औरैया01अक्टूबर*मृतक गरीब मजदूर के घर पहुंची औरैया सदर विधायक का गुड़िया कठेरिया*
विकासखंड अजीतमल के ग्राम पंचायत सोनासी गांव में मृतक सुभाष चंद्र जो कुछ दिन पहले नेशनल हाईवे पर वृक्षारोपण का मजदूरी का कार्य कर रहे थे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी जिनसे उनकी घटनास्थल पर मृत्यु हो गई थी आज उनके घर सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया आर्थिक मदद के लिए पहुंची और वहां पहुंच कर परिवार वालों की आर्थिक मदद का आश्वासन दिया जहां सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया ने परिवार में मकान ना होने की लिए तत्काल वीडियो को फोन पर अवगत कराया और आपात पीड़ित में आवास दिलाने की बात कही। इस मौके पर मुरैना रूपसाह प्रधान कमलेश कुमार, पंचायत सहायक मुरैना रूपसाह अमन आलोक, गीतम कठेरिया,सुशील कठेरिया, इत्यादि नगर वासी और क्षेत्रवासी मौजूद रहे
वाइट औरैया सदर विधायक का गुड़िया कठेरिया
माधव मृतक का बड़ा पुत्र
More Stories
लखनऊ23जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल परसुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बाँदा23जुलाई25*एडीएम की पत्नी की कंपनी को संरक्षण का आरोप अफसरशाही में घुलता जा रहा निजी लालच
नई दिल्ली23जुलाई25भूकंप आने से पहले मिलेगा अलर्ट…!!