औरैया04जनवरी*05 जनवरी को होगी महिला जनसुनवाई।*_
*_श्रीमती रंजना शुक्ला करेंगी महिला जनसुनवाई।_*
*_औरैया 04 जनवरी 2022_* – _उ0 प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्यया रंजना शुक्ला द्वारा जनपद मैं महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदनों की सुगमता की दृष्टि से महिला जन सुनवाई आगामी 05 जनवरी 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे जनपद औरैया स्थित विकास भवन ककोर मुख्यालय स्थित सभागार में महिलाओं से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं विषयक जागरूकता शिविर एवं महिला जन सुनवाई की जायेगी। महिला जनसुनवाई में निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड, कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, से सम्बंधित शिकायतों का निराकरण होगा। उन्होंने सभी महिलाओं से अपली की है कि महिलाएं आगामी 05 जनवरी 2022 को प्रातः 11 बजे से विकास भवन सभागार ककोर मुख्यालय में उपस्थित हों, ताकि उनके प्रार्थना पत्रों पर जन सुनवाई की जा सके।_
?????????????
*जिला सूचना कार्यालय, औरैया*
?????????????

More Stories
अयोध्या 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति पर्व को लेकर जिले में पतंगबाजी को लेकर प्रशासन सतर्क। ..
लखनऊ 14 जनवरी 26 *गोमती नगर थाने की पुलिस पर सवालिया निशान हो रहे खड़े। …
मथुरा 14 जनवरी 26*थाना फरह पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल सवार दो अभियुक्तगण को अवैध गांजा सहित किया गिरफ्तार।*