[01/02, 7:50 PM] Ram Prakash Sharma: *पूरी निष्पक्षता के साथ निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराएं – प्रेक्षक*
*औरैया।* सभी टीमें पूरी निष्पक्षता व ईमानदारी से अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने तक किसी भी राजनीतिक दल के पक्ष एवं विपक्ष में नहीं रहना है। सभी को बिल्कुल निष्पक्ष होकर काम करना है। यदि टीम का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं करता तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु निर्वाचन आयोग को बताया जाएगा। यह निर्देश मंगलवार को निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक दिलीप कुमार राठौर में विकास भवन सभागार में वरिष्ठ कोषाधिकारी व निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण में लगी सभी टीमों के प्रभारियों के साथ आहूत बैठक में दिए। वे प्रेक्षक ने एफएसटी, एसएसटी वीएसटी, वीवीटी, एमसीएमसी टीम के साथ बैठक की।100 व्यय प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी संबंधित अधिकारी अपने अपने कार्य को समय पर पूर्ण करेंगे। वही कहा कि सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग निर्धारित मानकों के अनुरूप सभी चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराएं।
[01/02, 7:54 PM] Ram Prakash Sharma: *गन्दगी व अंधकार से जूझ रहे मड़ैया गांव के बाशिंदे*
*गांव में लगे अधिकांश बिजली के पोल में नहीं लगी हैं लाइटे*
*ईंटों के सहारे चल रहा हैंडपंप, साल भर से सफाई कर्मी नही आया गाँव सफाई करने*
*बदहाली के आंसू बहा रहा तालाब,गन्दगी का लगा अंबार*
*फफूंद,औरैया।* विकासखंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत फफूंद देहात के मजरा ग्राम नरिया का पुर्वा की मड़ैया के लोग गांव में सफाई व अंधकार की समस्या से जूझ रहे हैं जबकि गांव में बना तालाब भी बदहाली के आंसू बहा रहा है।जिसके चारों ओर गन्दगी का अंबार लगा हुआ है सफाई कर्मी गांव में आता ही नहीं है मजबूरी में खुद ग्रामीणों को सफाई करनी पड़ती है।
गाँव मे बना तालाब भी अपनी बदहाली के आँसू बहा रहा है जिसके चारों ओर गन्दगी का अंबार लगा हुआ है बरसात के दिनों में तालाब में पानी भर जाता है,तालाब का सोन्द्रीकरण भी नही कराया गया है,वहीं गांव में लगे बिजली के अधिकांश खम्बों में लाइटे नहीं लगी है और एक दो खम्बों में लाइटें लगीं भी हैं तो वह महीनों से खराब पड़ी हैं जिस वजह से ग्रामीणों को अंधकार की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। वहीं गांव में लगा एक हैंडपंप विकलांग जैसी स्थित में है जिसे ईंटों की बैसाखी लगाकर ग्रामीण अपना काम चला रहे हैं।तो वहीं बीते महीने पहले गांव में खराब पड़े एक हैंडपंप की कई बार सही करने की बात कही गयी मगर जिम्मेदारों ने उस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जिसके बाद ग्रामीणों में आपसी चंदा करके उस हैंडपंप को सही करवाया।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गाँव मे सफाई कर्मी पिछले एक साल से नहीं आया जिस वजह से गांव की सड़कें गन्दगी से जूझ रही हैं तो वहीं गाँव की नालियाँ बजबजा रहीं है जिससे इस कोरोना जैसी महामारी में लोगों को बीमारी फैलने का भी डर सता रहा है ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव कभी गांव में नहीं आते।जिस कारण ग्रामीणों को इन समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।गाँव निवासी
संतोष कुमार, वीर सिंह, मुलायम सिंह, तेज सिंह, श्री कृष्ण, फूलन देवी, रमाकांती, सिया देवी सहित तमाम ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी से इन समस्याओं से निजात दिलाये जाने की मांग की है।
इस सम्बंध में पंचायत सचिव राजीव शुक्ला ने बताया कि चुनाव की वजह से सफाई कर्मी नहीं आ रहा है और हैंडपंप व लाइटों के लिए प्रधान को लिखित शिकायत करें।
More Stories
लखनऊ06जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ06जुलाई25*डॉ. मुखर्जी जी की पावन स्मृतियों को नमन*योगी आदित्यनाथ*
अलीपुर06जुलाई25* गांव में बिजली विभाग की लापवाही बिजली की चपेट में आने से गोवंश की मौत