औरैया02जनवरी2023*मीडिया अध्यक्ष मंच भारत ने मुख्यमंत्री को चार सूत्रीय ज्ञापन देकर शहीदो की सहादत को यादगार बनाने मांग की
औरैया ककोर, मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर सहित उनकी कार्यकारिणी टीम के पदाधिकारी प्रमोद सेंगर, पुनीत कुमार, सहित प्रदीप कुमार ग्राम प्रधान पति ने अपर जिलाधिकारी औरैया के माध्यम मुख्यमंत्री जी चार सूत्रीय ज्ञापन दिया है, ज्ञापन में मीडिया अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने बताया कि उ.प्र. के जिला औरैया, थाना अजीतमल क्षेत्र के वर्तमान नेशनल हाइवे फूटा कुआँ चौराहा पर “हमारे पूर्वज रूप सिंह सेंगर के नेतत्त्व में 07 फ़रवरी 18 58 में अंग्रेजो से भीषण युद्ध करते हुये 131 क्षेत्रीय ग्रामीणों ने अपनी जान गंवाई थीं, जिनकी शहादत को आज हमारा समाज/शासन प्रशासन भुला चुका है, इन शहीद हुये पूर्वजों की सहादत को यादगार बनाये जाने के लिये मुख्यमंत्री जी को चार सूत्रीय मांगो में से 1- उत्तर प्रदेश औरैया, थाना/कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकरोडी यमुना नदी के नवनिर्मित पुल “राजा रूप सिंह सेंगर सेतु” के नाम से नामकरण किया जाये, 2- उत्तर प्रदेश औरैया, थाना/कोतवाली अजीतमल क्षेत्र नेशनल हाइवे “फूटा कुआँ चौराहा को “राजा रूप सिंह सेंगर चौराहा” के नाम से नाम करण कराया जाये, 3- प्रत्येक वर्ष की 07 फरवरी 2023 को औरैया, अजीमल क्षेत्र के फूटाकुआँ के उचित स्थान चिन्हित कर “शहीद/संकल्प दिवस के नाम से मनाया जाये” ताकि समाज की युवा पीढ़ी को अपने पूर्वजों की सहादत को स्मरणीय/यादगार बनाई जाये, 4- यह कि अजीतमल क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमावता में “शहीद क्षत्रिय परिवार स्मृति द्वारा” का निर्माण कराया जाने की मांग की है
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*