औरैया01जनवरी2023*अजीतमल बस स्टैंड के सौंदर्यीकरण व नाम परिवर्तन हेतु बिश्नोई समाज ने सदर विधायका को सौंपा ज्ञापन
, अजीतमल क्षेत्र में बने सरकारी रोडवेज बस स्टैंड के सुंदरीकरण वजीर उद्धार के लिए बरसों से लड़ाई लड़ रहे समाजसेवियों व बिश्नोई चेतना समिति के महासचिव प्रखर विश्नोई ने आज सदर विधायक का गुड़िया कठेरिया को ज्ञापन सोते हुए अजीतमल बस स्टैंड क्यों सुंदरीकरण करवाने उसका नाम परिवर्तन हेतु ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है की बिश्नोई समाज की पूर्वज अमृता देवी के नाम से अजीतमल बस स्टैंड का नाम रखा जाए तथा उसका सुंदरीकरण नवीनीकरण कराया जाए वह बसों का उचित ठहरा कराया जाए जो बरसों से बदहाली का दंश झेल रहा अजीतमल रोडवेज बस स्टैंड पढ़ने में बसों का ठहराव कराया जाए ll अजीतमल से पुष्पांजलि की रिपोर्ट

More Stories
अयोध्या २४ जनवरी 26 *ऑल यूपी में सर्वाधिक हड्डी ऑपरेशन करने पर डॉ. आरके राय सम्मानित
नई दिल्ली 24 जनवरी 2026 , शनिवार*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल
नई दिल्ली 24 जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..