औरैया04अक्टूबर*ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडे ने किसानों को निशुल्क सरसों मिनी किट वितरित की*
अजीतमल औरैया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के किसानों को नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन के अंतर्गत ब्लॉक अजीतमल में 250 किसानों को मिनी किट निशुल्क वितरित की गई जिसमें आरएच 761 की नई वैरायटी किसानों को निशुल्क वितरण हेतु दी गई इस मौके पर रजनीश पांडे ब्लाक प्रमुख ने किसानों को निशुल्क सरसो की मिनी किट वितरित की इस मौके राजेंद्र सिंह एडीओ एजी, अरविंद राव ,विपिन कुमार ,अर्जेंट सिंह, राज कुमार ,हर्ष कुमार ,दिनेश सिंह, प्रवीण दुबे ,मोहित चौधरी इत्यादि कर्मचारियों ने अपने आपने अपने क्षेत्रों के किसान, संजीव कुमार, रामादेवी ,विश्वनाथ सिंह ,वीर सिंह ,आदेश, विश्राम सिंह गुर्जर, रामोले चौहान, इत्यादि किसानों को निशुल्क किट वितरित की गई। आरएच 761 किस्म की नई वैरायटी की पैदावार 30 से 35 कुंतल प्रति हेक्टेयर, और इसकी बीज की बुवाई प्रति हेक्टेयर 4 से 5 किलो, ब्लॉक में बिक्री हेतु बीज की वैरायटी गिर्राज ,सीएस58, सीएस 60, इत्यादि प्रकार की किस्म के बीज उपलब्ध हैं।
More Stories
पूर्णिया बिहार3सितंबर25* आम आदमी पार्टी कसबा में जनता के नजर में एक मजबूत दावेदार बन चुकी है-भानु भारतीय
कुशीनगर3सितम्बर25*कुशीनगर पुलिस के हत्थे चढ़े दो इनमियाँ अपराधी
बिजनौर3सितम्बर25* नायब तहसीलदार राजकुमार ने सरकारी आवास में लाइसेंसी पिस्टल से खुद को सिर में मारी गोली।