औरैया02जून*कोतवाली औरैया के पातेपुर शराब ठेके पर लूट
कोतवाली औरैया के अंतर्गत पातेपुर शराब ठेका पर अज्ञात लोगों ने दोपहर बुधवार को लूटपाट की ठेका संचालक कमल सिंह पुत्र जगदीश निवासी लोहिया पुर खाना खाने के लिए गांव गए अपने साथी रामकेश पुत्र मुन्ना सिंह निवासी बांदा ठेके पर बैठा गई उसी दौरान तीन अज्ञात मोटरसाइकिल पर शराब क्वार्टर लेने के लिए आए ठेके पर अकेला देखकर वह लोग लूटपाट करने लगे मारपीट कर ₹9000 व 15 क्वार्टर उठा ले गए सर दीवाल में पटकने कारण गंभीर चोट आई भोजन कर के बाद जब कमल सिंह ठेके पर आए कुंडी बाहर से लगी होने पर दे कुंडी खोली तो घायल अवस्था में राम किस को देखा उसे पूछा क्या बात हो गई तो बताया अज्ञात तीन लोग मोटरसाइकिल पाए मारपीट कर औरैया की तरफ भाग गए इस पर कमल सिंह ने 112 नंबर डायल किया पुलिस वहां तत्काल मौके पर पहुंची अगल बगल के गांव में जाकर पूछताछ भी की पुलिस टीम के प्रभारी लालू मौर्या ने बताया दबिश दी जा रही है शीघ्र ही बदमाशों को पकड़ा जाएगा सीसी फुटेज देखी जाएगी इस संबंध में ठेका संचालक कमल सिंह ने थाने में अपना प्रार्थना पत्र दे दिया है दोषियों को शीघ्र सजा दिलाए जाने की मांग की जिसके पुनरावृत्ति ना हो
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अलीगढ़31अक्टूबर25*मंदिर की दीवार पर “आई लव मोहम्मद” लिखने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार !!