July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया02मई*साइबर सुरक्षा एवं मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया

औरैया02मई*साइबर सुरक्षा एवं मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया

औरैया02मई*साइबर सुरक्षा एवं मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया

शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक के-12 स्कूल औरैया में आज दिनांक 2 मई 2022 को साइबर सुरक्षा एवं मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया I जिसमें सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा जी,अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिष्य पाल सिंह एवं विद्यालय संस्थापक सचिव श्री देवेंद्र गुप्ता जी ने माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया Iश्री अभिषेक वर्मा जी ने मिशन शक्ति एवं साइबर सुरक्षा के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों को जागरूक किया । उन्होंने साइबर सुरक्षा महिला सुरक्षा सशक्तिकरण के संबंध में महिलाओं में अपने अधिकार और कानून के प्रति जागरूकता के बारे में बताया। प्रशासन द्वारा विभिन्न सुवधाओं के लिए जारी किये हेल्पलाइन नंबर्स के बारे विस्तार में बताते हुए, विषम परिस्थितियों में इन नंबर्स का प्रयोग करके सुरक्षित करने हेतु प्रेरित किया Iअपर पुलिस अधीक्षक श्री शिष्य पाल सिंह जी ने बताया कि किसी भी घटना के बारे में अपने स्वजनो एवं महिला पुलिस से साझा करके होने वाले उत्पिडन से अपने आपको बचाया जा सकता है Iमिशन शक्ति कार्यक्रम प्रभारी कु गुंजन जी ने मिशन शक्ति को पीपीटी के माध्यम से समझाया और उन्होंने कुछ आपातकालीन नंबरों के बारे में भी विद्यार्थियों को अवगत कराया। वहीं अपने कुछ विचारों को व्यक्त करते हुए महिला थाना प्रभारी कु प्रीति सेंगर जी ने साइबर क्राइम एवं मिशन शक्ति पर अपने विचार प्रस्तुत किए ।साइबर सेल प्रभारी श्री विजय एवं दीपक जी ने ऑनलाइन क्राइम के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया। अपनी व्यक्तिगत जानकारी ,ओटीपी आदि किसी सोशल मीडिया साइट या अन्य किसी प्लेटफाॅर्म पर साझा न करने का सुझाव दिया I कार्यक्रम के अंत में विद्यालय संस्थापक एवं सचिव श्री देवेंद्र गुप्ता जी ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करके उन्हें सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम का कुशल संचालन स्कूल कॉर्डिनेटर श्री रोहताश जी ने किया, कार्यक्रम को सफल बनाने में डोली मैम, अमित सर, रूपम मैम, सत्यम सर, श्रीकांत सर, आकाश , अश्वनी आदि का विशेष योगदान रहा I

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.