औरैया02फरवरी*उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को बहिष्कार करेगा बंजारा समाज
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को बहिष्कार करेगा बंजारा समाज नहीं मिल रहे हैं संविधानिक अधिकार
औरैया जनपद के अजीतमल ब्लॉक के ग्राम पंचायत दया नगर बीसलपुर बंजारा समाज के युवा नेता प्रदीप नायक ने कहां मैं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का वहिष्कार करूंगा और हमारा पूरा प्रदेश का बंजारा समाज भी बहिष्कार करेगा इसका कारण यह है उनको नौकरियों में आरक्षण नहीं मिल पा रहा है और ना उनको राजनीति में किसी प्रकार का कोई आरक्षण नहीं हो रहा है उनके समाज को उनके इतिहास को हमेशा दबाया गया है और दबाने की कोशिश हो रही है मोदी जी और योगी जी बीजेपी सरकार हमेशा कहती है कि सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास है लेकिन हमारे समाज का ना तो कभी किसी पार्टी का साथ रहा और ना विकास हुआ हमारे सभी गांव हमारे सभी युवा हमारे सभी बच्चे किसी भी प्रकार की कोई शिक्षा किसी प्रकार का कोई सरकारी योगदान नहीं सरकार ने किया है जब हम लोग बाहर दो रोटी कमाने के लिए अपने परिवार से दूर जाते हैं तो मुझे प्रशासन के लोग परेशान करते हैं हमारे समाज के नेता न तो प्रदेश में है और ना ही केंद्र में है हमें चुनाव का बहिष्कार करना है मैं अपनी बात किससे कहूं माननीय नरेंद्र मोदी जी से और योगी जी से मैं अपनी बात पहुंचाना चाहता हूं कि हमारे समाज को भी आरक्षण दिया जाए और हमारे समाज के लोगों को चुनाव लड़ने का मौका दिया जाए अगर ऐसा नहीं होगा तो मैं उत्तर प्रदेश चुनाव का बहिष्कार करूंगा और आंदोलन करूंगा और काले झंडे भी दिखाऊंगा हमारे समाज पर कोई मजबूत रोजगार नहीं है कोई सरकारी योजना नहीं मिलती है कोई सरकारी नौकरियां नहीं है हमारे लोगों के एक करोड़ से भी अधिक वोट है हम लोग कई सालों से वोट देते आ रहे हैं लेकिन बीजेपी सरकार ने हमारे समाज के लिए कुछ भी नहीं सोचा है
<span;>कैमरामैन अनुरुद्ध पाठक के साथ जिला संवाददाता – प्रतिभा अवस्थी की रिपोर्ट
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*