September 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया02दिसम्बर*तहसील कार्यालय आओ ईवीएम मशीन पर मत डालकर प्रशिक्षण लो*

औरैया02दिसम्बर*तहसील कार्यालय आओ ईवीएम मशीन पर मत डालकर प्रशिक्षण लो*

औरैया02दिसम्बर*तहसील कार्यालय आओ ईवीएम मशीन पर मत डालकर प्रशिक्षण लो*

*ईवीएम व वीवी पेट मशीन पर मत डालने का दिया गया प्रशिक्षण*

*अजीतमल,औरैया।* आगामी चुनावों में लोग ईवीएम मशीन का सफलतापूर्वक मत डालकर प्रयोग कर सकें। इसी लिहाज से तहसील अजीतमल कार्यालय में ईवीएम मशीन पर मत डालने का रिहर्सल करवाते हुए लोगों को जागरूक किया गया। तथा अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोगों से उप जिलाधिकारी ने अपील की। चुनाव में अक्सर ईवीएम मशीन पर मत डालने को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति रहती है। कई लोग अपना मत न पड़ पाने की कशमकश में एक दूसरे से शिकायत करते भी देखे जाते है। शासन के निर्देश पर लोगों को ईवीएम मशीन का प्रयोग कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए रिहर्सल करवाया जा रहा है । तथा लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
अजीतमल उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि तहसील कार्यालय मैं डेमो ईवीएम मशीन रखी गई है। क्षेत्र के आने वाले मतदाताओं को ईवीएम मशीन के बारे में प्रतिदिन जागरूक किया जा रहा है । कन्ट्रोल युनिट से ऑन करने के बाद मतदाता , बैलेट युनिट पर लगी बटन पर पुश करेगा। डाला गया मत ईवीएम मशीन पर लगी स्क्रीन में दिखेगा। ताकि मतदाता अपने मताधिकार के प्रति सन्तुष्ट हो सके। मतदाता,ईवीएम मशीन पर अपना मत डाल कर उसमें लगी स्क्रीन में डाले गए मत को 7 सेकंड तक देख सकते हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह मशीन चुनाव होने तक प्रतिदिन कार्यालय में उपलब्ध रहेगी । कार्यालय समय में कोई भी मतदाता इस मशीन पर आकर मत डालने का प्रशिक्षण और रिहर्सल कर सकता है। गुरुवार को क्षेत्र के करीब तीन दर्जन लोगों ने ईवीएम मशीन डेमो का प्रशिक्षण लेकर इसका प्रयोग किया। और संतुष्टि जाहिर की। प्रशिक्षण देने के लिये शशांक गुप्ता, विपिन मिश्रा, नमन तिवारी आदि तहसील कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये हैं।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.