July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया04जुलाई*डीबीए ने किया बैंड अलंकरण समारोह आधा दर्जन अधिवक्ताओ को जोड़ा

औरैया04जुलाई*डीबीए ने किया बैंड अलंकरण समारोह आधा दर्जन अधिवक्ताओ को जोड़ा

औरैया04जुलाई*डीबीए ने किया बैंड अलंकरण समारोह आधा दर्जन अधिवक्ताओ को जोड़ा
सीनियर अधिवक्ताओं ने दी नसीहत मान और सम्मान के साथ करें वकालत
आज समाचार सेवा
औरैया सोमवार को जिला बार एसोसिएशन ने आधा दर्जन से अधिक अधिवक्ताओं को बैंड बांधकर अपने कुनबे में शामिल किया,वही कानून का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि वकालत एक ऐसा पेशा है जो समाज और देश को जोड़ने का काम करता है तथा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए अधिवक्ता निरंतर प्रयास करता है डीबीए अध्यक्ष सतीश चंद्र राजपूत ने अधिवक्ता सुरेश कुमार मिश्र को बैंड बांधकर बधाई दी वही एच एन पांडे वरिष्ठ अधिवक्ता ने त्रिलोकी नाथ अवस्थी को बैंड वाला उधर शशांक पांडे को वरिष्ठ अधिवक्ता शंभू नाथ कुशवाहा ने बैंड बांधकर उनका सम्मान किया , नागेंद्र नाथ त्रिपाठी को राघवेंद्र सिंह चौहान ने बैंड बांधकर सम्मानित किया ,सुरेश चंद्र दुबे को अरुण कुमार पांडे ने बैंड बांधकर उनका सम्मान किया और जिला बार एसोसिएशन परिवार में जोड़ा इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ शुक्ला ने कहा कि अधिवक्ताओं को अपनी मान मर्यादा और शिष्टाचार नहीं भूलना चाहिए शिष्टाचार ही अधिवक्ताओं का प्रथम कर्तव्य है उधर वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि अधिवक्ताओं को अपने वरिष्ठ सीनियर अधिवक्ताओं का मान सम्मान करना चाहिए और यह धारणा रखनी चाहिए कि वह हमारे सीनियर सम्मानित अधिवक्ता साथी है इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष अशोक अवस्थी ने सभी अधिवक्ता साथियों को बैंड अलंकरण समारोह की शुभकामनाएं दी और नए कर्तव्यों को निर्वाहन करने की बधाई देते हुए कहा कि अधिवक्ता अपने पेशे और आचरण से समाज में पहचाना जाता है इसलिए अधिवक्ता को शोम्य, सरल होना चाहिए इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता साथियों ने सभी नव बैंड अलंकरण समारोह के अखिलेश सक्सेना सुरेश कुमार मिश्र सुरेश चंद दुबे त्रिलोकी अवस्थी नागेंद्र त्रिपाठी शशांक पांडे अतुल कुमार को जिला बार एसोसिएशन में जोड़ा इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील दुबे , प्रदीप कुमार पोरवाल, हरि शंकर शर्मा ,सुरेश पाल, आनंद कुमार गुप्ता, अरुण त्रिवेदी, गिरजा कांत त्रिपाठी, सौरभपाठक , संजीव कुमार त्रिपाठी पूर्व महामंत्री पाठक, मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार पोरवाल एडवोकेट शिवम शर्मा, अतुल अवस्थी, शशांक पुरवार, राजू गुप्ता ,मेवा लाल एडवोकेट ,राजू शुक्ला उर्फ दारा, प्रमोद यादव, विमल पांडे, जितेंद्र तोमर ,शशांक त्रिपाठी ,ओंकार पाल, आदि सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.