औरैया03अक्टूबर*बाढ़ पीड़ित किसानों को सरकार द्वारा दे रही लाही का निशुल्क बीज*
खबर उत्तर प्रदेश औरैया से योगी बाबा की सरकार में किसानों के लिए हर तरह से कुछ न कुछ लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है दूसरी तरफ प्रधानमंत्री किसान निधि सम्मान मिलरही है इस बार भी किसानों को12 वी किस्त किसान निधि सम्मान के रूप में मिलने वाली हैजिससे किसानभाई खाद बीज लेकर अपने खेतों में समय से बुबाई कर सके इस बार भी उत्तर प्रदेश सरकार ने बाढ़ पीड़ित किसानों को लाही का बीज निशुल्क वितरण करने के लिए सरकारी भी भंडारों पर पहुंचा दिया गया है इस वर्ष यमुना नदी में बाढ़ आने से यमुना नदी के किनारे बसे हुए गांव प्रभावित हुए हैं और उनकी खड़ी बाजरा व अन्य फसले डूब कर नष्ट होने से किसान भाइयों की परेशानियां बढ़ गई थी जिसको देखते हुए सरकार ने गरीब किसानों व सीमांत किसानों को निशुल्क व अच्छी किस्म के लाही के बीज वितरण किए जा रहे है यमुना नदी के किनारे बसे बाढ़ से पीड़ित गांव ततारपुर गूंज जूहीखा असेवा असैवता नगला बनारस कैथौली बीजलपुर सड़ रापुर आदि गांव के किसानों को गजेंद्र सिंह प्रभारी बीज भंडार औरैया शिवप्रताप प्राविधिक सहायक अरविंद कुमार प्राविधिक सहायक महावीर सिंह संजय कुमार अरुण कुमार उदयवीर सिंह के द्वाराबाढ़ पीड़ित किसानों को बीज वितरण किया गया
More Stories
हरिद्वार 15अक्टूबर 25भारतीय किसान यूनियन (नैन) में गीता नारंग को उत्तराखण्ड प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
अंतर्राष्ट्रीय 15अक्टूबर 25*ग्रामीण महिला दिवस हर साल 15 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है
लखनऊ 15अक्टूबर 25 सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*