औरैया01जनवरी*जिले में अपने-अपने अंदाज में लोगों ने मनाया नववर्ष*
*कोरोना की भेंट चढ़ गया बीता वर्ष अनगिनत लोगों की जान जाने पर रही कशिश*
*औरैया।* वर्ष 2021 कोरोना की भेंट चढ़ गया। बीते वर्ष में लोगों ने अपने निकट की संबंधियों परिजनों को खो दिया। नव वर्ष 2022 को लोगों ने अपने-अपने तरीके से मनाया। किसी की नहीं चाय पार्टी की तो किसी ने होटलों पर पार्टी की इसके साथ ही इंजॉय पार्टी का भी दौर चलता रहा। वही लोगों ने एक दूसरे को गिफ्ट प्रदान किए। इसके साथ ही लोग अपने-अपने सगे संबंधियों के अलावा ईस्ट मित्रों को नववर्ष की बधाइयां देते रहे। वहीं कुछ लोगों ने देव स्थानों व मंदिरों में मत्था टेका। यह सिलसिला नव वर्ष के प्रथम दिन देर रात तक चलता रहा। बाजारों में गिफ्ट की दुकानों के साथ ही फूल की दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई। नाइट कर्फ्यू के कारण रात्रि के समय लोग नववर्ष पर खुले तौर पर खुशियों का इजहार नहीं कर सके।औरैया समेत विभिन्न कस्बों के अलावा ग्रामीणांचलों में भी नव वर्ष मनाये जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं।
जनपद में नव वर्ष के अवसर पर शनिवार को प्रथम दिन लोगों ने अपने अपने अंदाज में नव वर्ष को मनाया। इसके अलावा वर्ष 2021 कोरोना काल की कशिश बनी रही। आपको बताते चलें कि विगत वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना की कारण तमाम लोगों ने अपने निकट के सगे संबंधियों को खो दिया। वही तमाम लोगों के मां-बाप, भाई- बंधु , बेटा- बेटियाँ कोरोना की चपेट में आकर काल के गाल में समा गये। नव वर्ष 2022 के प्रथम दिन शनिवार को कई स्थानों पर चाय के साथ नमकीन बिस्कुट आदि वितरित किए जाए इसी के चलते स्थानीय महावीर गंज स्थित बड़े हनुमान मंदिर पर सत्य प्रकाश गुप्ता,अर्पित गहाई, योगेश चन्द्र ( पटु ) श्याम गुप्ता आदि लोगो के सहयोग से चाय दालमोट बिस्कुट वितरित हुए। इसके अलावा शहर की विभिन्न होटलों तथा फास्ट फूड की दुकानों पर लोगों ने एक दूसरे को दावत दी। इसके साथ ही प्रेमी प्रेमिकाओं के अलावा आम लोगों ने अपने चहेतों को उपहार स्वरूप गिफ्ट प्रदान किये। कुछ लोगों ने देव स्थानों एवं मंत्रों पर मत्था टेका और अपने निकट संबंधियों की सलामती के लिए आरजू मिन्नत की। औरैया के अलावा जिले की विभिन्न कस्बों के बाजारों में गिफ्ट की दुकानों तथा फूल की दुकानों पर जमकर खरीददारी होती रही।रात्रि कर्फ्यू के कारण लोग खुलकर नव वर्ष नहीं बना सके। कस्बा दिबियापुर, कंचौसी ,सहायल, सहार, बेला, बिधूना, एरवाकटरा, अछल्दा, फफूंद, अटसू , अजीतमल, बाबरपुर, मुरादगंज व अयाना के अलावा ग्रामीणांचलों में भी नव वर्ष मनाये जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं।
More Stories
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
मथुरा15अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 के तहत SP RA द्वारा के की गई समीक्षा कार्यवाही के दिए निर्देश
मथुरा 15अक्टूबर 2025*कोल्ड मालिक की दबंगई पीड़ित किसान परेशान*