औरैया 31 दिसम्बर *आगामी नव वर्ष पर कोतवाली अजीतमल में की गई समीक्षा बैठक
रिपोर्ट – राम जी पोरवाल
कोतवाली अजीतमल में प्रभारी निरीक्षक रजनीश कुमार द्वारा आवश्यक बैठक बुलाई गई। जिसमें उपस्थित उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार ने बैठक में बताया कि क्षेत्रीय जनता को शांतिपूर्ण तरीके से नया वर्ष मनाने के लिए क्षेत्रीय जनता से की अपील। इसी क्रम में थाना अध्यक्ष शशि भूषण मिश्रा, सब इंसक्टर महेंद्र सिंह एल भदोरिया, चौकी इंचार्ज मुरादगंज प्रदीप अवस्थी,अनंतराम चौकी प्रभारी हरकेश , भरसान चौकी प्रभारी शशिधर त्रिपाठी आदि लोगो ने क्षेत्रीय जनता से अपील करते हुए कहा कि आप लोग शांतिपूर्ण तरीके से नया वर्ष मनाए एवं सभी चौकी इंचार्ज को निर्देश दिया कि आपके क्षेत्र में अप्रिय घटना ना घटे आप सभी लोग पूरी मुस्तैदी से कार्य करें। ठेका के आस पास और शराबियों पर विशेष नजर रखें। अजीतमल थाना अध्यक्ष शशि भूषण मिश्रा ने नव वर्ष पर डीजे पार्टी आदि पर रोक लगाने की बात कही। बैठक में क्षेत्र के काफी संभ्रांत लोग आए जिसमें व्यापार मंडल पदाधिकारी अनिल कुमार गुप्ता, पिंटू गुप्ता, राजीव जैन, श्यामू यादव प्रधान भदसान ,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अनिल अवस्थी, लल्ले दुबे, , दिनेश कुमार ,प्रमोद कुमार प्रधान बेरी कपरिया, प्रधान दलेलनगर नूरुद्दीन, बूटा सिंह, इरफान खान, मनोज राजपूत, अनुज तिवारी, बबलू शुक्ला मंडल उपाध्यक्ष किसान मोर्चा आदि नगर के व्यक्ति बैठक में मौजूद रहे।।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*