औरैया03फरवरी24*अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद जिलाध्यक्ष, परशुराम शोभा यात्रा संयोजक एवम दिबियापुर पुलिस के बीच गलतफहमी हुई दूर।
अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया अधिवक्ता प्रकोष्ठ के निवर्तमान जिला अध्यक्ष एवं दिबियापुर भगवान परशुराम शोभा यात्रा के संयोजक एडवोकेट आकाश मिश्रा और दिबियापुर पुलिस के बीच जो गलतफहमी उत्पन्न हो गयी थी वह अब दूर हो गई है इस मामले को संज्ञान में आने के बाद प्रदेश सचिव पंडित बृजकिशोर तिवारी थाना दिबियापुर पहुंचे थे बाद में क्षेत्राधिकारी औरैया और थाना प्रभारी दिबियापुर ने प्रदेश सचिव पंडित बृज किशोर तिवारी एवं एडवोकेट आकाश मिश्रा के साथ बैठकर मामले की गलतफहमी दूर करते हुए मामले को शांत कर लिया इस अवसर पर प्रदेश सचिव पंडित बृज किशोर तिवारी ने कहा की थाना प्रभारी अत्यंत सभ्य और शालीन है वैसे भी अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के समस्त पदाधिकारियों ने सदा प्रशासन का सहयोग ही किया है अब हम लोगों के मध्य कोई गलतफहमी नहीं है।
औरैया से रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई यूपीआजतक

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..