औरैया03अगस्त*एसपी ने जन सुनवाई के दौरान दिए दिशा- निर्देश-*
*ककोर,औरैया।* बुधवार 3 अगस्त 2022 को पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम द्वारा पुलिस मुख्यालय ककोर में आये हुए पीडित फरियादियों की समस्यों को जनसुनवाई के दौरान विस्तार पूर्वक सुना गया तथा पीडितों को न्याय का भरोसा दिलाते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से न्यायोचित निस्तारण करने के लिए सर्व-सम्बन्धित अधि0/कर्म0गणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
*वांछित अभियुक्त गिरफ्तार थाना अछल्दा*– नि0 दीपक सिंह मय हमराह थाना अछल्दा जनपद औरैया पुलिस द्वारा गस्त के दौरान वांछित अभियुक्त रामबीर पुत्र अनंत सिंह निवासी वैसोली थाना अछल्दा जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त घर में घुसकर दुष्कर्म करने तथा जान से मारने की धमकी देने के मामले में वांछिंत था।
*वांछित अभियुक्त गिरफ्तार थाना बिधूना* उ0नि0 मनीष कुमार मय हमराह थाना बिधूना जनपद औरैया पुलिस द्वारा गस्त के दौरान वांछित अभियुक्त रमेश पुत्र राम अवतार निवासी बला की मढैया थाना दिबियापुर जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त अन्य धारा दुष्कर्म व 3/4 पास्को एक्ट मे वाछिंत था।
**वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार थाना बेला* – उप निरीक्षक पूजा सोलंकी मय हमराह थाना बेला जनपद औरैया पुलिस द्वारा वांरटी अभियुक्त रामबाबू पुत्र धनीराम निवासी मंडी रोड थाना बेला जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया । संबंधित अपराध संख्या 422/15 धारा 138(1)बी विद्युत अधिनियम में वारंटी था ।
*वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार थाना बेला* – उप निरीक्षक सुधीर भारद्वाज मय हमराह थाना बेला जनपद औरैया पुलिस द्वारा वांरटी अभियुक्त अशोक कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी पूर्वा दान सहा थाना बेला जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया । संबंधित अपराध संख्या 109/17 धारा 138B विद्युत अधिनियम मे वारंटी था ।
*सट्टा पर्ची के साथ अभियुक्त गिरफ्तार थाना बेला* –उ0नि0 श्री सुधीर भारद्वाज मय हमराह थाना बेला द्वारा गश्त चेकिंग के दौरान अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र स्वर्गीय चिरौंजी लाल निवासी फतेहपुर थाना बेला जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 01 सट्टा पर्चा, व नगदी 620 रुपये, एक पेन व वीवो मोबाइल बरामद कर 176/22 धारा 13 जी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
*वांछित अभियुक्त गिरफ्तार थाना कोतवाली औरैया*- उ0नि0 श्री विकास त्रिपाठी मय हमराह थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया पुलिस द्वारा गस्त के दौरान वांछित अभियुक्त चंद्रेश पुत्र राकेश कुमार निवासी सत्तेस्वर पश्चिमी जालौन चौराहा थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त संबंधित मु0अ0स0 548/22 धारा 376/323/504/506 आईपीसी मे वाछिंत था ।
*वांछित अभियुक्त गिरफ्तार थाना कोतवाली औरैया*- उ0नि0 श्री सुरेंद्र कुमार मय हमराह थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया पुलिस द्वारा गस्त के दौरान वांछित अभियुक्त इजहार खान पुत्र हासिम खान निवासी खानपुर राजू मस्जिद के पास थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त संबंधित मु0अ0स0 602/22 धारा 376 363/366/506 आईपीसी ¾ डीपी एक्ट मे वाछिंत था ।
*वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार थाना सहायल*- श्रीमान पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्रनाथ सिंह, व सदर औरैया के कुशल निर्देशन में एनबीडब्लू श्याम विहारी पुत्र देशराज उम्र करीब 50 वर्ष निवासी अठ्ठैसी थाना सहायल जनपद औरैया सम्बंधित SPL एन. 875/18 अ0सं0 35/18 धारा 138 वि0अधि0 थाना सहायल औरैया की सघन तलाश करते हुये थाना सहायल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये । अभियुक्त श्याम विहारी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । पुलिस द्वारा त्वरित रूप से की गयी अभियुक्त की गिरफ्तारी से आम जनता में खुशी एवं हर्षोल्लास का माहौल है जनता द्वारा पुलिस के उक्त कार्य की भूरि-भूरि सराहना की जा रही है।
*विवरण अभियुक्त*
श्याम विहारी पुत्र देशराज उम्र करीब 50 वर्ष निवासी अठ्ठैसी थाना सहायल जनपद औरैया।
गिरफ्तार करने वाली टीम थाना सहायल- पंकज मिश्रा थानाध्यक्ष थाना सहायल, औरैया,उ0नि0 श्री गम्भीर सिंह थाना सहायल , औरैया, हे0का0 विपन विहारी मिश्रा थाना सहायल, क्षऔरैया शामिल रहे।
*जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से अभियुक्तों को धारा 151 द0प्र0सं0 के अंतर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया*- जनपद औरैया पुलिस द्वारा धारा 151 सीआरपीसी के तहत 13 व्यक्तियों का चालान किया गया।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*