April 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया01अगस्त*हर घर तिरंगा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया 

औरैया01अगस्त*हर घर तिरंगा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया 

औरैया01अगस्त*हर घर तिरंगा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया

आज आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत ग्राम औतों ब्लॉक अछल्दा में आगनवाड़ी कार्यकत्री सुमन चतुर्वेदी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीमती रामदुलारी के प्रधानाचार्य सरोज कुमार ups के प्रधानाध्यापक लोकेश शुक्ला ने हर घर तिरंगा जागरूकता रैली का आयोजन किया जिसमे ग्राम प्रधान रजत मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। बच्चो ने जब जब हवा का झोंका आता है हर घर तिरंगा लहराता है, घर घर तिरंगा हम लहराएंगे आजादी का अमृत महोत्सव शान से मनाएंगे भारत माता की जय इत्यादि नारे लगाए ।
बच्चो के साथ समस्त अध्यापक स्टाफ ने भी रैली में प्रतिभाग किया । रैली में पल्लवी और प्रतीक ने झंडे को आगे लेकर सम्मान किया
रैली में राधा और उमाकांति ने सभी बच्चों को नारे लगवाए
कार्यक्रम में आगनवाड़ी कार्यकत्री सुमन चतुर्वेदी ने बताया की हम सभी को देश के सम्मान के लिए 11अगस्त से 15 अगस्त तक घर घर तिरंगा लगाना है और उसकी रक्षा और सम्मान करना है। सरोज कुमार ने बताया की सभी बच्चो को अपने अभिवावकों को घर जाकर तिरंगा के महत्व को बताना है
कार्यक्रम में अध्यापक जितेंद्र भीमा यादव पवन सिंह अनिल कुमार सीमा सिंह एएनएम संतोषी पाल पंचायत मित्र आदर्श तिवारी रश्मि माधुरी सुनीता आशा अनार देवी ने प्रतिभाग किया रैली श्रीमती रामदुलारी विद्यालय से शुरू होकर ग्राम पंचायत भवन पर सम्पन्न हुई रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई यूपी आज तक

About The Author

Taza Khabar