July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया02अगस्त*यातायात के नियमों का पालन करें, हेलमेट पहने-देवेन्द्र शर्मा

औरैया02अगस्त*यातायात के नियमों का पालन करें, हेलमेट पहने-देवेन्द्र शर्मा

औरैया02अगस्त*यातायात के नियमों का पालन करें, हेलमेट पहने-देवेन्द्र शर्मा

आवश्यक संदेश………… आप लोगों को सूचित किया जाता है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक औरैया महोदय द्वारा मुझे बिधूना सर्किल का यातायात निरीक्षक (टी. आई.) नियुक्त किया गया है। मेरा उद्देश्य है कि दुर्घटनाओं में होने वाली धन-जन हानि को रोकना, न कि किसी को चालान करके परेशान करना। चालान का उद्देश्य मात्र यातायात नियमों का पालन कराने हेतु किया जाता है, जिससे एक्सीडेंट ना हो और आप एवं आपका परिवार सुरक्षित रहे। वाहन चालक अक्सर दुहाई देते हैं कि सब्जी लेने जा रहा हूं ,थोड़ी दूर जा रहा हूं ,यही तो मेरा घर है मैं हेलमेट क्यों लगाऊंगा। अरे भाई दुर्घटना बताकर नहीं आती है ,दुर्घटना 100 -200 मीटर दूरी चलने पर भी हो सकती है । अतः आप लोग घर से निकलते ही हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें एवं तीन सवारी बिल्कुल ना चलें, तथा नाबालिग बच्चों को वाहन ना दें ,अक्सर देखा जाता है कि बच्चे 3-3,,,, 4-4 बैठकर बायके बहुत खतरनाक तरीके से और काफी स्पीड से भगाते हैं जिस पर अभिभावक ध्यान नहीं देते हैं और दुर्घटनाएं हो जाती है। जिन लोगों की बाइक में मोडिफाइड साइलेंसर (तेज आवाज वाला साइलेंसर) लगा है कृपया करके उसे तुरंत निकलवा लें अन्यथा मोडिफाइड साइलेंसर का चालान ₹10000 का है। तथा आजकल अक्सर बिना नंबर वाले वाहनों से लूट आदि की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है, अतः सभी लोग अपने वाहनों में नंबर प्लेट अवश्य धारण करेंगे ,नंबर पठनीय एवं स्पष्ट दिखाई देने वाला हो, नंबर प्लेट चुटीला या माला से ढकी ना हो या ग्रीस से पुती हुई ना हो बिना नंबर प्लेट या गलत नंबर प्लेट का जुर्माना ₹5000 है।बिना नंबर के वाहन को सीज किया जाएगा। दुर्घटनाओं का एक कारण सड़क एवं पटरी पर अतिक्रमण भी है, अतः व्यापारी भाइयों से मेरा निवेदन है कि सड़क एवं पटरी को खाली रखें, प्रायः देखने में आता है कि ऑटो टेंपो टैक्सी वाले ओवर सवारी या लटका कर सवारियों को ले जाते हैं जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी लोग अपने वाहनों को निर्धारित वाहन स्टैंड पर ही खड़ा करेंगे अवैध वाहन स्टैंड कतई संचालित नहीं होंगे। कुछ लोग शराब पीकर वाहन चलाते हैं जो कि अपने लिए तो खतरा पैदा करते ही हैं बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा पैदा करते हैं ,अतः शराब पीकर वाहन ना चलाएं। सीट बेल्ट धारण करने वाले वाहन चालक सीट बेल्ट अवश्य धारण करें। ई रिक्शा चालक अपने ई रिक्शा में नंबर प्लेट अवश्य लगा लें बिना नंबर प्लेट मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। स्कूल वाहन संचालक कृपया अपने वाहनों की फिटनेस अवश्य करा लें तथा बिना परमिट स्कूल वाहन संचालित नहीं होंगे, स्कूल वाहनों में मानक के अनुसार ही बच्चे बैठाए , तथा स्कूल वाहन संचालक वाहन की गति पर नियंत्रण रखें ,बिना परमिट एवं बिना फिटनेस के वाहनों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।अतः सभी वाहन चालक एवं स्वामियों से नम्र निवेदन है की आप लोग यातायात नियमों का पालन करें एवं सुरक्षित रहे मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप लोग यातायात नियमों का पालन करेंगे ।***धन्यवाद *** टीआई ***देवेंद्र कुमार शर्मा *** सर्किल बिधूना -जनपद -औरैया

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.