औरैया03जून*साइकिल विश्व दिवस पर रैली का हुआ आयोजन*
*औरैया।* विकास खंड जनपद औरैया के अंतर्गत लहरापुर में विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल रैली निकाली गई। शिवम सक्सेना व रुचिता मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली का आयोजन जिला नेहरू युवा केंद्र समन्वयक अनवर वारसी के निर्देशानुसार संचालित हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोशनी बौद्ध इंटर कॉलेज के प्रबंधक रिपुदमन कुशवाहा ने कहा कि आज देश पाश्चात्य सभ्यता का अंकुरण कर बीमारियों को न्योता दिया है। इससे पहले अधिकांश लोग दूर-दूर तक साइकिल से ही जाया करते थे। आज मोटरसाइकिल , चार पहिया वाहनों का इस्तेमाल कर शरीर से मेहनत ना होने के कारण घुटनों के दर्द जैसी तमाम बीमारियों हो रही है, यदि लोग दिन में 1 घंटे ही साइकिल इस्तेमाल कर ले तो तमाम बीमारियों को समूल नष्ट किया जा सकता है। शिक्षित समाज अवश्य हुआ है, लेकिन शिक्षित होने के कारण लोगों ने मेहनत करनी छोड़ दी है। शिक्षा हमें मेहनत करने से नहीं रोकती है। शिक्षित व्यक्ति बेहतर ढंग से अवश्य कार्य कर सकता है। इससे स्वयं व समाज का उत्थान होता है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आयुष सक्सेना , पंकज मिश्रा , शिवम सक्सेना , रुचिता व अजय शुक्ला सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*