औरैया03अगस्त21**कृषि राज्यमंत्री ने जलशक्ति मंत्री से मिलकर बताई समस्या*
*दिबियापुर, औरैया।* उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि, शिक्षा एवं अनुसंधान राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने सरकार के जलशक्ति मंत्री से मिलकर मांगपत्र देते हुए अवगत कराया कि औरैया जनपद में विकास खण्ड अछल्दा के अन्तर्गत निचली गंग नहर शाखा इटावा रजबहा बूढादाना अधिशाषी अभियंता क्षेत्र दिबियापुर के अंतर्गत नगर पंचायत अछल्दा नहर विभाग की जमीन पर सन 1937 से बसे हुए नागरिकों के घर गिराये जाने संबंधित नोटिस आवेदकगण को प्रदान किया गया है। आवेदक गण को नहर विभाग की ओर से दुकानों के लिए किराये पर आवंटन हुआ था। इस आवंटन के तहत आवेदक आवंटित भूमि का किराया अदा करते थे। यह किराया आवेदकगण द्वारा सन 1992 अदा किया गया। जिनकी रसीदें साथ संलग्न की जा रही है। आवेदक गण के पास आवंटित भूमि के अतिरिक्त अन्य कोई स्थान नहीं है। विभाग द्वारा यदि खाली करा दिया गया , तो आवेदकगण व अन्य निवासी निराश्रित हो जायेंगे। इसी के माध्यम आवेदकगणों का जीवन यापन होता है। आवेदकगण आवंटित भूमि का किराया देने आज भी तैयार हैं। पूर्व में भी इस प्रकरण से संबंधित मालिकाना हक प्राप्त करने है। आवेदन प्रस्तुत किये गये थे। नगर पंचायत क्षेत्र अछल्दा के अंतर्गत यदि इस प्रकार आवंटित भूमि खाली कराई गई तो बड़ी संख्या में आबादी क्षेत्र खाली हो जायेगा। इस प्रक्रिया से भविष्य में होने वाले निर्वाचन पर भी प्रभाव पड़ेगा।
उपरोक्त परिस्थितियों में आवंटित भूमि का आवेदकगण से किराये की धनराशि लेकर उनको मालिकाना हक दिये जाने मांग की। जिस पर जलशक्ति मंत्री ने इस समस्या का समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
More Stories
नई दिल्ली09मई25*’आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था…’, कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा*
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।
लखनऊ09मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*