औरैया03दिसम्बर*सहायक उपकरण पाकर दिव्यांग जनों के खिले चेहरे*
*सहायक उपकरणों से दिव्यांगों का होगा सशक्तिकरण*
.
.
.
*औरैया 3 दिसंबर 2021* – _आज विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनो के सशक्तिकरण हेतु समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय हीरानगर कंचौसी में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांग जनों को 48 ट्राई साइकिल, 2 व्हीलचेयर तथा 10 जोड़ी वैशाखी का वितरण किया गया। इन उपकरणों के मिलने पर दिव्यांगजनो ने खुशी जाहिर की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय राज्यसभा सांसद गीता शाक्य तथा डॉ प्रीतिलता राजपूत, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एवं आशुतोष सिंह जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही यह भी दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने कहा कि जिन पात्र दिव्यागजनों को सहायक उपकरणों की आवश्यकता है वह अपना आवेदन पूर्ण कर कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के कमरा नंबर 1 विकास भवन ककोर मे जमा करें।_
⛲⛲⛲⛲⛲⛲⛲⛲⛲⛲
.
. *_जिला सूचना कार्यालय औरैया_*
??????????
.
.
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*