May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 30 सितम्बर *राष्ट्रीय पोषण माह के समापन पर राज्यसभा सांसद ने की धात्रियों की गोद भराई*

औरैया 30 सितम्बर *राष्ट्रीय पोषण माह के समापन पर राज्यसभा सांसद ने की धात्रियों की गोद भराई*

औरैया 30 सितम्बर *राष्ट्रीय पोषण माह के समापन पर राज्यसभा सांसद ने की धात्रियों की गोद भराई*

*माननीया राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने प्रशस्ति पत्र एवं साडियां की भेंट*

*औरैया 30 सितम्बर 2022-* महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 01 सितंबर से 30 सितंबर 2022 तक मनाए गये राष्ट्रीय पोषण माह के समापन पर शान्ति वाटिका में माननीय राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने दो गर्भवती धात्रियों की गोद भराई, दो बच्चों का अन्नप्राशन, 22 तारीख को स्वस्थ बालक-बालिका प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त बालक को प्रशस्ति पत्र एवं आंगनवाडी कार्य कार्यकत्रियों और हेल्पर महिलाओं को दो-दो साड़ी भेंट की।
माननीय सांसद गीता शाक्य ने उक्त अवसर पर अपने शब्दों में कहा कि यह कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत होना एक सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि महिला शब्द में तीन रूप सम्मिलित होते हैं , मां , हिम्मत और लज्जा। महिला होना एक गर्व की बात है, क्योंकि गर्भवती होने की शक्ति और मां होने का सुख भगवान द्वारा प्राप्त हुआ है। यह शक्ति ही हमें नारी शक्ति के रूप में प्रथम रखती है। उन्होंने कहा कि सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, महिला सुपरवाइजरों आदि को लेकर मैं हमेशा सदन में अपनी बातों में आप सभी के पक्ष की बातें रखती हूँ कि जिससे आप सभी को सम्मान के रूप में देखा जा सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद में 1789 आंगनबाड़ी केंद्र हैं और शासन के अनुसार राष्ट्रीय पोषण माह में 3000 महिलाओं की गोद भराई, 3103 बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस पोषण माह की गतिविधियों के द्वारा हमारे जनपद ने प्रदेश में सातवां स्थान पाया है और आधार सीडिंग में जनपद का 20 वां स्थान है। उन्होंने कार्यक्रम के द्वारा गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था में आयरन युक्त भोजन व फल आदि ग्रहण करने की बात कही। साथ ही जनपद की सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की तारीफ में कहा कि सच में सभी महिलाओं में एक शक्ति का रूप है जो कि पूरे दिन गांव-गांव, घर घर जाकर अपने दायित्वों का निर्वहन करती हैं। उक्त अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष चंद्रकान्ति, गणमान्य नागरिक व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।

About The Author