May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया01दिसम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से औरैया की खास खबरे

औरैया01दिसम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से औरैया की खास खबरे

[01/12, 5:33 PM] Ram Prakash Sharma: *मां बेटी की ब्लैकमेलिंग से बचाए जाने की एसपी से लगाई गुहार*

*औरैया।* सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मधुपुर निवासी सूरज कुमार पुत्र स्वर्गीय रामदास ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके एक दूर की रिश्तेदार कुछ दिनों के लिए उसके घर पर रहने के लिए आई थी। वह अत्यंत ही गरीब परिवार से थी , और उसकी मां मेहनत मजदूरी करके भरण पोषण करती है। उसके परिवार ने अत्यंत गरीब होने की वजह से उनको घर पर रहने दिया। उसका व परिवार के लोगों का रहन-सहन देखकर उसके व उसकी मां के मन में लालच आ गया, और वह उसके साथ अपनी पुत्री की शादी करने का दबाव बनाने लगी। लड़की नाबालिक है। इस लिए प्रार्थी के परिवार वालों ने उनसे मना कर दिया। इसी बीच में उसकी पुत्री घर से आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस व 50 हजार रुपये चोरी कर ले गई। जब पीड़ित ने उससे पैसे व अपने कागजात की मांग की , तो वह व उसकी मां ने किस्तों में पैसे लौटाने की बात कही। प्रार्थी के घर वालों ने उसकी शादी फफूंद से हिंदू रीति रिवाज व कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए करवा दी गई। जब इस बात का पता उसे और उसकी मां को लगा तो उन्होंने 50-50 रुपए के स्टांप पेपर लेकर उसके फर्जी हस्ताक्षर करते हुए फेसबुक से हमारी फोटो निकालकर शादी का एग्रीमेंट बनवा दिया , और वकील द्वारा घर पर नोटिस के रूप में भिजवाया। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए मां बेटी से बचाए जाने की गुहार लगाई है।
[01/12, 6:26 PM] Ram Prakash Sharma: *सांसद के वायरल पत्र को लेकर जनता में तरह-तरह की चर्चाएं जोरों पर*

*हकीकत कुछ और ही है , आरोपो में सत्यता नहीं,* *तरह तरह की हो रही पोस्ट वायरल*

*औरैया।* इटावा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद डाक्टर राम शंकर कठेरिया का जिलाधिकारी औरैया सुनील कुमार वर्मा पर विरोधियों से सांठगांठ और सुविधा शुल्क लेने समेत कई आरोप लगाने का पत्र सोशल मीडिया पर जारी होने के बाद जगह-जगह चर्चा का विषय बना रहा ,वहीं चाय की दुकान पर चर्चा करते हुए आपस में बाते कर रहे थे कि जिला, क्षेत्र पंचायत के चुनावों में भाजपा को ग्रामीण जनता ने हरा दिया था , पर पद पर आसीन होने के लिए विपक्षी के सदस्यों को लाकर जिला प्रशासन ने भाजपा को जितवा दिया। तब आरोप लगाने वाले इटावा सांसद ने जिला प्रशासन की तारीफ की थी, जबकि जनपद के जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा का विपक्षी पार्टियों में खूब विरोध हुआ था व वह कई बार सुर्खियों मै भी आए थे , जिला पंचायत सदस्य मात्र 23 में से 4 सदस्य जीतने वाली भाजपा ने सत्ता व जिला प्रशासन के दम पर अपना जिला पंचायत अध्यक्ष बनवा लिया, कई जगह ब्लाॅक प्रमुख भी बनवाए थे ,और जिलाधिकारी विपक्ष की सुर्खियों में आ गये थे , इसके बाद जब काम निकल गया, तो सरकार के कार्यकाल के कुछ महीने में ही बचे है , जिसमें जिला प्रशासन से जबरन गलत कार्य कराने का दबाव जिला प्रशासन के न मानने पर अब इटावा सांसद ने जिलाधिकारी पर ही सपाई होने , सपाइयों को टेंडर देने सहित कई आरोप लगाकर उ० प्र० के मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी। जबकि जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने जनपद में कार्यभार ग्रहण करने के बाद औरैया जनपद में जो काम वर्षों से नहीं हुए वह जिलाधिकारी की सक्रियता से कराए जा रहे है। लोगो ने उन कामों को भी बताया जिसमें कार्यों में दिबियापुर प्लास्टिक सिटी को ख़ाली करवाना, देवकली मंदिर को मफ़ियाओं से संरक्षित रखने हेतु सरकारी देवकली ट्रस्ट का निर्माण, देवकली एवं मंगलाकाली चौराहे का नामकरण ,औरैया नुमाइश एवं प्रदर्शनी ट्रस्ट का निर्माण , ज़िलाधिकारी आवास की शुरुआत एवं एसपी एवं डीएफओ आवास हेतु भूमि आवंटन, कोरोना काल में बेहतर आक्सीजन प्रबंधन जिसके कारण “वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस” “क्रीटेड डेट ऑफ एक्सीलेंस” द्वारा अवार्ड प्राप्त हुआ, औरैया रत्न” पुरस्कार की स्थापना किए जाने सहित कई कार्यों की अधिकांश लोगों ने जिलाधिकारी की प्रशंसा कर इटावा सांसद का आरोप गलत करार दिया। इस सम्बन्ध ने जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि यह आरोप बेबुनियाद है। फिर भी शाशन को ज़बाब भेजा दिया गया है। वहीं इस सम्बन्ध में जब इटावा सांसद प्रो डाक्टर राम शंकर कठेरिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं की शिकायत के आधार पर पत्र लिखा था।

About The Author