*सोशल वेलफेयर कमेटी द्वारा क्षेत्र में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान*
*फफूंद,औरैया।* प्रदेश की सामाजिक संस्था सोशल वेलफेयर कमेटी के द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सोमवार को कमेटी के औरैया जिलाध्यक्ष मो० शारिक के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने क्षेत्र के कई ग्रामों का दौरा किया। जिसमें ग्राम रौशनपुर, सिंघलामऊ, महाराजपुर, ऊंचा, में जाकर युवाओं को आगामी 20 फरवरी 2022 को होने वाले चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। मो० शारिक ने कहा कि जो युवा 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं उनका ये संवैधानिक अधिकार है कि वे अपने मत का प्रयोग करें। अपने मत का प्रयोग करके ही हम अपना जनप्रतिनिधि चुनकर राज्य/ केंद्र सरकार बनाते हैं। इसलिए हमें चाहिए कि हम मतदान अवश्य करें और लोगों को भी मतदान करने के लिये कहें। जिलाध्यक्ष ने ग्रामवासियों और युवाओं से अनुरोध करते हुए कहा कि इस बार हमें शत प्रतिशत मतदान करना और कराना है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मो० शारिक, कमेटी के महासचिव आसिफ अंसारी, इसरार खान, कनिष्क कुमार, सचिन कुमार, शाहनवाज़ मंसूरी ,शम्भू दयाल दोहरे, ब्रजेश दोहरे, नीतिन यादव, उमा देवी, नीरज कुमार, मोहन लाल, भोला दोहरे आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*