औरैया01दिसम्बर22*डिप्टी मैनेजर नीति आयोग ने विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण*
*अमृत सरोवर, भूमि समतलीकरण व केला की खेती आदि को देखा*
*औरैया 1 दिसंबर 2022*- हर्षित मिश्रा डिप्टी एडवाइजर नीति आयोग, सुजात्रो राय चौधरी साइंटिस्ट जल शक्ति मंत्रालय ने डिस्ट्रिक्ट टीम के साथ विकासखंड औरैया के भडारीपुर अमृत सरोवर, शहाब्दा अमृत सरोवर, अनंतराम अमृत सरोवर के साथ-साथ अस्ता बीहड़ में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा कराया गया बीहड़ समतलीकरण कार्य, उद्यान विभाग द्वारा अनुदानित बाबरपुर में किन्नू की खेती, अटा में केला की खेती, रानीपुर में ड्रिप-इरीगेशन द्वारा की जा रही स्ट्रॉबेरी खेती का अवलोकन किया और विकासखंड औरैया के कलापुर में प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान श्री मिश्रा ने सुझाव देते हुए कहा कि बनाए गए अमृत सरोवरों में गंदा पानी न पहुंचे और वहां बैठने के लिए लगाई गई बैंचों को बैक सपोर्ट के साथ लगाया जाए, जिससे वहां आने वालों को बैठने में सुविधा हो और खुली हवा मिल सके। इसके साथ-साथ सरोवर के चारों ओर वृक्षारोपण आदि भी किया जाए। उन्होंने कहा कि जानवर आदि न आए इसके लिए तार भी लगवाए जाएं, जिससे कि वह एक रमणीक स्थल के रूप में बन सके। बीहड़ी क्षेत्र में कृषि कर रहे कृषक सुभाष पुत्र राजाराम निवासी अस्ता द्वारा डिप्टी एडवाइजर नीति आयोग के हर्षित मिश्रा से ट्यूबेल की मांग की गई जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बोरिंग कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि उक्त से संबंधित कार्यों की वीडियो क्लिप/फोटोग्राफ तैयार कर उपलब्ध कराएं, जिससे उनका अवलोकन/प्रदर्शन किया जा सके। निरीक्षण के दौरान भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक अभियंता लघु सिंचाई सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार5फरवरी25* ऑपरेशन मुस्कान के तहत 51 मोबाइल उनके स्वामी को सुपुर्द।
पूर्णिया बिहार 5फरवरी25* एक गांजा तस्कर को 380 ग्राम गांजा साथ गिरफ्तार।
दिल्ली05फरवरी25*यूपीआजतक पर मिशन आज़ाद के फाउंडेशन राष्ट्रीय महासचिव से खास मुलाकात