औरैया03मई*अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल*
*अजीतमल,औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर फूटे कुंआ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार अधेड़ बुरी तरह घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया। जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार औरैया थाना क्षेत्र के गांव चिरूहली निवासी विजय सिंह 49 वर्ष पुत्र दर्शन लाल मंगलवार की सुबह किसी काम से इटावा गया था। जहाँ से वह वापस लौट रहा था। जैसे ही वह अजीतमल क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर फुटे कुंआ चौराहे के पास पहुँचा, उसी समय पीछे से अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार उछल कर दूर जा गिरा, और बुरी तरह से घायल हो गया। घायल को हाईवे टीम ने पेट्रोलिंग वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसको गंभीर हालत के चलते मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया। अधेड की हालत गंभीर बनी हुई थी। दुर्घटना की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंच गये।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित हुआ प्रतिमा अनावरण समारोह*
बाँदा31अक्टूबर25*बांदा पुलिस ने मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती*
लखीमपुर31अक्टूबर25*सीडीओ अभिषेक कुमार ने राजापुर से सौजन्या चौक तक पैदल निरीक्षण कर फोरलेन निर्माण की रफ्तार देखी,