्रताप ने बताया कि संदीप पुत्र करतार नायक व उसके परिजन दबंगई दिखाते हुए उसके प्लॉट पर कब्जा कर रहे है। जब उसने रोका तो उपरोक्त संदीप व उसके परिजनों ने मिलकर मारपीट कर रहे है। पुलिस ने महिला के साथ मारपीट कर रहे आरोपी संदीप को हिरासत में लिया। इतने में संदीप के परिजन उग्र हो गये और पुलिस की हिरासत से संदीप को छुड़ाने के लिए उपनिरीक्षक मुकेश कुमार व हमराहियों के साथ लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिसमे हमराही विकास कुमार व हमराही नीरज कुमार घायल हो गये, और हमराही नीरज कुमार की वर्दी फट गई।उपनिरीक्षक मुकेश कुमार के द्वारा पुलिस टीम पर हमला करने के आरोपियों संदीप , करतार नायक , चंदा देवी , रेनू , किरन एवं जयवीर आदि के विरूद्व विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी संदीप कुमार को न्यायालय भेजा गया।
[6/4, 19:16] Ram Prakash Sharma: *24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं लुटेरे*

*पुलिस की कार्यशैली से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश*

*रुरुगंज,औरैया।* अछल्दा -बिधूना मार्ग पर पुरहा नदी पुल के पास उड़ेलापुर मोड़ पर रुरुकलां गांव निवासी युवतियों से हुई लूट मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। उधर सरेआम हुई लूट की घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों में लचर पुलिस सुरक्षा को लेकर आक्रोश व्याप्त है। उधर कोतवाल ने घटना के खुलासे को लेकर दो टीमें गठित की है। हालांकि इस प्रकरण में पुलिस ने शुक्रवार को रुरुकलां गांव से एक युवक को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ करने के बाद युवक को छोड़ दिया।कोतवाली प्रभारी सुजीत वर्मा ने बताया कि दो टीम मामले की जांच कर रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
आपको बताते चलें कि शुक्रवार को अछल्दा-बिधूना मार्ग पर पुरहा नदी पुल के पास उड़ेलापुर मोड़ पर रुरुकलां निवासी नेहा यादव अपनी छोटी बहन राखी पुत्री इन्द्र बहादुर यादव अपने गांव के युवक विपिन कठेरिया पुत्र रघुवीर कठेरिया के साथ पंजाब नेशनल बैंक बिधूना से रुपये निकालने आयी थी। रुपए निकालने के बाद बाइक से घर वापस जा रही थी। नेहा ने पैसे की थैली हाथ मे पकड़ रखी थी। तभी पुरहा नदी पुल के पास उड़ेलापुर मोड़ के समीप आकर दिन दहाड़ें बाइक सवार दो युवको द्वारा लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। यही नहीं सरेआम हुई इस घटना को लेकर कस्बे व आसपास के लोगों में भी पुलिस की लचर सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी लूट का पुलिस पर्दाफाश नहीं कर पाई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने 48 हजार की लूट पर जल्द खुलासा होने के लिए अफसरों को हिदायत दी। इस संबंध में कोतवाल सुजीत वर्मा का कहना है कि लूट के मामले की जांच चल रही है। टीमें लगी हुई हैं, जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
[6/4, 19:16] Ram Prakash Sharma: *हाईवे पर भी चलेगा अतिक्रमण अभियान*

*उपजिलाधिकारी ने की संयुक्त मीटिंग*

*अजीतमल,औरैया।* टोल प्लाजा अनंतराम स्थित चेकपोस्ट पर अतिक्रमण को हटाने के लिए एसडीएम अजीतमल अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीटीओ रेहाना बेगम, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह, टोल प्लाजा डीजीएम सत्यवीर यादव, चौकी अनंतराम प्रभारी अरविंद तरार की मौजूदगी में एक बैठक आहूत की गई। इस बैठक में टोल प्लाजा के आसपास हाइवे किनारे अस्थाई तौर पर स्थित अवैध दुकानों के दुकानदारों ने भी प्रतिभाग किया।
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जारी फरमान से प्रशासन ने अतिक्रमण के ख़िलाफ़ अभियान शुरू कर दिए है। हाइवे किनारे, एक्सप्रेस वे किनारे, मुख्य सड़कों, नगरों/कस्बो की तिराहों, चौराहों पर अवैध पार्किंग बनाकर खड़े वाहनों पर मुख्यमंत्री की ओर से जारी निर्देशों को लेकर, पुलिस, सिविल व टोल प्रशासन वाहनों को हटवाता नज़र आ रहा है। वहीं इन वाहनों के पार्किंग होने की मुख्य वजह हाइवे किनारे स्थित अवैध खोखों/ दुकानों/ढाबों को धराशाई करने की तैयारी भी कर चुका है। इसके लिए टोल प्लाजा अनंतराम प्रशाशन सहित अजीतमल कोतवाली की ओर से इन अवैध अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस दिये जा चुके है। किंतु अभी तक किसी ने दुकानों को हटाने की जहमत नहीं उठाई है।
एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि टोल प्रशाशन, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग सहित हाइवे किनारे अस्थाई दुकानदारो के साथ बैठक की गई है। हाइवे प्रशासन की ओर से जारी नोटिस की अवधि उपरांत अतिक्रमण न हटाये जाने पर सख्त रवैया अख्तियार किया जाएगा। शीघ्र ही अभियान चलाकर हाइवे की अधिग्रहीत की गई जमीन पर हाइवे किनारे स्थित सभी स्थाई/अस्थाई अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया जाएगा।अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में बाधक आने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
[6/4, 19:16] Ram Prakash Sharma: *दबंगों ने दरवाजे पर कब्जा कर जबरन बांधे जानवर*

*पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई मदद की गुहार*

*ककोर,औरैया।* थाना अयाना क्षेत्र के ग्राम गूंज निवासी एक व्यक्ति ने शनिवार को मुख्यालय पहुंचकर एसपी के पद नेम शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें उसने कहा है , कि गांव के ही दबंगों द्वारा उसके दरवाजे पर जबरदस्ती जानवर बांधकर जबरन कब्जा किया जा रहा है। जब उसने इस आशय का विरोध किया , तभी दबंगों ने उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाने के साथ ही एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
थाना क्षेत्र के ग्राम गूंज निवासी पीड़ित जसवंत सिंह पुत्र सुदामा लाल ने शनिवार को मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के पद नेम दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है , कि विगत दिवस गांव के ही दबंग उसके घर के सामने पड़ी खाली जगह पर जानवर आदि बांधकर जबरन कब्जा करना चाहते हैं। कब्जा की नियत से वह लोग उसके घर के सामने पड़ी जगह पर जानवर बांध देते हैं। इसके साथ ही वह लोग छप्पर भी रखना चाहते हैं। जब पीड़ित ने इस आशय का विरोध किया तभी उन लोगों ने लाठी- डंडा लेकर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। जिससे पीड़ित को कुछ चोटें भी आई हैं। जब उसने पुलिस चौकी में शिकायत की तो कोई सुनवाई नहीं हुई। कहा कि वह काफी मानसिक रूप से परेशान है। और दबंग लोगों से काफी डरा व सहमा हुआ है। इस लिए प्रकरण की उचित जांच करा कर उचित कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाने की कृपा की जाए। वहीं थानाध्यक्ष का कहना है कि प्रार्थना पत्र मिलने पर जांच की गई है। जिसमें आपसी विवाद बताया जा रहा है। खाली पड़ी जगह का सही रूप से कोई बंटवारा नहीं है। इसी के कारण दोनों पक्षों में विवाद हुआ है।
[6/4, 19:35] Ram Prakash Sharma: *”रिपोर्ट टू नेशन” कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

*केंद्र सरकार की 8 साल की उपलब्धियों के लाभार्थियों का इटावा सांसद ने किया सम्मान*

*8 वर्ष की केंद्र सरकार की उपलब्धियों से सम्बंधित बुकलेट का विमोचन कर की इटावा सांसद ने प्रेस वार्ता*

*औरैया।* केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल के आठ साल पूरे होने के मौके पर बीजेपी शासित राज्यों में सरकारें केंद्र की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का काम कर रही हैं। इसी के तहत शनिवार को जनपद औरैया के पार्टी जिला कार्यालय में भाजपा लोकसभा सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया, जनपद प्रभारी प्रमोद अग्रहरि बोर्डर ने ‘रिपोर्ट टू नेशन’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा 8 बर्ष की उपलब्धियों से सम्बंधित बुकलेट का विमोचन कर आयोजित प्रेस वार्ता की।
इटावा सांसद ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 8 सालों से केंद्र में बीजेपी सरकार चल रही है। इस दौरान देश की 135 करोड़ जनता के मन में विश्वास का माहौल बना है। सभी जानते हैं की पीएम मोदी ने मई 2014 में देश की कमान अपने हाथों में ली थी। उन्होंने सबका साथ सबका विकास का मंत्र देश को दिया तथा 8 साल सेवा सुरक्षा के संकल्प को लेकर चलना एक अभूतपूर्व उपलब्धि है।
उन्होंने कहा की जनहित में चलाई जा रही योजनाए देश के विकास में मील का पत्थर साबित हुई है, अगर आंकड़ों की बात करें तो आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य कवरेज योजना साबित हुई है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 18 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी किए गए है जिसमें 3.2 करोड़ लोगों ने 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज का लाभ लिया है , पीएम जन औषधि परियोजना के अंतर्गत देश भर में 8,727 जन औषधि केंद्र संचालित है जिनसे सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है , कोरोना महामारी के समय दुनिया का सबसे बड़ा , सबसे तेज और सबसे पहला डिजिटल टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत 477 दिनों में 190 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई गई तथा 20 करोड़ “मेक इन इंडिया” टीके 100 देशों को निर्यात किए गए , पीएम ग़रीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 वर्ष से देश भर में 80 करोड़ लोगों को मुफ़्त खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 45 करोड़ लोगों के मुफ़्त खाते खोलकर बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा गया जिसमें जन धन खातों के माध्यम से 25 करोड़ महिलाएं बैंक से जुड़ी , प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 2.3 करोड़ तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 1.22 करोड़ आवास स्वीकृत किए गए , प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 29.6 लाख रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं को ऋण वितरित किये गए , बीते 8 वर्षों में 15 नए एम्स खोले गए, लगभग 200 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए तथा प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे है। जल जीवन मिशन योजना के शुभारंभ के बाद से 6.2 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल के जल का कनेक्शन प्राप्त हुआ ।
प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के अंतर्गत 100% घरेलू विधुतीकरण किया गया तथा दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में तहत 19,000 दूर दराज के गांवों का विधुतीकरण पूर्ण किये जाने सहित उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किसान क्रेडिट कार्ड , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,75 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह के माध्यम से 8 करोड़ महिला उधमियों को जोड़े जाने व उज्ज्वला योजना व प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना , प्रधानमंत्री फसल बीमा , सेना व सैनिक स्कूलों में महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिया गया ,स्टैंडअप इंडिया के तहत महिलाओं के नाम पर 80% ऋण वितरण किए गए, पीएम मुद्रा योजना ,132 करोड़ से अधिक नागरिकों को आधार कार्ड जारी किए जाने व बीते 8 सालों में 37 किमी प्रति दिन के हिसाब से राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण, 80 नए हवाई अड्डों का निर्माण कार्य, 27 शहरों में 63 किमी प्रति वर्ष की गति से मेट्रो रेल का निर्माण,राम मंदिर का निर्माण शुरू कर करोड़ों हिंदुओ की आस्था का सम्मान किया है तथा श्री काशी विश्वनाथ धाम और श्री केदारनाथ धाम का नवीनीकरण किया गया है , अनुच्छेद 370 हटाकर जम्मू-कश्मीर का भारत मे एकीकरण किया गया , नागरिकता संशोधन कानून, ट्रिपल तलाक की प्रथा का अंत आदि कार्य गिनाए। प्रेस वार्ता में जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, जिल महामंत्री कौशल राजपूत, जिला उपाध्यक्ष व अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप मिश्रा, जिलामंत्री योगेंद्र कैथावर, जिलामंत्री विशाल शुक्ला, ब्लाक प्रमुख अछल्दा शरद राना, माधव सिंह राजपूत जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, मण्डल अध्यक्ष जग मोहन सिंह चौहान भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष मनीष कठेरिया सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
[6/4, 19:37] Ram Prakash Sharma: *विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष*

*आओ एक पेड़ लगाएं, जीवन को खुशहाल बनाए- नेहा कुशवाहा*

*दिबियापुर,औरैया।* पृथ्वी ही एक मात्र ऐसा गृह है जहां जीवन है । यह इंसान को दी हुई ईश्वर की सबसे बड़ी भेंट है । ऐसा कहा जाता है कि जब कोई वस्तु हमें भेंट स्वरूप मिलती है तो उस अमूल्य भेंट का हमें सम्मान करना चाहिए। इस हिसाब से पृथ्वी का सम्मान और संरक्षण करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। हम सब विकास और आधुनिकता की दौड़ में सदैव गतिमान रहते हैं और रहना भी चाहिए लेकिन इसी के साथ हमें अपनी पृथ्वी के सम्मान और संरक्षण का भी ध्यान रखना अति आवश्यक है।
वन्य प्राणी विशेषज्ञों के मुताबिक बिच्छू के बच्चे पैदा होते ही अपनी माँ की पीठ पर चिपक जाते है और उसका जिस्म ही उनका आहार होता है । वे बच्चे तब तक चिपके रहते है जब तक बिच्छु जिन्दा रहता है , उसके जिस्म का सारा मांस जब ख़त्म हो जाता है और बिच्छू मर जाता है तब उसके पीठ से वे बच्चे उतर जाते है और फिर स्वतंत्र होकर जीते है।अब तक 2852 पौधे रोपित करने वाली राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्त छात्रा नेहा कुशवाहा का कहना है कि बिच्छू के बच्चे अपनी ही जन्म दात्री मां को मारकर स्वतंत्र होकर जीते हैं लेकिन हम लोग अपनी जीवनदायिनी पृथ्वी को नष्ट करके कभी भी स्वतंत्र जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। इस लिए हम सब मिलकर “आओ एक पेड़ लगाएं, जीवन को खुशहाल बनाएं”।
[6/4, 20:53] Ram Prakash Sharma: *सेहुद में तालाब खुदाई में निकली सूर्य प्रतिमा*

*दसवीं शताब्दी की प्रतिहार वंश की है प्रतिमा,मोहम्मद गज़नबी ने कालिंजर अभियान में नष्ट किए थे मंदिर*

*औरैया।* मंदिरो का गांव सेहुद में तालाब की खुदाई के दौरान एक खंडित मूर्ति निकली। काम कर रहे मजदूरों ने मूर्ति को टीले पर रखा और खुदाई बंद कर दी। मूर्ति किस देवता की है। इसको लेकर उहापोह बनी रही। जब इस मूर्ति की फ़ोटो पुरातत्व विभाग लखनऊ भेजकर पता लगाया गया तो यह मूर्ति सूर्य भगवान की बताई गई जो कि दशवीं शताब्दी की और मूर्ति पर नागरी लिपि से लिखा भी है। इतिहास के जानकार बताते हैं कि प्रतिहार वंश के समय कई सूर्य मंदिरो की स्थापना हुई थी। कालिंजर आक्रमण में मोहम्मद गजनवी ने इन मंदिरों को नष्ट किया था। फिलहाल गांव में खुदाई बन्द है। जिला प्रशासन को सूचना देकर मूर्ति को टीले पर रख दिया गया है।
सेहुद काफी प्राचीन गांव है , यहां राजा जयचंद के समय कनौज के समय के सुरंग के भी अवशेस मिलते हैं। यहाँ कई मंदिर और कुंए होने का प्रमाण इटावा गजेटियर में भी है। खुदाई में पहले भी मूर्तियां औऱ डेढ़ क्विंटल का नादिया मिल चुका है। शनिवार को गांव में तालाब की खुदाई चल रही थी कि तभी एक मूर्ति मिली जो खंडित थी। खुदाई में मूर्ति मिलने पर मजदूरों ने प्रधान पति स्वदेश राजपूत व पंचायत अधिकारी ब्रजेन्द्र त्रिपाठी को बताया। अब मूर्ति किस देव की है इसको लेकर सभी के अलग अलग तर्क थे। हर कोई अलग अलग देवता की मूर्ति बता रहा था। मूर्ति को टीले पर रखवाकर एसडीएम को सूचना दी गई। फिलहाल तालाब की खुदाई बन्द कर दी गई है। एसडीएम सदर मनोज कुमार का कहना है कि वह टीम भेजकर जांच कराएंगे और पुरातत्व विभाग को सूचना देंगे।
*पुरातत्व विभाग ने कहा प्रतिमा सूर्य भगवान की*
पुरातत्व विभाग लखनऊ के उप निदेशक नरसिंह त्यागी ने बताया यह मूर्ति सूर्य भगवान की है। उन्होंने बताया जो सूर्य मूर्ति खंडित है सिर्फ पाद पीठ ही रह गई। प्रतिमा के बाएं ओर दंड की मूर्ति थी जो टूटी है जिसमें पैर के निशान है। बाएं ओर पिंगल है जो दाहिने हाथ से लेखनी लिए है पीछे एक अनुचर है। सूर्य प्रतिमा में हमेशा सूर्य भगवान जूता पहने हुए होते हैं जबकि अन्य मूर्तियों में ऐसा नहीं होता है ,अन्य मूर्तियों में पैर पर स्पष्ट उंगलियां दिखाई देती हैं।
*मोहम्मद गज़नबी ने नष्ट किए थे मन्दिर*
पुरातत्व विभाग व इतिहास के जानकार अविनाश अग्निहोत्री का कहना है कि प्रतिहार वंश के समय भगवान सूर्य की कई प्रतिमाएं स्थापित की गई थी। 1019 ई में महमूद गज़नबी ने कन्नौज में आक्रमण कर सब तहस नहस कर दिया था। वह उस समय कालिंजर अभियान चलाकर कन्नौज से औरैया के देवकली मंदिर तक आया था। सम्भव है उसी दौरान इस मंदिर को तोड़ा गया होगा।
*धुपकरी में भी निकल चुकी है सूर्य प्रतिमा*
साहयल के गांव धुपकरी में भी दो साल पहले टीले पर सूर्य प्रतिमा निकल चुकी है। वह प्रतिमा चार फीट ऊंची है। जिला प्रशासन सहेज न पाया तो ग्रामीण चबूतरा बनाकर उसकी पूजा कर रहे है।

Taza Khabar