औरैया01जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की महत्वपूर्ण खबरें…..
*युवक ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर दी जान*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*मुरादगंज,औरैया।* शनिवार दोपहर चंदनापुर निवासी एक युवक ने वाकरपुर गांव स्थित खेतों पर एक पेड़ में फंदा लगाकर जान दे दी। युवक दिल्ली में रहकर प्राइवेट जॉब करता था और चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए गांव आया था।
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के चंदनापुर निवासी सुरजीत 30 वर्ष पुत्र बलबीर सिंह दिल्ली रहकर एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। बीती 28 तारीख को उसके चचेरे भाई की शादी थी जिसमें शामिल होने के लिए वह गांव आया हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि परिवार में किसी बात को लेकर सुरजीत की अनबन हो गई थी। जिसके बाद उसने शनिवार दोपहर सदर कोतवाली क्षेत्र के वाकरपुर में मौजूद अपने खेतों में स्थित एक पेड़ में रस्सी से फंदा लगाकर जान दे दी। सुरजीत की शादी लगभग 8 वर्ष पूर्व हुई थी। उसका एक 5 साल का बेटा विराट है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में करुण-क्रंदन गूंजने लगा।
[6/1, 4:58 AM] +91 96283 30454: *संतुष्टि प्रतिशत आगामी माह में सही करने के लिए आज ही से कार्य करना करें प्रारंभ*
*01 जून को डिफाल्टर होने वाले संदर्भों का आज शाम तक सभी संबंधित निस्तारण करें सुनिश्चित*
*वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित लक्ष्य के सापेक्ष 04 जून तक गड्ढा खुदवाना करें सुनिश्चित*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*औरैया।* शनिवार को जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी संबंधित आगामी माह में शिकायत संबंधी संदर्भों का निस्तारण संतुष्टि प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु आज ही से कार्य करना प्रारंभ कर दें जिससे जनपद की रैंकिंग प्रदेश में ऊपर उठ सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए भौतिक सत्यापन, संवाद तथा नियमानुसार निस्तारण के साथ-साथ अंकित की जाने वाली आख्या का अधिकारी स्वयं परीक्षण करें जिससे असंतुष्टि की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने एक जून को डिफाल्ट होने वाले संदर्भों को आज ही प्रत्येक दशा में सही व औचित्यपूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में संरक्षित भूदान की भूमि का चिन्हांकन करते हुए संबंधित क्षेत्रों के खंड विकास अधिकारियों के सुपुर्द करें जिससे वृक्षारोपण हेतु गड्ढा खुदाई का कार्य सुनिश्चित हो सके। उन्होंने एसओसी चकबंदी को भी निर्देशित किया कि चकबंदी से बाहर की भूमि का चिन्हांकन कर वृक्षारोपण हेतु उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण सुनिश्चित कराए जाने के लिए 4 जून तक प्रत्येक दशा में गड्ढा खुदवाने के साथ-साथ खाद /जिप्सम डलवाते हुए पूर्ण तैयारी करें जिससे वृक्षारोपण का कार्य समय से सफलता पूर्वक संभव हो। कार्यों की समीक्षा में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत को निर्देश दिए कि कूड़ा किसी भी स्तर में इधर-उधर फैल न मिले निर्धारित स्थान पर ही एकत्रित किया जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद औरैया पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि देखने में आया है कि कूड़ा समय से निर्धारित स्थान पर नहीं पहुंचता है और इधर-उधर पड़ा रहता है जिससे सफाई अभियान पर अंगुली उठाई जाती है। उन्होंने निर्देश दिए कि सफाई का कार्य समय से सुनिश्चित करते हुए कूड़ा निर्धारित स्थान पर ही डाला जाए और इसके लिए पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रम में चिन्हित स्थान पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जिससे कार्य पर नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि कूड़े से प्राप्त होने वाली पॉलिथीन सहित अन्य निष्प्रोज्य सामग्री का भी विधिवत अभिलेख रखा जाए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से संचालित आरआरसी सेंटर पर कूड़े से प्राप्त सामग्री का अभिलेख अंकित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने फैमिली आईडी तथा फॉर्मर रजिस्ट्री की प्रगति बढ़ाये जाने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया।
[6/1, 4:58 AM] +91 96283 30454: *मिशन समाधान के अंतर्गत आर्य नगर में हुआ नाले निर्माण का कार्य शुरू*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अटसू,औरैया।* जनपद औरैया नगर पंचायत अटसू के मोहल्ला आर्य नगर में शर्मन राजपूत के मकान से डॉक्टर नन्द राम राजपूत के मकान तक लगभग 50 मीटर नाले का निर्माण तहसील दार अजीतमल एवम् विकास कुमार अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत अटसू की देख रेख में शुरू किया गया। इस अवसर पर अविनाश कुमार तहसील दार अजीतमल, विकास कुमार अधिशाषी अधिकारी अटसू, रणबीर सिंह पुष्कर, प्रदीप कुमार दोहरे आर आई,धर्वेद्र शुक्ला लेखपाल, राजेंद्र सिंह बघेल लेखपाल, राजकमल दुबे, अखिल लेखपाल, कृष्ण सिंह नायक, विशाल बाबू लेख पाल सहित योगेंद्र सिंह चौकी प्रभारी मय पुलिस बल के तैनात रहे। ज्ञात हो नन्द राम राजपूत निवासी निवासी आर्य नगर (आलमगीर पुर) ने मिशन समाधान के अंतर्गत तहसील दिवस में नाले निर्माण ना किए जाने की लिखित शिकायत दी थी जिस पर तहसीलदार ने संज्ञान लेते हुए जगह की पैमाइश करवाई और सरकारी जगह में नाले निर्माण का कार्य नगर पंचायत की सहायता से शुरू करवाया।
[6/1, 4:58 AM] +91 96283 30454: *बिधूना विधानसभा क्षेत्र में खोया वर्चस्व हासिल करने को अर्से से जूझ रहा सवर्ण समाज*
*-कुछ क्षत्रिय ब्राह्मणों में फेसबुक पर जातिगत शुरू टीका टिप्पणी सवर्ण एकता पर प्रहार*
*-क्षत्रिय ब्राह्मणों में फिर पैदा हो रही दरार, क्या पिछड़ों के लिए फिर होगा जनता का करार?*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*बिधूना,औरैया।* कहने को तो बिधूना विधानसभा क्षेत्र क्षत्रिय, ब्राह्मण बहुल क्षेत्र माना जाता है,और इसी के चलते इस क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के शुरुआती दौर में पंडित स्वर्गीय विजय शंकर उपाध्याय, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय गजेंद्र सिंह, स्वर्गीय रामाधार शास्त्री आदि क्षत्रिय ब्राह्मण समाज के कई नेता विधायक चुने गए लेकिन बाद में क्षत्रिय, ब्राह्मणों के बीच बिगड़े आपसी राजनीतिक तालमेल के चलते वक्त की ऐसी नजर लगी कि इस क्षेत्र में क्षत्रियों, ब्राह्मणों की गाड़ी राजनीति की पटरी से उतर गई और पिछड़े वर्ग का वर्चस्व स्थापित हो गया जो आज तक लगातार बरकरार चल रहा है। . पिछले लंबे अर्से से क्षत्रिय ब्राह्मण समाज बिधूना विधानसभा क्षेत्र में अपना खोया अस्तित्व हासिल करने के भरसक प्रयासों में जुटा हुआ था और इसके चलते क्षत्रिय ब्राह्मणों के बीच एकजुटता कायम करने की भी दोनों पक्षों के तथाकथित कई जिम्मेदारों द्वारा लगातार प्रयास भी किए जा रहे थे लेकिन तभी पिछले दिनों फेसबुक पर क्षत्रिय ब्राह्मणों के बीच आपसी संबंध खराब करने से संबंधित जातिगत शुरू हुई टीका टिप्पणी से क्षत्रिय ब्राह्मण समाज के बीच फिर पैदा हो रही खाई से क्षत्रिय ब्राह्मण एकता यहां एक बार फिर तार तार होती नजर आ रही है। लंबे अर्से से बिधूना विधानसभा क्षेत्र के क्षत्रिय ब्राह्मण समाज के तमाम नेता लगातार क्षेत्र में हो रहे स्वर्ण एकता के प्रयासों से आगामी विधानसभा चुनाव में अपना खोया वर्चस्व हासिल करने का सपना देख रहे थे लेकिन तभी फेसबुक पर शुरू हुई टीका टिप्पणी से फिर एक बार क्षत्रिय ब्राह्मण एकता को चोट पहुंचने से इस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की मंशा बनाए तमाम तथाकथित क्षत्रिय ब्राह्मण नेताओं के अरमानों पर तुषारापात सा होता नजर आ रहा है। .यही नहीं क्षत्रिय ब्राह्मण समाज के बीच खाई पैदा होती देख पिछड़े वर्ग के सियासतदारों के चेहरे फिर वर्चस्व कायम रहने की संभावना से यहां खिले नजर आ रहे हैं। हालांकि फेसबुक पर टीका टिप्पणी के बाद क्षत्रिय ब्राह्मण समाज के तमाम तथाकथित नेता भी सामने आकर क्षत्रिय ब्राह्मण समाज के बीच किसी भी प्रकार की दरार आने या आपसी एकता टूटने की बात से साफ इंकार करते हुए क्षत्रिय ब्राह्मण के साथ सवर्ण एकता पूरी तरह मजबूत होने का दावा कर रहे हैं लेकिन इस सबके बीच अब देखना यह है कि क्षत्रिय ब्राह्मण समाज के बीच आगामी चुनावों में एकता कायम नजर आएगी या फिर पिछड़े वर्ग का परचम इस विधानसभा क्षेत्र में फिर लहराएगा फिलहाल यह कह पाना बेहद कठिन है।
[6/1, 4:58 AM] +91 96283 30454: *समर कैंप के ग्यारहवें दिन योगा के साथ साथ पाक कला की जानकारी दी*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अजीतमल,औरैया।* श्री जनता इण्टर कॉलेज में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में समर कैम्प आयोजन के ग्यारहवें दिन विद्यालय में प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन उपाध्याय के संरक्षण में विद्यालय के छात्र/ छात्राओं को क्रीड़ाध्यक्ष होशियार सिंह राजपूत के संयोजन में योग प्रशिक्षक अंकित योगी द्वारा व्यायाम एवं योगाभ्यास के साथ साथ एडवांस योगा का अभ्यास भी कराया गया तथा योगा के सम्बन्ध में जानकारी विस्तार से दी गयी। .तत्पश्चात् द्वितीय सेशन में विद्यालय की प्रवक्ता श्रीमती दुर्गा देवी दुबे ने छात्र/छात्राओं को टोमेटो सूप, बेसन का ढोकला, केक बनाने की विस्तृत जानकारी दी गयी। विद्यालय के प्रधानाचार्य की ओर से प्रति दिन की भाँति सभी प्रतिभागियों को स्वल्पाहार वितरित कराया गया। उक्त समर कैम्प प्रतिदिन प्रातः 7:00 बजे से 10:00 बजे तक 10 जून 2025 तक अनवरत रूप से जारी रहेगा। समर कैम्प में अभिभावकों से स्वीकृति/ अनुमति प्राप्त छात्र/छात्राओं ने आयोजन में उत्साह से प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय से सुधीर दुबे, यशेन्द्र कुमार सिंह, शिव प्रकाश दुबे- पूर्व प्रवक्ता, प्र०लि० छोटे लाल, भानु दुबे (स्टेट रेफरी खो-खो) नन्द किशोर, मदन दीक्षित आदि मौजूद रहें।
[6/1, 4:58 AM] +91 96283 30454: *गर्मी की छुट्टियों में शिक्षा का नया रंग*
*परिषदीय स्कूलों में समर कैंप बना रचनात्मकता का मंच*
*”रीडिंग कैंपेन, योग, रंगोली और बाल पत्रिका निर्माण से बच्चों में जागा आत्मविश्वास”*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अजीतमल,औरैया।* जिले में गर्मी की छुट्टियों के दौरान बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से 21 मई से 10 जून 2025 तक उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में समर कैंप आयोजित किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार के निर्देशन में चल रहे इस विशेष कार्यक्रम के तहत शनिवार को राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशानुसार रीडिंग कैंपेन का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
शनिवार को ब्लॉक खंड के कंपोजिट विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय हलौआ , अजुआपुर, पुठा, बीसलपुर, शहबाजपुर, पचदेवरा, लालपुर शाहपुर, भूरेपुर, जगतपुर सॉरी गढ़िया, बिलावा, लक्ष्मी नगर में प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में शिक्षा मित्रों ने रीडिंग कैम्पेन कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों से विभिन्न प्रकार की किताबें पढ़वा कर मुख्य बातें कॉपी में नोट करवायीं। इस दौरान डीसी प्रशिक्षण सौरभ गुप्ता व एसआरजी सुभाष रंजन दुबे ने बच्चों को विभिन्न पाठों को समझने और विश्लेषण करने की विधि समझाई तथा उन्हें विद्यालय की बाल पत्रिका तैयार करने के लिए प्रेरित किया। डीसी प्रशिक्षण सौरभ गुप्ता ने बताया कि समर कैंप जैसी पहल बच्चों को व्यवहारिक और रचनात्मक शिक्षा से जोड़ती है, जिससे उनमें आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति की क्षमता विकसित होती है।।एसआरजी सुभाष रंजन दुबे ने विद्यार्थियों को पुस्तकों और समाचार पत्रों के नियमित पठन से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी। बच्चों ने इस दौरान योग, टाई एंड डाई, ब्लॉक पेंटिंग, एप्रिन बनाना जैसी रचनात्मक गतिविधियों में भी भाग लिया। इसके बाद जिला समन्वयक प्रशिक्षण सौरभ गुप्ता द्वारा कंपोजिट विद्यालय हसुलिया व अकबरपुर में समर कैम्प का पर्यवेक्षण किया। इस दौरान बच्चों द्वारा बनाये गए चार्ट व अन्य रचनात्मक गतिविधियां देखकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से मिलने वाले पोषक आहार की भी जानकारी ली।
वहीं सदर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय सड़रापुर में शिक्षामित्र गजेन्द्र सिंह और नीलेश कुमारी द्वारा थीम आधारित पठन कराया गया और ‘लर्निंग बाई डूइंग’ की अवधारणा के अंतर्गत बच्चों से मिट्टी के खिलौने व फूलों व गुलाल की रंगोली बनवाकर समर कैंप में रंग भर दिए गए। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का विद्यालयों से जुड़ाव बना रहता है और वे खेल-खेल में बहुत कुछ सीखते हैं। समर कैंप की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की टीमों ने विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण किया। बीईओ मुख्यालय दाताराम ने लखनापुर व दिबियापुर विद्यालयों का निरीक्षण किया, एसआरजी सुनील दत्त राजपूत ने कंपोजिट विद्यालय उमरी में गतिविधियों का अवलोकन किया। कंपोजिट विद्यालय तुर्कीपुर में बीईओ अजय विक्रम सिंह व प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के जिला समन्वयक मुकेश कुमार ने निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त एआरपी अम्बरीश बाजपेयी और शशांक पांडेय ने भी विभिन्न विद्यालयों में पहुँचकर बच्चों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की।
[6/1, 4:58 AM] +91 96283 30454: *विश्व हिंदू परिषद द्वारा दुर्गावाहिनी प्रांतीय अभ्यास वर्ग समापन समारोह आयोजित*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*औरैया।* विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित दुर्गावाहिनी प्रांतीय अभ्यास वर्ग के समापन समारोह न कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गजेंद्र सिंह क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने बताया कि दुर्गा साक्षात सनातनियों की आस्था और विश्वास का प्रतीक है। नारी शक्ति का जागरण उनका स्वावलंबी होना आत्म निर्भर बनाना विश्व हिंदू परिषद का उद्देश्य है। क्षेत्रीय संयोजिका कल्पना ने कहा विश्व हिंदू परिषद का दुर्गा वाहिनी एक आयाम है जिसके माध्यम से युवतियों का शौर्य प्रशिक्षण प्रदान कर उनका शारीरिक मानसिक बौद्धिक आध्यात्मिक एवं सर्वांगीण विकास करना है। विश्व हिंदू परिषद के डॉक्टर उमेश पालीवाल प्रदेश अध्यक्ष ने कहा बहनों को प्रशिक्षण देकर लव जिहाद से बचाना है। बहिने एक घर की नहीं बल्कि दो घर की मर्यादा के साथ-साथ संस्कार प्रदान करने वाली देवी होती है। इस मौके पर अनिल दिक्षित क्षेत्रीय विशेष संपर्क प्रमुख अभिनव जी प्रांत सह मंत्री अवधेश जी प्रांत सह मंत्री अजय गुप्ता अध्यक्ष जिला मंत्री शिव महेश दुबे राघव जी मिश्रा अध्यक्ष नगर पंचायत दिबियापुर लाखन सिंह राजपूत पूर्व मंत्री अरुणेश जी त्रिपाठी अन्य लोग उपस्थित थें।
[6/1, 4:58 AM] +91 96283 30454: *वांट माँप अधिकारी द्वारा सघन जाँच अभियान से व्यापारियों में मचा हड़कंप*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*औरैया।* जनपद औरैया से सहायक नियंत्रक के दिशा निर्देशन में आज दिनांक 30 मई को वरिष्ठ निरीक्षक जीपी यादव विधिक मांप विज्ञान औरैया ने सघन जांच अभियान चलाया जिससे क्षेत्रीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया। .आपको बताते चलें घटतौली कि मिल रही लगातार शिकायतों के चलते मनोज कुमार पुत्र राजा राम फल विक्रेता भिखरा उत्कर्ष ट्रेडर्स व बीज भंडार प्रो शैलेंद्र शाक्य निरमा फैक्ट्री के पास बिधूना आजाद अली पुत्र बाबर अली किराना व कबाड़ क्रेता रठगांव बिधूना, नरेश अली पुत्र रसूल अली गेट जाली निर्माता रठ गांव बिधूना नोवा दूध डेयरी सचिन सिंह पुत्र अतर सिंह रठगांव बिधूना, सलमान ट्रेडर्स प्रो मोबीन अली रठगांव बिधूना,अमित सेंगर पुत्र सुजान सिंह गलला भिखरा बिधूना, आकाश पुत्र सुरेश चंद ग़ल्ला फरिया परचूनी भिखरा बिधूना, नौशाद अली पुत्र जालीदार अली मुर्गा मीट विक्रेता बिखरा बिधूना, अर्जुन सक्सेना पुत्र रामप्रसाद सक्सेना सब्जी विक्रेता भिखरा बिधूना, पंकज कुमार पुत्र अमर सिंह सह सब्जी विक्रेता भिखरा बिधूना, शिवम कुमार पुत्र रामनिवास पराग डेयरी खातीपुरा एरवाकटरा, दिलीप कश्यप चिकन शॉप भोलेनाथ धर्म कांटा के सामने बेला रोड बंथरा बाजार बिधूना, गुड्डू वेल्डिंग रिपेयरिंग वर्कशॉप प्रो गुड्डू कुरैशी, साइन कृपा बिल्डिंग मटेरियल टीकमपुर बिंदपुर, गोविंद नारायण पुत्र छोटेलाल गल्ला क्रेता व किराना विक्रेता बिंदपुर, राजवीर सन ऑफ राकेश कुमार आटा चक्की टीकमपुर, साक्षी आटा चक्की प्रो मनीष सिंह फफूंद, इस्लाम खान ग़ल्ला व किराना विक्रेता, गोपाल स्वीट हाउस प्रो राजेश बाबू कुशवाहा हसनपुर, सुरेश चंद रामलाल हार्डवेयर विक्रेता हसनपुर फफूंद राजपूत, खाद बीज भंडार प्रो महाराज सिंह सईदुल्लापुर फफूंद, जीतू ट्रेडर्स खाद एवं बीज विक्रेता विन्दपुर फफूंद, निरीक्षण के दौरान व्यापारियों द्वारा सत्यापन मुद्राकन मौके पर न दिखाने पर व्यापारियों के विरुद्ध विधि कार्यवाही करते हुए चालान किए गयें। जिनमे जांच करते समय दादाजी किसान सेवा केंद्र एरवाकटरा व जय भोले धर्म कांटा कीरतपुर बिधूना जांच करने पर सत्यापन मुद्राकन व माँप तोल सही पाया गया।
[6/1, 4:58 AM] +91 96283 30454: *विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम संपन्न*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*औरैया।* विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत विकासखंड औरैया में शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ। ग्राम पंचायत आनेपुर, खरका, गोहाना में विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किसानों को खरीफ मौसम की दालों की उन्नत किसानों प्राकृतिक व जैविक खेती महिला रोजगार अवसरों तथा भूमि सुधार संबंधी सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। . कार्यक्रम में शुक्रवार को आईआईपीआर कानपुर से पधारे फसल सुधार विभागाध्यक्ष डॉक्टर पीके कटियार ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि खरीफ मौसम में दालों की खेती किसानों के लिए लाभकारी है साथ ही यह फसले मिट्टी की उर्वरता सुधारने में मददगार होती हैं। उन्नत किस्म के बीज का इस्तेमाल करें। आईआईपीआर कानपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर आदर्श कुमार ने प्राकृतिक खेती जैविक खेती व मिट्टी की उत्पादकता के बारे में जानकारी दी कृषि विज्ञान केंद्र से डॉक्टर रश्मि यादव ने ग्रामीण महिलाओं को विभिन्न स्वरोजगार के अवसरों के बारे में बताया भूमि संरक्षण अधिकारी विजय सिंह ने भूमि सुधार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी व कृषि विभाग से अवनीश अवस्थी ने कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में एवं पशुपालन संबंधी जानकारी दी। वही भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव अरविन्द त्रिवेदी ने वैज्ञानिकों एवं किसानों का आभार व्यक्त किया,वही ग्राम प्रधान विनय कुमार ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
[6/1, 4:58 AM] +91 96283 30454: *बिधूना कस्बे में अवैध अतिक्रमण लोगों की बड़ी मुसीबत बना*
*अतिक्रमण से सड़कों पर घंटों जाम के झाम में फंसकर परेशान हो रहे लोग*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*बिधूना,औरैया।* इन दिनों की बिधूना कस्बा अवैध अतिक्रमण की चपेट में बुरी तरह फंसा हुआ नजर आ रहा है। अतिक्रमणकारी दुकानदारों ने नालियों और फुटपाथों पर ही नहीं बल्कि डामरीकृत सडक तक अपना बिक्री का सामान सजा कर रख लिया है, जिससे सड़कें संकुचित होने से आए दिन सड़कों पर लग रहे घंटों जाम के झाम में फंसकर लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। हालांकि जिलाधिकारी के निर्देश पर पिछले लगभग पांच माह पूर्व अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया लेकिन छुटपुट अतिक्रमण हटाए जाने की खानापूर्ति के बाद यह अभियान ठंडे बस्ते में चला गया जिससे अतिक्रमणकारी बेखौफ होकर फिर अवैध अतिक्रमण को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। .बिधूना कस्बा इन दिनों अवैध अतिक्रमण की गिरफ्त में बुरी तरह फंसा नजर आ रहा है। आलम यह है कि फीडर रोड, मेंन रोड, अछल्दा रोड बेला बाईपास, रामगढ़ रोड, भरथना रोड, किशनी रोड चंदरपुर रोड अरिंद नदी तिराहा,शहीद भगत सिंह चौराहा दुर्गा मंदिर तिराहा अतिक्रमण की सबसे अधिक चपेट में है। अतिक्रमणकारी दुकानदारों ने इन सड़कों के फुटपाथों और जल निकास नालियों के ऊपर ही नहीं बल्कि डामरीकृत सड़कों तक अपना बिक्री का सामान सजा कर रख लिया है जिससे सड़कों चौराहों तिराहों पर जगह-जगह लोगों को घंटों जाम के झाम में फंसकर परेशान होना पड़ रहा है। भीषण गर्मी में वाहनों में बैठे जाम में फंसे लोग अधिक परेशान होते हैं। हालांकि पिछले लगभग चार माह पूर्व जिलाधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देशन पर बिधूना कस्बे में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया लेकिन अतिक्रमण हटाने के नाम पर छुटपुट अतिक्रमण हटाकर सिर्फ कागजी खाना पूर्ति कर दी गई और बाद में इस अभियान को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया जिससे हौसला बुलंद अतिक्रमणकारी दुकानदार फिर बेखौफ होकर अतिक्रमण को अंजाम देने में जुट गए हैं जिससे यह अतिक्रमण लोगों की बड़ी मुसीबत बना हुआ है। समस्या से परेशान लोगों ने जल्द बिधूना कस्बे में अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने की शासन व जिला प्रशासन से मांग की है।
[6/1, 4:58 AM] +91 96283 30454: *बिधूना में राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की मनी 300 वीं जयंती*
*पाल समाज के लोगों द्वारा बिधूना नगर में निकाली गई बाइक रैली शोभायात्रा*
*सपा विधायक रेखा वर्मा ने शोभा यात्रा का स्वागत कर कराया जलपान*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*बिधूना,औरैया।* लोक माता महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती भारी धूमधाम से बनाई गई। इस मौके पर रानी अहिल्याबाई होल्कर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके योगदान की सराहना की गई। कार्यक्रम के मौके पर पूर्व राज्य मंत्री सतीश पाल के नेतृत्व में नगर में बाइक रैली के साथ शोभायात्रा भी निकाली गई वहीं इस शोभा यात्रा का सपा विधायक रेखा वर्मा द्वारा स्वागत किया जाने के साथ शोभायात्रा में शामिल लोगों को जलपान भी कराया गया। राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के मौके पर शनिवार को पाल समाज के लोगों द्वारा पूर्व राज्य मंत्री सतीश पाल के नेतृत्व में रामलीला मैदान से बाइक रैली के साथ शोभा यात्रा शुरू की गई और यह शोभायात्रा नगर की बेला बाईपास, नदी तिराहा, मेंन रोड, लोहा मंडी, दुर्गा मंदिर तिराहा, फीडर रोड पर भ्रमण करती हुई शहीद भगत सिंह चौराहे पर संपन्न हुई। . अरिंद नदी तिराहे पर शोभा यात्रा के पहुंचने पर सपा विधायक रेखा वर्मा ने शोभा यात्रा का स्वागत करने के साथ यात्रा में शामिल लोगों को जलपान कराया। इस मौके सपा विधायक रेखा वर्मा ने कहा कि राजमाता अहिल्याबाई होल्कर ने काशी विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कराने के साथ उन्होंने मानवता का संदेश दिया है ऐसे में रानी अहिल्याबाई होल्कर के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर सपा विधायक के प्रतिनिधि डॉ नवीन वर्मा गोलू, सपा के जिला उपाध्यक्ष आछेलाल पाल, जिला सचिव रामसनेही पाल, केसराम पाल,अनुज पाल, अखिलेश यादव, क्षत्रपाल सिंह राजपूत, सर्वेश शाक्य, भीमसेन यादव, हृदेश सविता आदि प्रमुख सपा नेताओं के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद थे। इसी तरह शोभा यात्रा के मौके पर कार्यक्रम संयोजक पूर्व राज्य मंत्री सतीश पाल ने कहा कि राजमाता अहिल्याबाई होल्कर के देश व समाज हित में दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है ऐसे में आज पाल समाज के लोगों की जिम्मेदारी है कि वह अपने कुल की महारानी अहिल्याबाई होल्कर के आदर्शों का अनुसरण करने के साथ शिक्षित संगठित होकर अपने हक अधिकार के लिए संघर्ष को तैयार रहें। इस शोभा यात्रा के मौके पर रानी अहिल्याबाई होल्कर के सम्मान में जमकर नारेबाजी की गई। कार्यक्रम के अवसर पर वीरेंद्र सिंह पाल, प्रेम कांत पाल, हिमांशु बंधुवर, पंकज पाल, अनिल पाल, राघवेंद्र पाल, सुरजन पाल, फूलचंद्र पाल, अमित कुमार पाल, राजेंद्र पाल, रिंकू पाल, प्रमोद पाल आदि प्रमुख लोगों के साथ भारी संख्या में पाल समाज के लोग मौजूद थें।
[6/1, 4:58 AM] +91 96283 30454: *अज्ञात कारणों से झोपडी मे लगी आग भूसा सहित सामान जला*
*गाँव लोहरई मे शनिवार*
*लगभग आठ बजे लगी आग ग्रामीणों ने बुझाई*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*फफूंद,औरैया।* शनिवार सुबह क्षेत्र के एक गाँव मे अज्ञात कारणों से गाँव के बाहर बने समुदायिक केन्द्र के पास रखी झोपडी मे आग लग जाने से जरूरत का सामान जलकर राख हो गया ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाई। .फफूँद थाना की पाता चौकी क्षेत्र के गाँव लोहरई निवासी शिवनाथ सिंह पुत्र दयाशंकर की झोपडी गाँव के बाहर बने समुदायिक केन्द्र के पास रखी है, झोपडी मे उसके जानवर बंधते थे तथा भूसा और जरूरत का सामान रखा रहता था। शनिवार सुबह लगभग आठ बजे झोपडी मे अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी, सुबह का समय होने के कारण हवा नही चल रही थी इसलिए आग फैल नही सकी,आग की लपटे देख ग्रामीण दौड़ पड़े हैण्ड पम्प और समर चलाकर सैकड़ो ग्रामीण आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे, कड़ी मशक्क़त के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक झोपडी मे रखा भूसा व अन्य जरूरत का सामान जलकर राख़ हो गया। गनीमत रही कि आग लगने से पहले शिवनाथ ने झोपडी मे बंधी बकरियां व भैंस को चराने ले जाने के लिए खोलकर बाहर निकाल लिया था।
[6/1, 4:58 AM] +91 96283 30454: *जरूरतमंद को लाभ दिए जाने के लिए संबंधित अपनी जिम्मेदारी का करें निर्वहन*
*स्वास्थ्य सेवाओं में ड्यूटी के प्रति शिथिलता/लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध नियमानुसार की जाए कार्यवाही*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*औरैया।* शनिवार को जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधितों को निर्देशित किया कि हर जरूरतमंद को स्वास्थ्य सेवाओं लाभ आवश्यकता अनुरूप दिया जाए इसके लिए संबंधित नोडल अधिकारी साप्ताहिक रूप से विस्तार पूर्वक समीक्षा करें और खराब प्रगति पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी अमल में लाएं। .उन्होंने टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा में निर्देशित किया कि टीकाकरण कार्यक्रम से जो भी बच्चें आदि छूटे हैं उसके लिए प्रशासनिक अधिकारी सहित खंड विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान सहयोग लेते हुए परिवारीजनों को जागरूक करें और टीकाकरण का कार्य पूर्ण कराये जिससे किसी भी संभावित बीमारी (रोग) फैलने व बढ़ने की गुंजाइश न रहे। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों का भुगतान समयबद्ध रूप से नियमानुसार किया जाए अनावश्यक रूप से भुगतान को लंबित पाए जाने पर संबंधित की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अजीतमल में तैनात डॉक्टर प्रेम यादव द्वारा प्रतिमाह पांच सिजेरियन ऑपरेशन किए जाने के लिए लक्ष्य दिया गया। इसमें शिथिलता बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। .उन्होंने निर्देशित किया कि शासन द्वारा प्राप्त परिवार नियोजन के लक्ष्य के सापेक्ष सभी संबंधित लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कार्यों की समीक्षा में खराब प्रगति पाए जाने वाले एमओआईसी का स्पष्टीकरण लिया जाए साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अधिक समय से तैनात एमओआईसी का स्थानांतरण सीएससी/पीएससी पर किया जाए साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी संबंधित अपनी अपनी तैनाती स्थल पर रहते हुए जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करें/करायें। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि क्षय रोगियों को समय से पोषण पोटली नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाए और समय-समय पर उनका हाल- चाल लिया जाए साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि संपर्क में आने वालों की बलगम लेकर जांच की जाए जिससे रोग पर नियंत्रण पाया जा सके। उन्होंने निर्देशित किया कि आयुष्मान के पात्र लाभार्थियों का चयन/सूची प्राप्त कर आयुष्मान कार्ड शीघ्रता से बनाएं/बनवाए जाएं। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० सुरेन्द्र कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० शिशिर पुरी, डीपीएम व एमओआईसी सहित सभी संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
[6/1, 4:58 AM] +91 96283 30454: *कोल्ड ड्रिक भरी मेटाडोर पलटी, बाल-बाल बचे लोग*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अजीतमल,औरैया।* कस्बा के मोहल्ला सूर्यनगर अनमोल कोल्ड ड्रिक एजेन्सी से कोल्डड्रिक भरकर अजीतमल निवासी ड्राईवर लालसिंह एक छोटा हाथी (लोडर) अनन्तराम, फूलपुर आदि गांवों में सप्लाई करने जा रहा था। जैसे ही वह हाई-वे स्थिति राजकमल ढावा के सामने पहुंचा तभी गाड़ी का अगला टायर फट गया और गाड़ी डिसवेलेन्स हो गयी। वही पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन से कट लग गया। जिससे गाड़ी पूरी तरह उल्टी होकर हाई-वे पर पलट गयी, तथा कोल्ड ड्रिक की बोतलें आस-पास बिखर गयी। वही ड्राईवर लालसिंह भी बाल-बाल बच गया। उसे कोइ चोट नही आयी। मौके पर पहुंची हाई-वे पेट्रोलिंग गाड़ी ने पलटी गाड़ी को साइड मे करवाकर हाई-वे को खाली कराया। कोल्डड्रिक ऐजेन्सी मालिक बबलू दीक्षित ने बताया सप्लाई करने जा रही गाड़ी का टायर फट जाने के चलते गाड़ी पलट गयी थी, जिससे गाड़ी एवं बोतलों का नुकसान हुआ है लेकिन कोई हताहत नही हुआ है।
[6/1, 4:58 AM] +91 96283 30454: *बृजेश शुक्ला को मद्यपान निषेध परिषद का उपाध्यक्ष बनाये जाने पर दी बधाई*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अजीतमल,औरैया।* उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद के निवासी बृजेश शुक्ला को मद्यपान निषेध परिषद का प्रदेश उपाध्यक्ष बनायें जाने पर जनपद के लोगों में हर्ष की लहर है। क्षेत्र के लोगों ने श्री शुक्ला को बधाई दी है। ब्लाक प्रमुख रजनीश पाण्डेय एवं परशुराम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विपिन तिवारी ने बताया कि श्री शुक्ला को शासन द्वारा उपाध्यक्ष नियुक्ति किये जाने से जनपद में पार्टी का जनाधार मजबूत होगा। हर्ष व्यक्त करने वालो में ब्लाक प्रमुख रजनीश पाण्डेय एवं परशुराम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विपिन तिवारी, जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर, रजनीकान्त शुक्ला, विशम्भर सिंह भदौरिया, अवनीश तिवारी, सुवीर कुमार त्रिपाठी, अनिल अवस्थी, नवनीति तिवारी आदि लोग रहें।
[6/1, 4:58 AM] +91 96283 30454: *दो जून को लखनऊ में जुटेगें प्रदेश भर के सभासद*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अजीतमल,औरैया।* कस्बे में उत्तर प्रदेश सभासद एशोसिएसन नगरीय निकाय के जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी की अध्यक्षता में एक सभासदो की बैठक आहूत की गयी बैठक में उपस्थिति सभासदों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सभासद एशोसियेशन नगरीय निकाय के बैनर तले प्रदेश भर के सभासद लखनऊ के ईको गार्डन में दो जून को एकत्रित होगे और अपनी मांगो के लेकर शासन को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौपेगे। जिसमें औरैया जिले की समस्त नगर पंचायतों और नगर पालिका से सभसद और सभासद प्रतिनिधि लखनऊ पहुचेगें और कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य करेंगे। जिसकी तैयारिया पूरी कर ली गयी है। जिला अध्यक्ष ने बताया कि 10 सूत्रीय मांगो में सभासद की वार्षिक विकास निधि 35 लाख रुपए की जाये, सभासद को 15000 रुपए मानदेय दिया जायें। प्रदेश के निकायों में मेयर व अध्यक्ष के विरूद्व अविश्वास प्रस्ताव लागू किया जाये, प्रदेश के निकायों में डिप्टी मेयर और उपाध्यक्ष के पद बहाल किये जाये, सभासद के निधन पर उनके आश्रितों को 50 लाख रूपये की सहायता दी जाये आदि मांगे रखी जायेगी। इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम सभासद मौजूद रहें।
[6/1, 4:58 AM] +91 96283 30454: *आचार्य ने गोवर्धन पूजा,भगवान श्रीकृष्ण की बाल्य लीलाओं का किया व्याख्यान*
*देवराज इंद्र का अभियान चूर करने के लिए गोवर्धन पर्वत उठाया-आचार्य*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*फफूंद,औरैया।* आज शनिवार को कथा वाचक रामजी तिवारी ने श्री कृष्ण के बाल्य लीलाओं और गोवर्धन पूजा की कथा का प्रसंग सुनाया , जिससे वहां उपस्थित सभी भक्त कथा सुनकर भाव विभोर हो गयें। आज भागवत कथा के छठवें दिन परीक्षित महेंद्र कुमार कमल व प्रेमवती ने व्यास पीठ का पूजन अर्चन किया व्यास रामजी तिवारी ने आज भगवान श्री कृष्ण की बाल्य लीलाओं और गोवर्धन पूजा की कथा का व्याख्यान विस्तार से किया। . आचार्य ने श्रीमद्भागवत कथा में कहा कि एक बार इंद्रदेव को अभिमान हो गया, तब लीलाधारी श्री कृष्ण ने एक लीला रची। एक दिन श्री कृष्ण ने देखा कि सभी ब्रजवासी तरह-तरह के पकवान बना रहे हैं पूजा का मंडप सजाया जा रहा है और सभी लोग प्रातःकाल से ही पूजन की समाग्री एकत्रित करने में व्यस्त हैं। तब श्री कृष्ण ने योशादा जी से पूछा, ”मईया” आज सभी लोग किसके पूजन की तैयारी कर रहे हैं, इस पर मईया यशोदा ने कहा कि पुत्र सभी ब्रजवासी इंद्र देव के पूजन की तैयारी कर रहे हैं। तब कन्हैया ने कहा, कि सभी लोग इंद्रदेव की पूजा क्यों कर रहे हैं, तो माता यशोदा उन्हें बताते हुए कहती हैं, क्योंकि इंद्रदेव वर्षा करते हैं और जिससे अन्न की पैदावार अच्छी होती है और हमारी गायों को चारा प्राप्त होता है। तब श्रीकृष्ण ने कहा कि वर्षा करना तो इंद्रदेव का कर्तव्य है। यदि पूजा करनी है तो हमें गोवर्धन पर्वत की करनी चाहिए, क्योंकि हमारी गायें तो वहीं चरती हैं और हमें फल-फूल, अनाज,सब्जियां आदि भी गोवर्धन पर्वत से प्राप्त होती हैं। इसके बाद सभी ब्रजवासी इंद्रदेव की बजाए गोवर्धन पर्वत की पूजा करने लगे। इस बात को देवराज इंद्र ने अपना अपमान समझा और क्रोध में आकर प्रलय दायक मूसलाधार बारिश शुरू कर दी। जिससे हर ओर त्राहि-त्राहि होने लगी। सभी अपने परिवार और पशुओं को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। तब ब्रजवासी कहने लगे कि यह सब कृष्णा की बात मानने का कारण हुआ है, अब हमें इंद्रदेव का कोप सहना पड़ेगा। भगवान कृष्ण ने इंद्रदेव का अंहकार दूर करने और सभी ब्रजवासियों की रक्षा करने हेतु गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठा लिया। तब सभी ब्रजवासियों ने गोवर्धन पर्वत के नीचे शरण ली। इसके बाद इंद्रदेव को अपनी भूल का अहसास हुआ और उन्होंने श्री कृष्ण से क्षमा याचना की। इसी के बाद से गोवर्धन पर्वत के पूजन की परंपरा आरंभ हुई।
सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए व्यास आचार्य श्री राम जी तिवारी ने बताया कि गुरु से कपट मित्र संघ चोरी गए हुए निधन के कोढ़ी मित्र के साथ कभी भी कपट नहीं करना चाहिए। ग्राम प्रधान रजनीश कुमार कमल के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा कराई जा रही है. कथा में सहसंयोगी. शिवकांत तिवारी, हृदय नारायण तिवारी, अनुराग अवस्थी, पिंटू राठौर, संजय कमल, राकेश सक्सेना, शशिकांत तिवारी, रजत शर्मा, विशाल शर्मा, ग्राम वासी सहसंयोजी गण उपस्थित रहें। कल हवन पूजन के साथ भंडारा 2:00 बजे से प्रारंभ हो जाएगा।
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*