औरैया02अक्टूबर*तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए 50 किसानों को भेजा उत्तराखंड*
*कृषि राज्यमंत्री ने झंडी दिखाकर दो बसो को किया रवाना ,बांटी किट*
*दिबियापुर,औरैया।* नाबार्ड द्वारा पूरे प्रदेश में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी के जन्मदिन पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत दिबियापुर स्थित एक गेस्टहाउस में कार्यकम किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप्र सरकार के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने भी प्रतिभाग किया । राज्यमंत्री ने 50 किसानो को एफपीओ /जल सरक्षंण से जुडे है । उन सभी किसानो को तीन दिवसीय गोविंद बलभपन्त भूमिश्वरी पन्तनगर उत्तराखण्ड तकनीकी जानकारी प्राप्त करने के लिए राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने जिला विकास प्रबन्धक इटावा/ औरैया चन्दन कुमार व अरल वोमेन एवेयरनेस एण्ड करल डेवलपमेन्ट सोसामरी (अवार्ड) के सचिव सुमित सिंह , भाजपा वजिला उपाध्यक्ष चंद्रकांती मिश्रा , किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अवधेश शुक्ला ,जिला उपाध्यक्ष प्रेम गुप्ता आदि लोगो की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर पन्त नगर के लिए रवाना किया । इससे पूर्व किसानों को राज्य मंत्री द्वारा भ्रमण की किट प्रदान की गई । कृषि राज्यमन्त्री लाखन सिंह राजपूत व जिला विकास प्रबंधक चन्दन कुमार द्वारा किसान नाबार्ड द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला गया । आवाई सँस्था सचिव सुमित सिंह द्वारा सभी पदाधिकरियो का आभार व्यक्त किया गया।
More Stories
लखनऊ29जुलाई25*DM लखनऊ विशाख G की अध्यक्षता में आज ज़िला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई सम्पन्न.
कौशाम्बी29जुलाई25*घर से दुखी वृद्ध महिला ने गंगा में छलांग लगा कर किया आत्महत्या की कोशिश*
कौशाम्बी29जुलाई25*केपीएस भरवारी में बच्चों ने मां के नाम किया पौधारोपण