औरैया01अगस्त*अधिवक्ताओं ने अमृत महोत्सव एवं घर-घर तिरंगा लहराने के लिए वितरित किए झंडे
निगरानी समिति के वरिष्ठ अधिवक्ता को तिरंगा भेंट करते अधिवक्ता गढ़
औरैया भारत के अमृत महोत्सव 75 में गणतंत्र दिवस की उपलक्ष में हर घर झंडा लहराने के लिए अब अधिवक्ताओं ने भी देश और प्रदेश तथा जिला प्रशासन के सहयोग के लिए हर अधिवक्ता को झंडा देने का वचन लिया है इसी क्रम में धर्मा एडवोकेट ने देवालय दुबे एडवोकेट को झंडा देकर उन्हें अवगत कराया कि 13 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक हर घर की छत पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लहराना चाहिए उन्होंने कहा कि देश की आजादी एवं अमृत महोत्सव के उपलक्ष में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों से हर घर पर तिरंगा झंडा लहराना अति आवश्यक है जिससे हम भारतीयों को गर्व हो सके कि हम भारतीय जागरूक नागरिक हैं इस मौके पर वरिष्ठ मीडिया प्रभारी एवं अधिवक्ता कमलेश कुमार पोरवाल आदि लोग मौजूद रहे
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
देहरादून6जुलाई25*कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी ने किया जंगल सफारी का अनुभव,
जयपुर6जुलाई25*राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए ‘इंदिरा गांधी भवन’ के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।
बुलंदशहर6जुलाई25*नकाबपोश बदमाशों ने अविकसित कॉलोनी में गार्डों को बंधक बनाकर डाला डाका।