बिग ब्रेकिंग न्यूज़
औरैया03सितम्बर21*बस दुर्घटना में4 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत
प्रतिभा इंडियन यूपी आज तक जिला ब्यूरो चीफ
आज हमारे औरैया जिला में जालौन चौराहा पर जबरदस्त हादसा हादसा हुआ जिसमें 4 साल के बच्चे की हुई सड़क दुर्घटना में मौत ,यह परिवार उरई सुशील नगर का रहने वाला था लेकिन औरैया में नौकरी करने आया परिवार जालौन रोड पेट्रोल पंप के ठीक सामने रहता था और करीबन 2:30 बजे आज बस द्वारा 4 साल के बच्चे को बस ने कुचल दिया बस नंबर यूपी 93 टी. 7986 से एक्सीडेंट हो गया जब मौके पर मां बिलक बिलक कर रो रही थी मां का नाम वीरा पिता का नाम राजवीर और बेटे का नाम जो खत्म हो गया जो उसका नाम दीपक है बहुत ही अच्छा प्यारा बेटा था देखने वाली बात यह है कि प्रशासन क्या न्याय दिलाता है इस परिवार को। ड्राइवर भाग गया है ड्राइवर को प्रशासन पुलिस नहीं पकड़ पाई मौके पर लेकिन हादसा बहुत ही जबरदस्त था

More Stories
अयोध्या 4दिसम्बर 25*अधिवक्ता की बहस के बाद कोर्ट ने घर में घुसकर छेड़छाड़ के आरोपी को किया बा इज्जत बरी
नई दिल्ली 4दिसम्बर 25*अंतर्राष्ट्रीय कम्युनिस्ट नेता कामरेड हरकिशन सिंह सुरजीत जी की 17वीं पुण्यतिथि पर विशेष श्रद्धांजलि
*सुल्तानपुर 04सितम्बर 25*कोतवाली देहात की कमान धर्मवीर सिंह को,बंधुआ कलां का चार्ज प्रमोद कुमार के हवाले